Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फ्लिपकार्ट करा रही महिलाओं को 80 प्रतिशत छूट पर ऑनलाइन शॉपिंग, 1 रुपए में स्मार्टफोन जीतने का मौका भी

Flipkart Womens Day Offer : कपड़े फुटवियर सहित हर सामान पर 40 से 80 प्रतिशत तक छूट

Flipkart Womens Day Offer : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऑनलाइन शांपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस दिन को खास बनाने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं.

फ्लिपकार्ट ने आज के दिन महिलाओं के लगभग हर सामानों पर विशेष छूट देने की घोषणा की है.
#For Every Her नाम से शुरू किए गए इस सेल में कंपनी ने 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक का स्पेशल डिस्काउंट महिलाओं को ऑफर कर रही है. बता दें कि छूट पर महिलाएं केवल 8 मार्च तक ही खरीदारी कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें – रूढ़ीवादी विचारों को ठेंगा दिखाते हुए नगा समाज की पहली महिला पायलट बनीं रोविनई पोमई
इन सामानों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
इस सेल में महिलाओं के कपड़े,फूटवियर, एक्सेसरीज, होम डेकोर, ब्यूटी, किचन एप्लियंस सहित कई कैटेगरी पर 40 से 80 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
वहीं पर्सनल केयर एप्लियंस, गैजेट, पावर बैंक और स्मार्टबैंड आदि पर 70 प्रतिशत ​तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
1 रुपए में मिल रहा स्मार्टफोन खरीदना का मौका
फ्लिपकार्ट महिलाओं के स्मार्टफोन खरीदने पर भी उन्हें लाभ दे रही है इस फ्लैश सेल में उपलब्ध होने वाले टॉप रेटेड स्मार्टफोन जैसे कि Redmi 5A और Honor 9 Lite भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – भारत के छोटे से गांव में एचआईवी को खत्म करने के लिए एक अनपढ़ महिला चला रही अभियान
इसके अलावा Guess & Win नाम से एक इन-एप प्रतियोगिता की भी शुरूआत की गई है जहां उपभोक्ताओं को भाग लेने के लिए एक सरल प्रश्न का उत्तर देना होगा जिसके सही जावाब पर मात्र 1 रुपए में Moto Z2 Force जीतने का मौका उन्हें मिल सकता है.
यही नहीं अगर महिलाएं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अपनी खरीदारी का भुगतान करती हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबेक भी दिया जाएगा.

The post फ्लिपकार्ट करा रही महिलाओं को 80 प्रतिशत छूट पर ऑनलाइन शॉपिंग, 1 रुपए में स्मार्टफोन जीतने का मौका भी appeared first on HumanJunction.

Share the post

फ्लिपकार्ट करा रही महिलाओं को 80 प्रतिशत छूट पर ऑनलाइन शॉपिंग, 1 रुपए में स्मार्टफोन जीतने का मौका भी

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×