Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फूलका ने 1984 केस मुफ्त लडऩे के लिए बार कौंसिल से मांगी इजाजत

पत्र में लिखा : वह 30 सालों से 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों का  लड़ रहे हैं केस

चंडीगड़, 

फूलका ने पत्र में लिखा कि वह पिछली 30 सालों से 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों का केस लड़ रहे हैं, इस लिए कौंसिल उनको वह केस बिना किसी पैसे से लडऩे की इजाजत दे। उन्होंने कहा कि क्यों जो यह केस एक नाजुक मोड़ पर हैं इस लिए वह इसको  बीच में नहीं छोड़ सकते।
    जितना समय बार कौंसिल फूलका को यह केस लडऩे की इजाजत नहीं देती तब तक वह कोर्ट कंपलैक्स में उपस्थित रह कर वकीलों की टीम का नेतृत्व करते रहेंगे। आज भी जगदीश टायटलर के साथ सम्बन्धित केस दौरान वह कडक़डुंमा कोर्ट में उपस्थित थे, जहां कि एडवोकेट प्रभसहाय कौर पीडि़त पक्ष की तरफ से वकील के तौर पर पेश हुई थी।
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता एच.एस. फूलका ने बार कौंसिल आफ इंडिया को एक पत्र लिख कर बताया कि क्यों जो वह पंजाब में विरोधी पक्ष के नेता चुने गए हैं जो कि कैबिनेट मंत्री के बराबर का पद है इस लिए उन्हों ने अपनी प्राईवेट वकालत छोड़ दी है।

Phoolka seeks permission to conduct 84 riots cases free of charges

Chandigarh,
AAP Leader and Leader of opposition H.S Phoolka has written to Bar Council of Delhi that he has been designated as Leader of Opposition in Punjab Assembly which has the status of Cabinet Minister and hence he has stopped his practise as an Advocate Completely.
However Phoolka has written to the Bar Council that he is handling the cases of 1984 Anti- Sikh Riots since past 30 years pro- bono and is closely associated with this cause.
Phoolka has sought permission of Bar Council to allow him continue appearing only in 1984 riots cases which he will do without charging any fee at all.
Till the Bar Council grants permission, Phoolka will be present in the Court during the hearing of 1984 cases and will guide the team of lawyers. Today also he was present in Kakardooma Court in Tytler’s Case while Ms Prabhsahay Kaur advocate appeared for victims.

Share the post

फूलका ने 1984 केस मुफ्त लडऩे के लिए बार कौंसिल से मांगी इजाजत

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×