Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव के बावजूद 4 दंत चिकित्सकों की मृत्यु NMO की आपातकाल बैठक

सांकेतीक तस्वीर
कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव के बावजूद 4 दंत चिकित्सकों की मृत्यु NMO की आपातकाल बैठक
3 जुलाई 2020 को एनएमओ उत्तर प्रदेश प्रभाग की आपातकालीन ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें डेंटल सर्जनो की कोरोना कारण मृत्यु पर चिंता व्यक्त की गई अभी तक अभी तक 4 दंत चिकित्सकों की मृत्यु हो चुकी है, कल ही मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज  के एक जूनियर रेजिडेंट डॉ अभिषेक की मृत्यु कोरोना के लक्षणों के कारण हुई जबकि उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव थी अभी हाल ही में गोंडा में भी एक महिला दंत चिकित्सक पॉजिटिव पाई गई ।इस संदर्भ में एनएमओ का यह कहना है कि सभी चिकित्सकों चाहे वह कोविड-19 में कार्य कर रहे हो या कोविड -19 में कार्य नहीं कर रहे हो सभी का 50 लाख रुपए का बीमा होना चाहिए होना चाहिए जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके साथ ही एनएमओ की यह भी मांग है 


कि  डेंटल काउंसिल आफ इंडिया  और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय देश  के सभी डेंटल कॉलेजों में एक आकस्मिक निरीक्षण कराये,जिससे यह पता चल सके कि कॉलेज भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं क्योंकि हम लोगों को बहुत सी शिकायतें मिली है कि प्राइवेट कॉलेजों में प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है और इमरजेंसी ट्रीटमेंट के साथ-साथ इलेक्टिव और रूटीन ट्रीटमेंट बिना प्रोटोकॉल फॉलो की किया जा रहा है।जो पूरी तरह गलत है साथ ही एनएमओ भारत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नीट एमडीएस की कटऑफ को कम करने की के कदम की निंदा करता है  जो प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के सीटों को भरने का एक जरिया है।


साथ ही एनएमओ सभी प्रदेश सरकारों से यह मांग करता है की बीडीएस एवं एमडीएस के एग्जाम को तत्काल प्रभाव से रोका जाए साथ ही प्राइवेट कॉलेजों को यह निर्देश दिया जाए कि वह केवल ट्यूशन फीस ही छात्रों से लें। साथ ही सोशल मीडिया में कुछ वीडियो एवं मींस के द्वारा दंत चिकित्सक समुदाय का उपहास उड़ाया जा रहा है जिससे पूरे दंत चिकित्सक समाज को मानसिक आघात पहुंच रहा है एनएमओ इस तरह के कृत्य की निंदा करती है।बैठक में  राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रकाश कुमार पांडेय, डॉ सौरभ उपाध्याय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,पश्चिमी उत्तर प्रदेश  संयोजक डॉ प्रांजल माहेश्वरी एवं डॉ अजय राणा,मध्यांचल के संयोजक डॉ ए पी सिंह एवं डॉ एचएस मेहंदी, डॉ राजकुमार चौबे अध्यक्ष गाजीपुर,शिवम शुक्ला लखनऊ क्षेत्र प्रभारी,लखनऊ अध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश, डॉ कुलदीप सिंह अध्यक्ष बिजनौर, डॉ रोहित केडिया अध्यक्ष सोनभद्र,अयोध्या अध्यक्ष डॉ कृतांत सिंह डॉ अरिबुज्जमा अध्यक्ष जौनपुर एवं मेरठ अध्यक्ष डॉक्टर रानू शर्मा उपस्थित थे।



This post first appeared on Social Diary, please read the originial post: here

Share the post

कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव के बावजूद 4 दंत चिकित्सकों की मृत्यु NMO की आपातकाल बैठक

×

Subscribe to Social Diary

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×