आंध्र प्रदेश सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स स्कीम्स (Ration Door Delivery Vehicles) | इस योजना के तहत जगन मोहन रेड्डी सरकार आंध्र प्रदेश के लोगों को घर तक राशन पहुंचाने का काम करेगी | मुख्यमंत्री ने कहाँ की यह योजना आंध्र प्रदेश के लोगों के जनहित में बड़ी योजना साबित होगी | इसलिए 21 जनवरी को इस योजना को हरी झंडी दिखाई | योजना के बारें में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े |
Related Articles
कैसे मिलेगा आपको घर बैठे राशन
आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री ने लोगों के घर तक राशन पहुंचाने के लिए योजना के शुरुआत की है इस योजना को चलने के लिए 539 करोड़ रुपये के 9,260 मोबाइल वाहन खरीदे है | जिससे लोगों तक आसानी से राशन पंहुचा जा सके | इस वाहन से चावल और अन्य जरुरी सामान को उनके घर तक पहुंचाया जायेगा | इस सामान पर लोगों को 60 फीसदी तक की सब्सिड़ी आंध्र प्रदेश सरकार देगी | सब्सिड़ी देने के लिए सरकार का कुल बजट 3 लाख ,48 हजार 600 रूपए रखा है | एक वाहन में लगभग 5 लाख 81 हजार रुपये की कीमत का सामान होगा | सीएम जगन मोहन रेड्डडी ने कहाँ की ये सामान लाभार्थी को 2 लाख 32 हजार 400 रुपये में मिल जाएगा | ये योजना सबसे पहले गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिले ने शुरू होगी |
The post मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स स्कीम [घर-घर राशन पहुंचाएगी] appeared first on Government Schemes India.