Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गिलहरी के बारे में जानकारी Information About Squirrel In Hindi

पेडों की टहनियों पर चलती हुई गिलहरी Squirrel तो आपने देखी ही होगी। यह नन्ही गिलहरी बहुत खूबसूरत और प्यारी लगती है। इस आर्टिकल गिलहरी के बारे में जानकारी Information About Squirrel In Hindi में इसी नन्ही गिलहरी के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। 


Information About Squirrel In Hindi


गिलहरी के बारे में जानकारी Information About Squirrel In Hindi

1. गिलहरी Squirrel का रंग हल्का भूरा, काला, लाल और कत्तई होता है। भारतीय गिलहरी पर काले रंग की धारिया होती है।

2. गिलहरी का निवास स्थान पेड़ होते है लेकिन कुछ प्रजाति की गिलहरियां जमीन पर भी रहती है जो पेड़ पर रहने वाली प्रजाति से लम्बाई और वजन में बहुत ज्यादा होती है।

3. गिलहरी अपने आगे के पैरो को हाथों की तरह इस्तेमाल करती है। भोजन भी आगे के पंजो में पकड़कर खाती है।

4. गिलहरी Squirrel मांसाहारी और शाकाहारी दोनों ही होती है।

5. एक गिलहरी का जीवनकाल 5 से 10 साल होता है।

6. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिससे गिलहरी के निवास स्थान में कमी आयी है। यह प्राणी विलुप्ति के कगार पर है।

7. गिलहरी की देखने की क्षमता मनुष्य से तेज होती है।

Essay On Squirrel In Hindi - Gilhari In Hindi

8. पूरी दुनिया में गिलहरी की 250 से ज्यादा प्रजाति पायी जाती है और भारत मे 2 प्रजाति पायी जाती है।

9. गिलहरी Squirrel पेड़ की एक डाली से दूसरी डाली पर छलांग लगा सकती है और कुछ प्रजाति तो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगा सकती है, इन गिलहरी को उड़न गिलहरी कहते है। उड़ने वाली गिलहरी रात को ही भोजन की तलाश में निकलती है।

10. गिलहरी की पूंछ उसकी लंबाई के बराबर होती है।

11. गिलहरी का मुख्य भोजन फल, अखरोट, बीज होता है।

12. गिलहरी के बच्चे जन्म के समय अंधे होते है लेकिन कुछ समय बाद सामान्य हो जाते है।

13. गिलहरी Squirrel के आगे के दांत चूहा की तरह लगातार बढ़ते है इसलिये गिलहरी खाने की चीजों को कुतर के खाती है।

14. गिलहरी के शरीर पर मुलायम बाल होते है। गिलहरी वर्ष में ज्यादा से ज्यादा दो बार प्रजनन करती है और इसके कितने भी बच्चे हो सकते है क्योंकि इनके बच्चो की संख्या इसकी प्रजाति पर निर्भर करती है।


Note:- गिलहरी के बारे में जानकारी Information About Squirrel In Hindi कैसी लगी और इस पोस्ट Essay On Squirrel In Hindi Or Gilhari In Hindi को शेयर करे। 



This post first appeared on Knowledge Dabba, please read the originial post: here

Share the post

गिलहरी के बारे में जानकारी Information About Squirrel In Hindi

×

Subscribe to Knowledge Dabba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×