Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चेहरे के तिल और मस्से हटाने के घरेलू ,आयुर्वेदिक उपचार/ moles and warts on face


 

त्वचा पर बेडौल और रुखी सतह का विकास होना, मस्सों के लक्षण होते हैं। मस्से अपने आप विकसित होकर अपने आप ही गायब हो जाते हैं, पर इनमे से कई मस्से अत्याधिक पीड़ादायक होते हैं। यह तेज़ी से फैलते हैं, और इनमे से कई मस्से बरसों तक बने रहते हैं जिनका इलाज कराना ज़रूरी होता है।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके चेहरे पर या त्वचा पर तिल या मस्से होते हैं। अगर यह तिल या मस्से आपके चेहरे पर हैं तो यह आपकी सुंदरता में दाग लगा सकते हैं। 

अनानास का जूस-

अननास के टुकड़े को तिल और मस्सों पर लगाए, उसके रस को तिल और मस्सों पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दे फिर उसे पानी से साफ कर लें। अनानास में साइट्रिक एसिड होता है जो तिल और मस्सों को गला देता है जिसके कारण कुछ दिन बाद तिल और मस्सों गायब हो जाते हैं।
* सिरके से भी तिल को हटाया जा सकता हैं। सबसे पहले आप अपनी त्वचा को अच्छे से गर्म पानी के साथ धो लें। और फिर रूई के साथ सिरके को अपने तिल पर लगाएं। लगाने के बाद 10 मिनट रखने के बाद गर्म पानी से अपना चेहरा धो दें ।

प्याज का रस-

प्याज को घिस कर उसका जूस निकाल लें। अब इस जूस को तिल और मस्सों पर लगा कर कुछ घण्टे के लिए ऐसे ही छोड़ दे, फिर पानी से इसे साफ कर लें। प्याज में मौजूद एसिड कुछ ही दिनों में तिल और मस्सों को शरीर से हटा देता है।

लहसुन का पेस्ट-

लहसुन को पीस कर उसका पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को तिल और मस्सों पर लगा कर उसे बांध कर रातभर के लिए छोड़ दे। लहसुन के पेस्ट से तिल और मस्सों पर पपड़ी बनेगी और उनका आकार छोटा होता जाएगा, तिल और मस्सें कुछ दिनों में गायब हो जाएगा। लहसुन का रोजाना इस्तेमाल करने से आपको बेहतर फायदा मिलेगा।

एलोवेरा जेल-

तिल और मस्सों पर एलोवेरा जेल लगाए और उसे ढक कर एक घंटे के लिए छोड़ दे, फिर उसे साफ कर लें। ऐसा दिन में दो बार करें। एलोवेरा तिल और मस्सों को धीरे धीरे हटाएगा, इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
* एक केले का छिलका लें,उसका एक छोटा सा पार्ट काट लें और उसे अपने तिल पर बांध लें या टेप की मदद से चिपका लें। पूरी रात भर ऐसे ही रहने दें । और इस विधि को तब तक दोहराते रहें जब तक की तिल हट न जाएं
* कुछ बूंद प्‍याज के रस में कुछ बूंद सेब के सिरके की मिक्‍स करें और तिल पर लगाएं। इसे रात भर ऐसे ही रहने दें और कुछ महीनों तक तिल गायब होने तक करें।

विटामिन E :

 रोजाना दिन में दो बार विटामिन E ऑयल में अदरक मिलाकर मस्से पर लगाएं। इससे 1-2 हफ्तों में ही आपके अनचाहें मस्से गायब हो जाएंगे। आप विटामिन E ऑयल स्टोर से ख़रीद सकते है।

विटामिन E : 

रोजाना दिन में दो बार विटामिन E ऑयल में अदरक मिलाकर मस्से पर लगाएं। इससे 1-2 हफ्तों में ही आपके अनचाहें मस्से गायब हो जाएंगे। आप विटामिन E ऑयल स्टोर से ख़रीद सकते है।

सूखे अंजीर का रस : 

दिन में 4 बार रोजाना इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बार ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसमें मौजूद क्षारीय एसिड से आपके मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा।

सूखी मेथी : 

रात को मेथी के दानों को पानी में भिगो कर रखें। सुबह नाश्ते से पहले इस पानी का सेवन करें। इससे आपके मस्से भी दूर हो जाएगे और आप हेल्दी भी रहेंगे।

अरंडी का तेल : 

अरेडी के तेल में हल्का सा बैंकिंग सोडा मिला कर पेस्ट बनाकर मस्से पर लगाएं। 2-3 हफ्तों तक इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके मस्से दूर हो जाएंगे।

प्याज़ : 

प्याज़ को छिल कर उसे छोटे टुकड़ो में काट ले और फिर उस प्याज के टुकड़े को मस्से पर रगड़े ऐसा करने से मस्सा धीरे धीरे दबने लगेगा और फिर मस्सा ख़त्म हो जायेगा ।
दिन में 4 बार रोजाना इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बार ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसमें मौजूद क्षारीय एसिड से आपके मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा।

सूखी मेथी : 

रात को मेथी के दानों को पानी में भिगो कर रखें। सुबह नाश्ते से पहले इस पानी का सेवन करें। इससे आपके मस्से भी दूर हो जाएगे और आप हेल्दी भी रहेंगे।

प्याज़ : 

प्याज़ को छिल कर उसे छोटे टुकड़ो में काट ले और फिर उस प्याज के टुकड़े को मस्से पर रगड़े ऐसा करने से मस्सा धीरे धीरे दबने लगेगा और फिर मस्सा ख़त्म हो जायेगा ।

धनिया -

धनिया की पत्‍ती का पेस्‍ट बना कर उसे अपने तिल पर लगाए। इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा पर यह आप के तिल को हमेशा के लिए हटा देगा| 
घर पर अरंडी के तेल से मालिश करने पर भी तिल को मिटाने में काफी मदद मिलती है। इससे तिल धीरे धीरे पर हमेशा के लिए गायब हो जाता है।
थोडा सा शहद और सन बीज के तेल को मिलाए और रोज 5 मिनट के लिए तिल पर लगा कर रगड़े। इससे ना सिर्फ त्‍वचा चमक उठेगी बल्कि तिल भी गायब हो जाएगा।
*पाईनेपल की चीर तिल पर रखें और उस पर बैंडडेज लगा लें। कुछ घंटे के बाद इसे निकाल लें। या फिर ½ कप अनानास का रस और 1/4 कप सेंधा नमक मिक्‍स कर के चेहरे को स्‍क्रब करें। इससे धीरे धीरे कर के तिल की त्‍वचा साफ हो जाएगी और तिल हल्‍का पड़ जाएगा।
* थोड़ा सा बेकिंग सोडा और कुछ बूंद केस्टर आईल मिक्‍स कर के तिल पर लगाएं। रात भर ऐसे ही रखें और रोजाना ऐसा ही करें जब तक कि तिल गायब ना हो जाए।
*तिल या मस्से से पीछा छुड़ाने के लिए आपको किसी पान वाले की दुकान से एक पान का पत्ता और थोड़ा सा चुना लेना होगा। जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया आप इसी अनुसार पान के पत्ते की नोक पर चूना लेकर अपने तिल या मस्से वाली जगह पर लगाएं। और इसे यब तक लगा रहने दें, जब तक चूना सूख न जाए। और सूखने के पश्चात इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अब आप पाएंगे कि आपके चेहरे और त्वचा से तिल या मस्सा पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
*कच्चे आलू का एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा।
*अदरक भी तिल को निकालने में मदद करता हैं । थोड़ा अदरक लें और उसे कुचल कर तिल वाली जगह पर लगा लें और किसी कपड़े के साथ बांध कर सो जाएं। रोज़ाना ऐसे करने से तिल गायब हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे की अदरक से चेहरे पर जलन भी हो सकती हैं इसे अधिक समय तक अपने चेहरे पर न लगा कर रखें कम से कम तीन घंटे तक ही लगाएं ।
*आप चाहें तो विटामिन सी की एक गोली को पीस कर आपने तिल वाले भाग पर लगा सकती हैं। इसे लगाने के बाद उस जगह को बैंडेज से ढॅक लें। बेहतर होगा कि यह काम आप रात में ही करें।
*मूली की एक पतली स्‍लाइस काट कर उसे तिल पर कुछ हफ्तों तक रखें। या फिर मूली घिस कर लगाएं। इसे दिन में 2-3 बार लगाएं।

अलसी का तेल-

दो तीन बून्द अलसी के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर उसका मिश्रण तैयार कर लें, फिर उसे तिल या मस्सों पर लगा लें। इस मिश्रण को एक घण्टा लगा रहने दे उसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। इस मिश्रण को दिन में दो बार इस्तेमाल करे। अलसी का तेल शरीर पर दाग धब्बों को ठीक करने में मदद करता है, ये तेल तिल और मस्सों के लिए भी वैसे ही काम करता है।



प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब  रुकावट की कारगर हर्बल औषधि  

किडनी फेल (गुर्दे खराब ) की   रामबाण   औषधि

सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि 

पित्ताषय की पथरी के रामबाण हर्बल उपचार 

-आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि



This post first appeared on Bimari Aur Nuskhe, please read the originial post: here

Share the post

चेहरे के तिल और मस्से हटाने के घरेलू ,आयुर्वेदिक उपचार/ moles and warts on face

×

Subscribe to Bimari Aur Nuskhe

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×