Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Locust Swarm in india 2020 : After MP, Rajasthan, Alert in Agra over locust invasion

Locust Swarm in india 2020 : टिड्डियों  का दल आगरा की ओर तेजी से बढ़ रहा है अभी तक रास्ते में जितनी भी उन्हें हरी सब्जियां की खेती और फसलों मिली है सबको को भारी नुकसान पहुंचाया है पिछले दिनों राजस्थान tiddi dal attack in rajasthan में इन्होंने बहुत बड़ा आतंक मचा कर सीधे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ चुकी है कृषि विभाग ने छिड़काव के लिए 205 ट्रैक्टरो की व्यवस्था की है जिससे वह अब आगरा के फसलों को बचा सकें अभी खेती में बाजरा, मूंग, फल, सब्जी, में  200 हज़ार हेक्टेयर खेती पर विभिन्न फसले हैं टिड्डियों का दल दौसा से आ रहा है दौसा से टिड्डी  दल बहुत तेजी से आगरा की ओर बढ़ रही है Locusts Attack Alert In Agra इससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है भारी दादा प्रतिज्ञा किसी खेत में आ गई तो चंद भर में यह सारी फसल को नष्ट कर देगी इसीलिए कृषि विभाग ने कीटनाशक छिड़काव के लिए 205 ट्रैक्टर  लाए हैं जिससे वह किसानों की खेती को और फसलों को बचा सकते हैं।



दल में 35 से 40 करोड़ टिड्डियाँ  होती है 


जिला कृषि अधिकारी डॉ राम प्रवेश वर्मा ने बताया कि चिड़ियों के दल में लगभग 30 से 40 करोड़ टिड्डियाँ होती  है यह हरी सब्जियों वाली फसलों को खा कर नष्ट कर देती हैं किसान को भी बचाव के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराएं और उन्हें जागरूक करना  चाहिए और उन्होंने यह भी बताया किसान को जागरुक करते हुए उनकी फसलों को बचाने के लिए हम ने भारी मात्रा में 205 ट्रैक्टरो को लाया है जिससे वह कीटनाशक छिड़काव कर सके और किसानों की फसलों को बचा सकें। tiddi dal attack in india

 किसान अपनी फसल को इस तरह बचा सकते हैं

1. धुआ  करने से फसलों पर  पर नहीं बैठते और आगे बढ़ जाती है ऐसे खेत में धुआ  करना जरूरी है।

 2. आपको बता दें कि तेज आवाज से डरती है और भागती है ऐसे में ड्रम लेकर खेतों में बजाना चाहिए।

 3. याद रखें या दिन में ही हरी पत्तियां खाती है शाम को 6:07 बजे के बाद यह पेड़ों में बैठ जाती हैं और सुबह 8:00 बजे से पहले आपको छिड़काव कर देना चाहिए जिससे आप अपने फसलों को बचा सकते हैं।


This post first appeared on Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Locust Swarm in india 2020 : After MP, Rajasthan, Alert in Agra over locust invasion

×

Subscribe to Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×