Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग एप्स – best breastfeeding apps in hindi

नवजात से लेकर कम से कम 6 महीने तक के शिशु को ब्रेस्ट फीड कराना बहुत जरूरी होता है. लेकिन यह हमेशा आसान नही होता है. महिलाओं में शिशु को जन्म देने के बाद कई तरह के हार्मोन परिवर्तन होते है जिनको जानना जरूरी होता है.

आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है शिशुओं को स्तनपान में मदद कराने के लिए मोबाइल एप्स जो शिशुओं को स्तनपान करा रही माताओं के लिए बेहतर हैं.

बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग एप्स – best breastfeeding apps in hindi

बेबी फीडिंग लॉग (baby feeding log)

आईफोन रेटिंग – 4.8 स्टार

  • वैसे तो यह एप फ्री है लेकिन इसमें काफी सारे फीचर पेड है.
  • इसमें फीडिंग का समय, ऑप्शन आदि होते है.
  • साथ ही आप इसमें फीडिंग के समय को रिकॉर्ड कर सकते है.
  • इसमें लाइट फीडिंग की ड्यूरेशन, साइड और डायपर बदलाव और नींद के बार में पता लगता है.

फीड बेबी (feed baby)

आईफोन रेटिंग – 4.6 स्टार

एंड्राइड रेटिंग – 4.5 स्टार

  • यह नवजातों के अभिभावकों को समय से फीड करान, डायपर चेंज, पंपिंग सेशन और नींद के बारे में बताते है.
  • इससे आपको पता रहता है कि आखिरी बार आपके शिशु ने कब दूध पीया या डायपर बदला गया.
  • साथ ही यह आपको जरूरी डेटा भी दिखाता है.
  • इस एप में कुछ चीजों के लिए पैसा खर्च करना पड़ सकता है.

ब्रेस्टफीडिंग बेबी ट्रैकर (breastfeeding – baby tracker)

एंड्राइड रेटिंग – 4.5 स्टार

  • इस एप को माँ के द्वारा दूसरी माताओं के लिए बनाया गया है.
  • इसमें रिकॉर्ड रखने के साथ साथ स्तनपान का समय आदि भी नोट किया जा सकता है.
  • इसके कुछ फीचर के लिए पैसा खर्च करना पड़ सकता है.

इट स्लीप सींपल बेबी ट्रैकिंग (eat sleep: simple baby tracking)

आईफोन रेटिंग – 4.3 स्टार

  • इस एप के कुछ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पैसा देना पड़ सकता है.
  • इसमें टाइमर, अलार्म और आप कुछ लिख भी सकती है.
  • यह इस्तेमाल करने में बहुत आसान है.
  • इसमें आप स्तनपान कराने, डायपर बदलने और सोने समेत शिशुओं की देखभाल से जुड़ी जानकारी डाल सकती हैं.

बेबी कनेक्ट (baby connect)

आईफोन रेटिंग – 4.9 स्टार

एंड्राइड रेटिंग – 4.7 स्टार

  • यह बेबी ट्रेकर एप आपको शिशु से जुड़ी जानकारी रिकॉर्ड करने और उसे स्नपान कराने के तरीके, समय आदि जानकारी को रिकॉर्ड रखती है.
  • इसमें आसानी से सारी जानकारी लिखी जा सकती है.
  • साथ ही यह आपको शिशु को समय अनुसार फीड कराने और पंपीग सेशन की जानकारी देती है.
  • इसके अलावा इस एप में काफी सारे फीचर है और इस एप के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. 

बेबी डेवलप्मेंट वीक बाय वीक (baby development week by week)

एंड्राइड रेटिंग – 4.3 स्टार

  • यह एप फ्री है इसमें स्तनपान से संबंधित जानकारियाँ दी जाती है.
  • इसमें शिशु के विकास से जुड़ी हर हफ्ते की जानकारी दी जाती है.
  • इसमें शिशु की आयु अनुसार मानसिक व शारीरिक जानकारी दी जाती है.

बेबी ब्रेस्टफीडिंग ट्रैकर (baby feeding tracker)

आईफोन रेटिंग – 4.3 स्टार

  • यह एप फ्री है लेकिन एप के अंदर काफी सारी चीज़ों के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है.
  • इसमें अपने शिशु के विकास को ट्रैक किया जा सकता है.
  • साथ ही शिशु की रोजाना की जरूरत आदि के ग्राफ दिए जाते है.
  • साथ ही इस एप में आप शिशु के खानपान आदि को रिकॉर्ड और केलकुलेट करने में मदद मिलती है.


This post first appeared on Daily Trends - Trending Hindi, please read the originial post: here

Share the post

बेस्ट ब्रेस्ट फीडिंग एप्स – best breastfeeding apps in hindi

×

Subscribe to Daily Trends - Trending Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×