Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्लॉग से पैसे कमाने के 8 तरीके

आप पैसा कमाना चाह रहे हैं जैसे हर कोई कमाना चाहता है और अंततः आपने ब्लॉग्गिंग जॉइन करने का सोच लिया है ।

अगर आप एक ऐसा ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सके या फिर अगर आपके पास पहले से ब्लॉग है और आप उससे पैसा कमाना चाहते हैं इस लेख में मैं ब्लॉग से पैसा कमाने के 8 तरीके बताने जा रहा हूं जिससे आप अच्छा इनकम कर सकते हैं

मैं पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं और मैंने कई सारे तरीके को अपनाया है जिससे अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाया हूं और उन्हीं तरीकों के बारे में आज इस लेख में आपको विस्तार में जानने को मिलेगा

बहुत सारे ब्लॉगर के मन में यह भी सवाल रहता है कि आखिर ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है पर यह पूरा निर्भर करता है कि आप ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए कौन सा तरीका अपनाते हैं।

ब्लॉगिंग से कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र का व्यक्ति पैसा कमा सकता है पर इससे पैसा कमाने में समय लगता है जैसे जैसे आप ब्लॉगिंग को सीखते हैं वैसे वैसे आप अपनी ग़लतियों को सुधारते हैं और नए-नए पैसा कमाने के तरीकों को अपने ब्लॉग पर अप्लाई करते हैं

ब्लॉगिंग में अच्छा खासा अनुभव होने के बाद कई ऐसे ब्लागर हैं जो प्रत्येक महीने 5 से 8000 डॉलर कमाते हैं पर वही कई ऐसे ब्लॉगर हैं नए ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग से महीने का खर्च भी नहीं चला पाते हैं तो यह बात साफ है कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में समय लगता है जैसे जैसे हम समय देते हैं जितना सीखते हैं उतनी ज्यादा कमाई कर पाते हैं ।

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं यह ब्लॉग के निस पर भी निर्भर करता है। ब्लॉग का निस जितना ज्यादा प्रॉफिटेबल होगा उतनी अच्छी कमाई अपने ब्लॉग से कर सकते हैं ।

कुछ niche ऐसे भी होते हैं जिन में ज्यादा पैसा होता है वहीं कुछ niche ऐसे भी हैं जिनमें कम पैसे होते हैं तो यानी कि ब्लॉग से पैसा कमाना आपके ब्लॉग के niche पर भी निर्भर करता है।

ब्लॉग से अच्छा पैसा कमाने के लिए आप अपने पसंद इंटरेस्ट का ही नीस चुने जो प्रॉफिटेबल हो और जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख सके और अच्छा पैसा बना सके।

उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है और कमाई किन बातों पर निर्भर करता है तो चलिए अब आपको बताते हैं ब्लॉग से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं

ब्लॉग से पैसे कमाने के 8 तरीके

वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी तरीके हो सकते है क्यूंकि हर इसान की अपनी सोच और समझ होती है | ब्लॉग्गिंग में जैसे जैसे समय बितता है वैसे वैसे नए पैसे कमाने के तरीके पता चलता है.

यहाँ पर मैं आपको ब्लॉग से पैसे कमाने का 8 तरीका बताने जा रहा हूँ जो आपके ब्लॉग के इनकम को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी.

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार से है.

एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Post)

यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग करने का तरीका है जिसका इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं।

बहुत सारे कंपनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एफिलिएट पोस्ट लिखना होता है | एफिलिएट पोस्ट का मतलब एक ऐसा content जिसमे एफिलिएट प्रोडक्ट के बारे में बताया गया हो यानि की जिस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को आप ज्वाइन करते  है उस कंपनी के किसी सामान के बारे में पोस्ट में बताना और साथ ही उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक को पोस्ट में ऐड करना होता है |

आप अपने ब्लॉग के niche से जुरे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करे और फिर आप उसके किसी प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए एफिलिएट पोस्ट लिखे और उसमे अपने एफिलिएट लिंक का उपयोग करे |

ऊपर बताये गए काम को करने से जब कभी आपका कोई ब्लॉग visitors उस लिंक पर क्लिक करके आपके द्वारा बताये गए प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसके बदले में एफिलिएट प्रोग्राम चलने वाली कंपनी उस सामान के कीमत का कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के रूप में deti है जिससे आपकी कमाई होती है.

Sponsored post

स्पोंसोरेड पोस्ट का मतलब प्रमोशनल पोस्ट होता है | स्पोंसोरेड पोस्ट एक तरह का लेख होता है जिसको पब्लिश करने के लिए ब्लॉगर और website ओनर को समान niche वाली कंपनी या brand पैसे देती है.

कंपनी या brand अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए अलग अलग ब्लॉग पर स्पोंसोरेड पोस्ट लिखवाती है. इस पोस्ट में ब्लॉगर को उस कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक भी देना होता है जिस पर विसिटर्स क्लिक कर कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जाने |

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक है तो ऐसे में आप कंपनी से ज्यादा पैसे मांग सकते है. कंपनी स्पोंसोरेड पोस्ट के लिए आपको अच्छा खासा पैसा दे देगी.

Paid blogging

अगर आप अच्छा कुलालिटी का ब्लॉग लिखते है अच्छा content लिखने में समर्थ है तो ऐसे में आप पेड ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमा सकते है.

बहुत सरे ऐसे ब्लॉग है जो पोस्ट लिखने के लिए पैसे देते है ऐसे में आप अपने niche के अनुसार ऐसे ब्लॉग को देखे जो पोस्ट लिखने के लिए पैसे deti है.

ऐसे ब्लॉग के ऑथर को आप मेल कर कन्फर्म हो सकते है की वो पेड ब्लॉग्गिंग स्वीकार करते है या नहीं और ये भी पूछे की ब्लॉग पोस्ट के लिए वो कितने पैसे देते है.

तो इस तरीके से आप पेड ब्लॉग्गिंग कर के भी आप अपने लिखने के स्किल्स से पैसे कमा सकते है.

Freelance work via blog – offer service as a freelance

आप एक ब्लॉगर है तो ऐसे में आपको किसी न किसी टॉपिक के बारे में आम लोगो से ज्यादा जानकारी होगी. आपको जिस फील्ड में ज्यादा जानकारी है उसके लिए आप अपने ब्लॉग पर एक सर्विस पेज ऐड कर सकते है जिसे में आप बता सकते है की मै ये काम इतने रूपए में करता हूँ |

यहाँ इस पर आप अपने काम को विस्तार में लिख कर बता सकते है की उतने पैसे में आप क्या क्या कर देंगे | इसके अलावा इस पेज पर आप अलग अलग पैकेज दे सकते है जिसका कीमत और खाशियत अलग हो |

मान लीजिये की आपको seo की जानकारी है तो आप अपने सर्विस पेज पर लिखे सकते है की मै SEO करता हु और उसके बारे में विस्तार में लिख सकते है और सर्विस का कीमत भी लिख सकते है.

पेज पर अपना ईमेल अकाउंट ज़रुर लिखे जिससे की आपके ब्लॉग visitors को अगर सर्विस लेने का मन हो तो वो आपको मेल कर संपर्क कर सके |

काफी सरे ब्लॉगर सर्विस ऑफर करके अपने ब्लॉग के मध्यम से फ्रीलांसिंग का काम ले रहे है और ऑनलाइन इनकम कर पा रहे है.

Creating online courses

अगर आप किसी भी फील्ड में अधिक जानकारी रखते है जैसे ब्लॉग्गिंग, प्रोग्रामिंग, हार्डवेयर, नेटवर्किंग, ऑनलाइन बिज़नेस, seo तो ऐसे में आप कोर्स बना कर उससे ऑनलाइन बेच सकते है.

ज्यादातर कोर्स वीडियो के रूप में होता है.

आप अपना खुद का कोर्स content बना कर उससे ऑनलाइन platform पर अपलोड करे  और कोर्स का कीमत सेट करे उसके बाद आप उससे लांच करे |

अब जब भी कोई विद्यार्थी उसको कोर्स को खरीदेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे जो आपकी कमाई होगी.

Sell own products

अगर आप का खुद का कोई प्रोडक्ट है जैसे की कोई वेब एप्लीकेशन या फिर मोबाइल एप्लीकेशन या कोई प्लगइन या कोई seo टूल्स तो ऐसे में आप उसके ऊपर एक ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है जिसमे आप उसके बारे में विस्तार में बता सकते है साथ ही अंत में खरीदने का लिंक दे सकते है जिससे की ब्लॉग visitors उस प्रोडक्ट या टूल्स को ख़रीद सके .

अगर आपके पास एक से अधिक प्रोडक्ट या टूल्स है जिससे आप बेच कर पैसा कमान चाहते है तो आप एक प्रोडक्ट का पेज बना सकते है जिसमे आप सभी प्रोडक्ट को दिखा सकते है और व्ही पर हर प्रोडक्ट का विशेषता और कीमत लिखे.

हर प्रोडक्ट के niche उसे खरीदने के लिए buy now का बटन ज़रूर ऐड करे जिसे ब्लॉग visitors आपके प्रोडक्ट को आसानी से ख़रीद सके.

तो इस तरीके से ब्लॉग की मदद से आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.

eBooks

इबुक पारंपरिक प्रिंट बुक का इलेक्ट्रॉनिक वर्ज़न होता है | इबुक का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक बुक है जो डिजिटल फॉर्म में होता है जिसे कंप्यूटर, smartphone और लैपटॉप पर पढ़ सकते है .

इबुक ज्यदातर पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में होता है . इबुक को आप अपने smartphone में डाउनलोड कर कभी भी कही भी पढ़ सकते है.

आप को जिस टॉपिक पे जायदा जानकारी है उस के बारे में आप खुद का इबुक बना सकते है और उससे बेच सकते है .

आप अपने इबुक को अपने ब्लॉग पर साइडबार में थंबनेल के साथ दिखा सकते है और साथ ही इस पर खरीदने का लिंक भी दे सकते है जिसे ब्लॉग visitors इससे खरीद सके.

इबुक को बेच कर भी आप अछा पैसा कमा सकते है.

आप अपने इबुक को और भी इबुक बेचने वाले platform पर डाल सकते है जैसे की shopify , fiverr और अमेज़न. यहाँ से भी आपकी इबुक की काफी बिक्री हो जाएगी जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी.

Advertising Network

अगर आप एक ब्लॉगर है तो एडवरटाइजिंग नेटवर्क के बारे में जरुर जानते होंगे और उपयोग भी करते होंगे.

जो नए ब्लॉगर है उनके लिए मैं यहाँ पर थोड़ा जानकारी एडवरटाइजिंग नेटवर्क के बारे में दे रहा हूँ

एडवरटाइजिंग नेटवर्क एक कंपनी होती है जो एडवरटाइजर और website को कनेक्ट कराती है.

ब्लॉगर को एडवरटाइजिंग नेटवर्क को ज्वाइन करना होता है ज्वाइन करने के बाद आपको एक ads का कोड मिलता है जिसे ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर ऐड करना होता है.

कोड को ब्लॉग पर ऐड करने के कुछ देर बाद से ब्लॉग पर प्रचार आने लगते है. जब भी कोई ब्लॉग विसिटर्स किसी प्रचार पर क्लिक करता है तो ऐसे में एडवरटाइजिंग नेटवर्क ब्लॉगर को पैसे deti है

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए बहुत साडी एडवरटाइजिंग नेटवर्क मौजूद है जिससे ब्लॉगर ज्वाइन कर अच्छा पैसा कमा सकते है.

बेस्ट एडवरटाइजिंग नेटवर्क्स

Adsense

Media.net

Infolinks

RevenueHits

BidVertiser

PropellerAds

BuySellAds

तो ये कुछ बढ़िया एडवरटाइजिंग नेटवर्क्स है जिसे ज्वाइन कर उनका प्रचार अपने ब्लॉग पर दिखा कर आप अच्छा ऑनलाइन इनकम कर सकते है.

तो ब्लोग्गेर्स उम्मीद है की आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके की जानकारी पसंद आई होगी . अगर आपको ये लेख अच्छी लगी तो इससे शेयर ज़रुर करे. लेख से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाब हो तो कमेंट जरुर करे.

The post ब्लॉग से पैसे कमाने के 8 तरीके appeared first on HindiBlog4U.



This post first appeared on Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi, please read the originial post: here

Share the post

ब्लॉग से पैसे कमाने के 8 तरीके

×

Subscribe to Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×