Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Cancelled Cheque Kya Hai Kaise Banate Hai

अक्सर जब KYC से जुड़ा काम होता है तो हमें कैंसिल चेक का नाम सुनने को मिल जाता है. क्या आप जानते है की कैंसिल चेक क्या है इसे कैसे बनाते है. बहुत सी लोगो को नहीं पता होता की कांसेल्लेड चेक क्या है पर आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे की कान्सेलेड चेक क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है. कैंसिल चेक की जरुरत क्यों होती है इसके बारे में भी जानेंगे.

कैंसिल चेक क्या है?

कोई भी चेक कांसेल्लेड चेक तब होता है जब उस पर दो क्रॉस लाइन कीचे होते है और उसके बिच कांसलेड शब्द लिखा होता है.

कैंसिल चेक एक प्रूफ होता है की जिसे ये पता चलता कि व्यक्ति का अकाउंट किसी पर्टिकुलर बैंक में है. कैंसिल चेक पर दो क्रॉस लाइन और कांसेल्लेड शब्द के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जाता है.

कैंसिल चेक कैसे बनाये?

किसी भी चेक को कैंसिल चेक बनाने के लिए आपको उस पर दो तिरछी लाइन किचने होते है और उसके बीच में कान्सेलेड शब्द लिखना होता है.

किसी भी चेक पर ऊपर बताए गए काम को करने के बाद वो कांसलेड चेक बन जाता है.


कैंसिल चेक कैसा होता है?

ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की कांसलेड चेक क्या है और कैसे बनाया जाता है. आप सोचा रहे होंगे की आखिर कैंसिल चेक कैसे होता है यानि कैसा दिकता है तो आप निचे दिए गए इमेज को देख कर समझ सकते है.

कैंसिल चेक का Use क्या है?

कांसेल्लेड चेक एक प्रूफ होता है(प्रूफ का काम करता है.) की आपका अकाउंट एक पर्टिकुलर बैंक में है.

  • किसी भी तरह का लोन (होम लोन,कार लोन) लेते समय आपको कांसेल्लेड चेक जमा करना होता है.
  • अगर आप कोई इन्शुरन्स पालिसी कराना चाहते है तो ऐसे में भी कांसलेड चेक जमा करना होता है.
  • डीमैट अकाउंट खुलवाते समय या फिर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए भी कांसलेड चेक की आवश्यक्ता होती है.

कैंसिल चेक से जुड़े FAQ और उसके जवाब.

Q. कांसेल्लेड चेक कैसे बनाये?

किसी भी चेक पर दो तिरछी लाइन खींच कर उसमें कांसलेड शब्द लिख कर.

Q. किसी को कांसेल्लेड चेक देने में रिस्क भी है क्या?

बिलकुल नहीं, इससे पैसे नहीं निकाले जा सके है.

Q. कांसेल्लेड चेक पर सिग्नेचर भी किया जाता है या करना चाहिए?

नहीं, उसपे सिग्न की जरुरत नहीं होती है.

Q. कौन से कलर का इंक पेन यूज़ करना चाहिए??

ब्लू या ब्लैक का इस्तेमाल कर सकते है.

Q. क्या सिर्फ क्रॉस लाइन खींचने से कांसलेड चेक बन सकता है.?

जी नहीं, आपको दोनों लाइन के बीच में कांसलेड शब्द को लिखना होगा.

Q. कांसेल्लेड चेक क्यों माँगा जाता है.

प्रूफ के लिए कि आपका अकाउंट है किसी पर्टिकुलर बैंक में

The post Cancelled Cheque Kya Hai Kaise Banate Hai appeared first on HindiBlog4U.



This post first appeared on Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Cancelled Cheque Kya Hai Kaise Banate Hai

×

Subscribe to Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×