Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Web Browser क्या होता हैं और यह कैसे काम करता है?

आज हम जानेंगे कि What Is Web Browser in hindi या Web Browser क्या होता हैं. और इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं

Internet Web Browser का Use Internet पर किसी वेबसाइट या URL को Open करने के लिए किया जाता हैं. इसी के जरिये हम Internet पर किसी भी चीज के Search कर पाते हैं. 

दोस्तों इस वेब सॉफ्टवेयर को Internet पर किसी वेबसाइट या Server से यूजर को जोड़ने के लिए बनाया गया है. इसके जरिये हम किसी भी वेबसाइट या Server के साथ जुड़ के Information व Data एकत्र कर सकते हैं. चलिए जानते हैं. की यहाँ होता क्या हैं? और यहाँ काम कैसे करता हैं।

Web Browser क्या होता हैं

Web Browser क्या होता हैं – Web Browser in Hindi

Internet Web Browser एक Application Software हैं जो की किसी Device या System में Internet को Use करने के लिए Install किया जाता हैं. जब  डिवाइस को Internet से जोड़ा जाता हैं. उससे बाद हम Web ब्राउज़र का Use कर पाते है. बिन Internet के हम Web Browser का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 

Web ब्राउज़र Internet पर मौजूद Websites और Web Pages को देखने या Access करने का काम करती हैं. ये Web Page के सारे Contents, जैसे Text, Images, और Videos को Translate करता हैं. ये सारे Contents को Server से डाउनलोड कर के हमारे डिवाइस के Screen पर Show करता हैं.

हमे सिर्फ Browser के Address Bar में उस Web Page का Url लिख के Search करना होता हैं. उसके बाद Browser उस Web Page को Device के Screen पर दिखा देता हैं.

दोस्तों Browser हमे WWW(World Wide Web) से जोड़ता हैं. जहा पर Website के सारे Contents कंप्यूटर की भाषा में होते है,  जिसे HTML भी कहा जाता हैं. Browser Computer की भाषा को Translate करता हैं.  जिससे की Internet User को Contents को पड़ने में आसानी हो सके.

Web ब्राउज़र बहुत Types के होते हैं. कुछ Web Browser सिर्फ Text को Translate कर पाता हैं. और कुछ ब्राउज़र Videos, Animation, और Images को भी Support करते हैं.  चलिए Browser की History इतिहास के बारे में जानते हैं.

वेब ब्राउज़र का इतिहास – History Of Web Browser In Hindi

दोस्तों Web Browser का आविष्कार तब हो गया था. Tim Berners-Lee ने 1990 में पहला Web Browser बनाया था. जिसका नाम World wide web रखा गया था.  धीरे धीरे उसके बाद बहुत सारे बड़े बड़े Browser बनाये गए जिसमे Bookmark, History, Audio-Video Support के Features डाले गए थे.

अभी के टाइम पर हमारे पास बहुत सरे Option उपलव्ध हैं जो की बहुत ही अच्छी Features और Services दे रही है, दोस्तों 1990 के टाइम पर Netscape Browser को पीछे करके Microsoft कंपनी का Web Browser जिसका नाम Internet Explorer बहुत आगे बड़ चूका था, जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया था .

अभी मार्किट में दोस्तों Web Browser में बहुत Competition है, जिनको लोग बहुत पसंद भी करते है, सभी Browser अपना Service बहतर करने में लगे हुए हैं. जिनमे से कुछ Popular Web Browser जैसे – Google Chrome, Mozilla FireFox, Safari, Opera आदि, दोस्तों इन सभी का काम Internet Surfing या Internet चलने का ही होता हैं.

Web Browser काम कैसे करता हैं – how web Browser Work In Hindi

How Web Browser Work In Hindi

दोस्तों Web Browser की मदद से हम Web Page को अपने Screen पे देख पाते हैं. ये Web Pages एक Web Protocol से बने होते हैं. दोस्तों Protocol का मतलब Rules होता हैं. किसी भी भाषा को लिखने या पड़ने के कुछ नियम होते हैं. ठीक उसी प्रकार Web Browser को हमारी बात समझने के लिए कुछ Rules या Web Protocol होते हैं. जिनको हम HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) कहा जाता हैं.

HTTP Web Server को बताता हैं की Web Page के Contents को Format और Transmit करना हैं. User के द्वारा दिए गए Command के अनुसार Web Server और Web Browser किसको क्या करना हैं.

दोस्तों HTTP की मदद से Website Clients और Website  Server को जोड़ा जाता हैं. जब User Web Browser के Address Bar में कोई एक Web Address लिखता है तब Web Browser उस Address को एक Http Command के रूप में Web Server को भेज देता हैं.

Request के अनुरूप Web Page को Web Server User के कंप्यूटर को भेज देता हैं. उसके बाद हमारा Web Browser उससे Translate कर के हमारे Screen पर Display करा देता हैं. जिससे की User आसानी से अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर उस Web Page को पड़ पता हैं.

कुछ मुख्य ब्राउजर – Top 7 Web Browsers In Hindi

Top Web Browsers In Hindi

आपने वेब ब्राउज़र के बारे में जान लिया है कि ब्राउज़र क्या है और यह कैसे काम करता है, इसलिए अब हम Top web browser के बारे में जानते हैं जो ज्यादातर इंटरनेट का उपयोग करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

1 google chrome – Google Chrome सबसे powerful ब्राउज़र है।  यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है।  यह ब्राउज़र Google द्वारा सितंबर 2008 में बनाया गया था, इस ब्राउज़र का उपयोग करना बहुत आसान है और इसका यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है।

2 Mozilla Firefox – आपको इस ब्राउज़र के बारे में भी पता होना चाहिए, यह ब्राउज़र मोज़िला फाउंडेशन द्वारा सितंबर 2002 में बनाया गया था, यह ब्राउज़र भी Top ब्राउज़र में से एक है, इस ब्राउज़र का उपयोग अधिकांश कंप्यूटरों पर किया जाता है।

3 Safari – आपने apple कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा. जो शुरू से ही काफी लोकप्रिय है, Safari ब्राउजर को Apple कंपनी ने 7 जनवरी 2003 में बनाया था. एप्पल कंपनी के जितने भी मोबाइल है उन सभी मोबाइल में हमारे नाम का ब्राउज़र देखने को मिल जाएगा. iPhone मे ब्राउज़र का इस्तेमाल ज्यादा होता है

4 Internet explorer  – यह ब्राउज़र आपको By Default कंप्यूटर में देखने को मिलेगा, ब्राउज़र Microsoft कंपनी द्वारा बनाया गया है।  उन्होंने 16 अगस्त, 1995 को इंटरनेट एक्सप्लोरर का निर्माण  किया। कई लोग इस ब्राउज़र का उपयोग करते हैं। बहुत सारे ऐसी और भी एप्लीकेशन है जो कि Microsoft द्वारा बनाए गए हैं जैसे excel, PowerPoint, Ms word इत्यादि.

5 microsoft edge – यह इंटरनेट एक्सप्लोरर का Latest Upgrade Version है जिसे 2015 में Microsoft कंपनी ने लांच किया  क्योंकि पुराने ब्राउज़र में कुछ कमियां थीं जिन्हें उन्होंने दूर किया उसके बाद उन्होंने इस ब्राउज़र का निर्माण किया ताकि लोगों को ब्राउज़र की मदद से किसी भी web page को एक्सेस करने में कोई परेशानी ना आए।

6 Opera Mini और Opera browser – opera ब्राउज़र में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो हमें किसी अन्य ब्राउज़र में नहीं मिलते। अगर आपको एक ब्लॉक वेबसाइट खोलनी है, तो आप उसमें Extensions के जरिए block वेबसाइट खोल सकते हैं। Opera Software   कंपनी ने 10 अप्रैल 1995 को Opera Browser बनाया और फिर 16 जून 2016 को Opera Mini लॉन्च किया।

7 UC Browser – UC Web कंपनी ने UC Browser अप्रैल 2004 में बनाया था लेकिन वर्तमान में अलीबाबा ग्रुप नाम की कंपनी ने UC Browser को खरीद लिया है।  यह एक Chinese कंपनी है।  इसे China का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर एप्लीकेशन माना जाता है।  शुरुआत में यह बहुत लोकप्रिय हुआ करता था, लेकिन भारत में 59 Applications के साथ-साथ UC Browser को भी 59 Chinese application के साथ भारत में Bann कर दिया गया है क्योंकि यह एक Chinese application है।

Features of Web Browser in Hindi

Features Of Web Browser In Hindi

1.Home button

जब भी आप किसी भी ब्राउज़र को खोलते हो तो आपके सामने सबसे ऊपर एक होम का आइकन होता है जिस पर क्लिक करके आप वापस ब्राउज़र के होम पेज पर जा सकते हैं

2.Web address Bar

आपको सबसे ऊपर एक Adress Bar का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जहां पर आप वेबसाइट को type करके उसको access कर सकते हैं

3.Bookmarks

किसी वेबपेज को सेव करने के लिए बुकमार्क एक ऐसा जरिया है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी page को अपने ब्राउज़र में save कर पाएंगे. अगर गलती से आप उस पेज को भूल जाते हैं तो आप दोबारा से बुकमार्क मैं जाकर उस पेज को ओपन कर सकते हैं.

4.Refresh button

आप इस बटन की मदद से  किसी भी Web Page को दोबारा से Refresh यानी reload कर सकते हैं 

5.Back button

आप इस बटन की सहायता से Back पेज पर जा सकते हैं अगर आपसे गलती से कोई और पेज ओपन हो गया है और आप चाहते हैं कि दोबारा से उस पेज पर जाएं हैं तो आप उस पेज पर वापस जाने के लिए back बटन का उपयोग कर सकते हैं

6.History

यह एक ऐसा फ्यूचर है जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आप अपने कौन-कौन सी वेब पेज को ओपन किया है यह ऑप्शन आपको सदैव ब्राउज़र में मिलता है

वेब ब्राउज़र के फ़ायदे – Benefits Of Web Browser In Hindi 

  • वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं आपको सिर्फ वेब ब्राउजर में जाकर उस चीज के बारे में लिखना है जैसे ही आप उस चीज के बारे में लिखोगे तो आपके सामने उस चीज से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएगी.
  • ब्राउज़र को आप मीडिया के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको कोई मूवी देखनी है या फिर कोई सॉन्ग सुना है तो आप यह सब काम  ब्राउज़र की मदद से कर पाएंगे.
  • वेब ब्राउज़र से आप किसी भी तरह की फाइल डाउनलोड कर सकते हैं जैसे Image, Audio, Video ,Pdf इत्यादि.
  • वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके आप किसी भी इंसान से कम्युनिकेट कर सकते हैं आप उनसे बातें कर सकते हैं बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आपको लोगों से communicate करने की सर्विस प्रोवाइड करते हैं जैसे फेसबुक , टि्वटर , लिंकडइन इत्यादि.
  • बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको ऑनलाइन Shopping WebSite से घर बैठे शॉपिंग करना अच्छा लगता है आप वेब ब्राउजर की हेल्प से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

Conclusion

तो दोस्तों Web Browser क्या होता हैं और ये काम कैसे करता हैं इसकी पूरी जानकारी आपको मैंने इस आर्टिकल में दे दि हैं. अगर आप के मन में अभी भी कोई सबाल आ रहा हैं तो आप नीच कमेन्ट Box में कमेन्ट कर के जरुर बताये.



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

Web Browser क्या होता हैं और यह कैसे काम करता है?

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×