Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Photoshop के Top Free Alternatives PC के लिए

top 5 best free photoshop alternatives

जैसा कि हम सब जानते ही हैं की Photoshop कुछ विशेष photo editors मे से एक है जिसका इस्तेमाल न सिर्फ personal बल्कि professional कार्यों के लिए भी किया जाता है।

परंतु Photoshop चलाने के लिए कई सारी ऐसी skills चाहिए जो सब लोगो के पास नहीं होती है। साथ ही मे यह software size मे बड़े होने के साथ ज्यादा memory की भी आवश्यकता मांगता है, जिसके कारण सभी इसका उपयोग नहीं कर पाते।

आज इस post मे हम जानेंगे कुछ ऐसे top 5 best free photoshop alternatives के बारे मे जो आपको इससे मिलते जुलते कई सारे features प्रदान करते हैं।

Easy To Use top 5 best free photoshop alternatives

top 5 best free photoshop alternatives

1. Remove.bg

यह कोई software नहीं बल्कि एक online website है।

आप मे से कई लोग Photoshop का इस्तेमाल इसलिए करना चाहते हैं क्यूंकी उसकी मदद से हम किसी भी photo का background हटा सकते हैं और उसके बदले अपना मनपसंद background लगा सकते हैं। ऐसा करने के लिए हमे Photoshop मे तरह तरह के tools का इस्तेमाल करना पड़ता है और उसमे हमारा काफी समय लग जाता है।

Remove.bg की मदद से आप अपने किसी भी photo का background चंद seconds मे बदल सकते हैं वह भी बिना किसी मेहनत के।

सबसे पहले आपको अपने Google Chrome या किसी अन्य browser की मदद से https://remove.bg खोलना होगा।

इसके बाद आपको अपनी वह तस्वीर upload करनी होगी जिसका आप background remove करना चाहते हैं।

इसके बाद यह site अपने आप आपकी photo को process करके removed background वाली photo download करने का option दे देगी।

इसके लिए आपको अपने computer मे किसी भी प्रकार का कोई भी software install करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपको ज़रूरत होगी तो बस एक active Internet connection की।

2. GIMP

GIMP का full form है “GNU Image Manipulation Program” और यह एक free software है जिसे Internet से बड़ी आसानी से download किया जा सकता है।

यह Windows के साथ साथ Linux और Mac जैसे operating system के लिए भी उपलब्ध है।

इसका interface Photoshop से बेहद अलग है। परंतु इसको इस तरह से design किया गया है ताकि Photoshop इस्तेमाल करने वाले users इस पर आसानी से shift हो कर इसका इस्तेमाल कर सकें।

इस software मे उन हर तरह के tools उपलब्ध हैं जो आपको किसी भी Photo को इस्तेमाल करने के लिए चाहिए होते हैं।

GIMP की यह भी खासियत है कि इसकी मदद से आप किसी भी तरह के Picture या किसी भी format की picture को edit कर सकते हैं। इसमे दिये गए inbuilt shapes और texts की मदद से आप अपना खुद का Infographics भी design कर सकते हैं।

3. Pixlr

Pixlr भी एक free online software है जिसकी मदद से हम अपनी photos को बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं।

इसमे हमे 600 से भी ज्यादा effects, overlays और borders मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम अपनी pictures को नया रूप दे सकते हैं।

यह Basic Photo Editor है जिसका इस्तेमाल कुछ limited editing के लिए किया जा सकता है।

यदि आप पहले Photoshop इस्तेमाल कर चुके हैं तो इसे इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद आसान होगा। इसका interface भी बेहद सरल है जिसकी मदद से इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है।

अगर आप इसे web app के रूप मे न इस्तेमाल करके software के रूप मे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे Android या iOS device मे भी download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Sumopaint

Sumopaint भी एक web application है जिसे किसी भी windows या OS मे Internet की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है।

यदि आप सोच रहे हैं की web application होने के कारण इसमे वो सारे tools नहीं होंगे जो एक आम desktop software मे होते हैं तो आप बिलकुल गलत हैं।

कई लोगों को online editors मे यह शिकायत रहती है की वह बहुत धीमे चलते हैं या फिर बहुत धीमे load होते हैं। परंतु Sumopaint बहुत ही light weight है और यह बहुत आसानी से खुल जाता है।

इसमे हमे कई अलग brushes इस्तेमाल करने के साथ साथ shapes, text, cloning इत्यादि features भी मिल जाते हैं। इसके लिए एक i-pad app भी उपलब्ध है परंतु वह paid version मे उपलब्ध है।

हालांकि इसका free version भी इस्तेमाल करने मे बेहद उपयोगी साबित होता है। इसकी मदद से आप अपनी progress ऑनलाइन भी save कर सकते हैं और फिर बाद मे अपनी pictures को वहीं से re-edit भी कर सकते हैं।

इसके कई tools के काम करने का तरीका Photoshop के tools से अलग है जो इसे Photoshop users के लिए इस्तेमाल करना मुश्किल बना देता है।

5. InPixio

यह software user से skills set की demand नहीं करता है बल्कि users को one click मे editing करने के features देता है।

इसका उदेश्य उन users को photos edit करने मे मदद करना है जो अभी beginner हैं और जिन्हे अभी Photoshop जीतने heavy Software का इस्तेमाल करना अभी नहीं आता है। इसकी मदद से user अपनी photos मे filter और frames भी लगा सकते हैं।

यह इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल free है और इसे Internet से आसानी से download किया जा सकता है। इसकी limitation यह है की free version मे आपको इसके advance tools इस्तेमाल करने का option नहीं मिलता है। आप advanced tool का इस्तेमाल सिर्फ इसके paid version मे कर सकते हैं।

इसको इस्तेमाल करना और समझना बेहद आसान है और Photoshop की तरह इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको high-end PC की आवश्यकता नहीं पड़ती है। साथ ही मे यह बेहद light weight होने के कारण अच्छी speed से चलने मे समर्थ है।

Top 5 Best paid Photoshop Alternatives

6. Affinity Photo ($49)

यह software Mac, Windows और iPad तीनों के लिए उपलब्ध है।

यह Photoshop के साथ-साथ अन्य कई file formats को भी support करता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल users अपने किसी भी प्रकार के projects मे कर सकते हैं।

यह Photoshop के मुक़ाबले मे काफी सस्ता भी है। इसे इस्तेमाल करने वाले users इसे कुछ best editing software मे से एक मानते हैं, अगर Photoshop से समानताओं की बात करें तो इससे अच्छा कोई भी software अभी market मे उपलब्ध नहीं है जिसे आप Photoshop के alternative की तरह इस्तेमाल कर सकें।

Affinity Photo को इस प्रकार से design किया गया है कि इसे बड़े-बड़े designers बिना किसी मुश्किल के न सिर्फ इस्तेमाल कर सके बल्कि उन्हे एक ही जगह पर सारे features मिल जाएँ। ऐसा करने से user को इसके साथ किसी अन्य software का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है।

कई बार बहुत सारे software उन पर काम करते समय crash कर जाते हैं और heavy load नहीं झेल पाते हैं।

परंतु Affinity Photo न सिर्फ crash की शिकायत नहीं देता बल्कि काफी high speed पर चलता है।

आप काम करते समय अगर किसी प्रकार की गलती भी करते हैं तो आप उसे “Undo” option की मदद से अनेकों बार ठीक कर सकते हैं। यह quad core technology पर ज्यादा प्रभावशाली तरीके से काम करता है।

7. Sketch ($99)

यह एक popular photo editor है परंतु यह सिर्फ Mac OS के लिए उपलब्ध है।

इसका मतलब यह है कि इसको Windows user नहीं इस्तेमाल कर सकते।

इस software ने खास तौर पर web designers का काफी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

इसकी मदद से हम multi-resolution वाली images और arts बना सकते हैं।

यह software भी अनेकों प्रकार के कई सारे file formats support करता है जिसकी मदद से user को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है।

अगर आप infographics बनाना चाहते हैं या फिर web banner या banner ads इत्यादि तो यह software आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इसका user interface बेहद सरल है और किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए इस पर काम करना बेहद आसान है।

इसमे आपको Adobe Photoshop और Adobe Illustrator से मिलते जुलते कई सारे features मिल जाते हैं जिसके कारण यह Photoshop के एक बेहतरीन alternative के रूप मे सामने आता है।

वैसे तो इस software मे आपको लगभग सारे features मिल जाते हैं परंतु अगर आप इसकी functionality बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Sketch Community से इससे जुड़ी अनेकों plugins download कर सकते हैं।

यह software आपको अनेकों प्रकार के shapes, texts इत्यादि के साथ अनेकों gradients भी provide करता है।

8. AfterShot Pro ($80)

इस software को बनाने वाली company ने इसके working speed पर advanced features से ज्यादा ध्यान दिया है।

और ऐसा हो भी क्यूँ न, हर user को पसंद है की वह अपना काम बिना किसी रुकावट के लगातार कर सके।

इसकी कीमत मात्र $80 है और इसके साथ आपको perpetual license मिलता है जिसकी मदद से आप इसका इस्तेमाल लगातार कर सकते हैं बिना दोबारा fees pay किए हुए।

इसका अगला focus इसके watermarking system पर है। कई बार users अपनी pictures पर watermark लगाते हैं ताकि उसका कोई और गलत इस्तेमाल न कर सके या फिर आपकी अनुमति के बिना न इस्तेमाल कर सके।

इन watermarks को लगाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं परंतु Coral Aftershot मे लगाए गए watermarks आपकी image की quality को maintain रखते हैं और साथ ही मे आपके pictures को professional look भी देते हैं।

Exposure, white balance, saturation और contrast से संबन्धित सारी settings आपको इस software मे मिल जाती हैं।

इसके साथ ही आप अपने images का color balance भी control कर सकते हैं।

यदि आप किसी company के लिए काम करते हैं जहां एक से ज्यादा लोग edits करते हैं, उनके लिए यह software और भी ज्यादा उपयोगी है क्यूंकी इसमे उन्हे pictures को import एवं export करने का भी option मिल जाता है।

9. ACDSee Photo Studio Ultimate ($80)

यह एक all-in-one photo editing software है जिसका interface एवं काम करने का तरीका बेहद simple है।

इसे आप अपनी सुविधा अनुसार monthly fees के साथ या फिर permanent भी buy कर सकते हैं।

इसमे facial recognition का भी feature मिल जाता है जिसकी मदद से आपकी photos और pictures यह software खुद ब खुद organized रखता है।

यदि आपके photos मे इसे face नज़र आता है तो आपकी वह photos यह अपने आप index कर लेता है। इसके black and white मे contrast को बढ़ाया एवं घटाया जा सकता है साथ ही मे इसकी brightness को अभी adjust किया जा सकता है।

इसमे आपको masks create एवं copy paste करने का भी option मिल जाता है। इसकी मदद से हम एक से जादा layers create करके उस पर masking कर सकते हैं। यह feature भी इसे Photoshop के best alternative के रूप मे सामने ले कर आता है।

10. Movavi Photo Editor ($50)

यह software बाकी software से सस्ता होने के साथ साथ unique भी है। इसकी मदद से हम अपनी photos मे से unwanted objects को delete कर सकते हैं। यह एक बेहद कमाल का feature है।

अक्सर हमारी pictures मे कई सारी ऐसी unwanted चीज़ें आ जाती हैं जो हम नहीं चाहते हैं की लोग देखें। ऐसे मे हम उन चीजों को इस feature की मदद से remove कर सकते हैं।

इसकी मदद से आप अपने image की quality को भी enhance कर सकते हैं। अगर आपके पास high-end camera नहीं है जो contrast और brightness को automatically control कर सके तो आप इस software के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते हैं।

इसमे आपको retouching का भी option मिलता जो की portrait photos के लिए लाभदायक होता है।

इसकी मदद से अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार के दाने, दाग या चोट का निशान है तो आप उसे हटा सकते हैं। साथ ही मे इस software मे आपको effects और texts का option भी मिलता है जो आपके images को नया look देने मे मददगार है।

Summary

आज इस post मे हमने free और paid दोनों तरह के कुछ photo editors की बात करी जो top 5 best free photoshop alternatives की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन software की मदद से हम कुछ ही पल मे अपनी images को edit भी कर सकते हैं और pre-built shapes और texts की मदद से अपने खुद के infographics भी बना सकते हैं।

यदि आपको किसी भी software को ले कर कोई भी प्रश्न पूछना है तो इसके लिए आप नीचे दिये गए comment box का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इस अवश्य share करें।

Read More :

  • 9 Best Google Chrome Extensions Bloggers के लिए
  • Images Optimize कैसे करें? (Unlimited SEO Guide in Hindi)
  • GIF क्या है? GIF Banane Wala Apps – 2021
  • Google Adsense Account Approved कैसे करें 7 दिनों में
  • youtube subscribers कैसे बढ़ाये.? – Subscribe बढ़ाने के 6 Secret तरीके
  • Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं (5 धाकड़ तरीके)
  • इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? (आसान टिप्स)
  • Google AdMob क्या है AdMob से पैसे कैसे कमाए.?


This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

Photoshop के Top Free Alternatives PC के लिए

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×