Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Images Optimize कैसे करें? (Unlimited SEO Guide in Hindi)

wordpress image optimizer Plugin : किसी भी site की speed बहुत जरूरी होती है website को rank करवाने में। अगर आप एक blogger हैं तो आपको ये बात पता होगी की page speed आपकी होस्टिंग, themes, plugins और images पे सबसे ज्यादा निर्भर करती है। Images किसी site की loading speed पे बहुत असर करता है। इससे आपकी ranking और SEO पर भी फर्क पड़ता है।

Image optimizer ऐसी WordPress plugins हैं जो आपके images को compress करने की सुविधा देती हैं। यह WordPress plugins आपकी पूरी साइट को optimize करते हैं और फिर सारी heavy images को कम size का कर देते हैं जिससे आपकी site speed अच्छी हो जाती है। आज हम आपके लिए सबसे best free image compression WordPress plugins लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगी।

wordpress image optimizer (Compression) plugin क्यूँ जरूरी है?

Website की loading speed एक बहुत जरूरी SEO और ranking factor है। अगर बात करें images की, तो images आपकी पूरी site पे सबसे ज्यादा भार डालती है। जिसके कारण आपकी पूरी site की स्पीड कम हो जाती है और यह आपकी ranking पर भी बहुत असर करता है।

Loading speed को बढ़ाने के लिए आपको अपनी website की images को compress करना होगा। इसका मतलब है कि अगर आपकी इमेज का size 100 kb है तो अब उसे reduce कर के 20 kb कर दें। कम size कि वजह से image जल्दी load होंगी और website कि loading speed बढ़ जाएगी। इसके लिए हमें Image compression plugins का इस्तेमाल करते हैं।

wordpress image optimizer plugin

wordpress image optimizer 7 Best Plugins in hindi

1. Smush Image Compression and Optimization

यह plugin WPMU Dev द्वारा develop कि गयी है। यह WordPress कि सबसे बेस्ट plugins में से एक है। यह plugin आपकी पूरी site को optimize कर के आपकी heavy images के size को reduce कर देगा। और आगे अगर कभी आप कोई post डालेंगे तो यह plugin automatically आपकी images का size कम कर देगी। यह plugin free और premium दोनों versions में उपलब्ध है। यह पूरे WordPress की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली plugins में से एक है। इस plugin को आप WordPress के plugin store से free में activate कर सकते हैं।

WP Smush के benefits
  • यह plugin आपकी website पर कोई load नही डालती है।
  • बिना images की quality को कम करे, यह plugin आपकी images का size कम कर देती हैं।
  • आपकी पहले की सारी images को खुद ही compress कर देती है।
  • आप अपनी library से selected images का size अलग से reduce कर सकते हैं।
  • यह JPEG, GIF, और PNG images files support करता है।

2. Optimus – WordPress Image Optimizer

Optimus Image Compress भी उन wordpress image optimizer plugin में से एक है जो सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल में लायी जाती है। इस्स plugin की मदद से भी आप कम size की best quality images बना सकते हैं। यह plugin free और premium दोनों version में उपलब्ध है। इसका free version आपको size limit देता है, मतलब कि ज्यादा से ज्यादा 100 kb तक की images को ही reduce करता है। इसका premium version बहुत से modern blogger use कर रहे हैं।

Optimus Image Compress के benefits
  • यह plugin बिना image quality गिराए image का size reduce करता है।
  • इसके bulk feature से आप अपनी पुरानी uploaded images का size reduce कर सकते हैं।
  • यह JPG, PNG format को support करता है।
  • आप इस plugin कि मदद से unlimited images को compress कर सकते हैं।
  • यह आपको 100 kb कि size limit देती है free version में।

3. EWWW Image Optimizer

EWWW image plugin भी बहुत popular plugins में से एक है। इसकी खास बात यह है कि इसका free version आपको सारी सुविधाएं देता है जो आपको एक premium द्वारा मिलती हैं। यह plugin free और premium दोनों के लिए उपलब्ध है। अगर आप अपनी website में बहुत सारी images upload करते हो तो आप इसका premium version खरीद सकते हैं।

EWWW Image Optimizer के benefits
  • यह plugin आपकी uploaded images को automatically compress कर देता है।
  • आपकी library की सारी पुरानी images को खुद ही कम size में convert कर देता है।
  • इसके साथ ही यह plugin Cloudflare और MaxCDN भी support करता है।
  • ये सारे JPG, PNG,और GIF format support करता है।
  • आप इसकी मदद से already reduced images को skip कर सकते हैं।

4. TinyPNG Compress JPEG & PNG images

TinyPNG भी सबसे ज्यादा popular plugins में से एक है। यह 60,000 से ज्यादा लोग द्वारा पसंद की गयी है। यह plugin भी आपको free सुविधा देता है। इसके साथ ही इस plugin में कोई size limit नहीं है। जिसका मतलब आप इसकी मदद से unlimited images compress कर सकते हो।

TinyPNG के benefits
  • यह plugin automatically नयी uploaded images का size reduce कर देता है।
  • इसकी मदद से आप किसी भी एक image को एक click में compress कर सकते हो।
  • इसके bulk option से आप अपनी media library से images ओपतीमिजे कर सकते हैं।
  • maximum width और height को डाल कर आप original images resize कर सकते हैं।

5. ShortPixel Image Optimizer

ShortPixel Image Optimizer एक बहुत ही light weight plugin है जो background process में काम करती है। इसका मतलब है कि इस WordPress plugin का आपकी website कि page speed पे कोई असर नहीं पढ़ेगा। इसके इस्तेमाल के लिए API key होना बहुत जरूरी है। यह plugin free और premium दोनों में उपलब्ध है। इसके free अकाउंट में आपको 100 images per month compress करने की अनुमति मिलती है। इस limit को बढ़ाने के लिए आपको अपने account को premium में upgrade करना होगा।

ShortPixel Image Optimizer के benefits
  • यह plugin आपकी पुरानी सारी images को खुद ही compress कर देता है।
  • इसके साथ ही यह plugin PDF documents को भी कोम्प्रेस्स कर सकती है।
  • इस plugin का free account आपको 100 images per month compress करने की सुविधा देता है।
  • इस plugin की मदद से आप thumbnails और featured images को भी आप optimize कर सकते हो।
  • यह plugin आपको original images को restore करने की सुविधा भी देता है।
  • जो file optimize हो चुकी हैं, उन files को आप skip कर सकते हो।

6. Imagify – WebP & Image Compression and Optimization

WP Media द्वारा बनाई गयी यह plugin भी best plugins में से एक है। ये भी light weight plugins में आती है। यह plugin free और premium version दोनों के लिए उपलब्ध है। इसका free version आपको 25 mb per month की limit देता है।

Imagify Image Optimizer के benefits
  • आप इसके bulk feature की मदद से सभी uploaded images के size reduce कर सकते हैं।
  • इसके बेस्ट lossless feature से आपकी file की quality में कोई loss नहीं होगा।
  • यह plugin खुद ही नयी uploaded images को optimize कर देता है।

7. Kraken.io Image Optimizer

यह भी उन popular और trusted plugins में से एक है जिसको 10,000 से ज्यादा लोगों ने install किया है और यह 4.9 ratings के साथ आता है। यह image compressor plugin आपको 100 mb per month की limit देती है जो एक ब्लॉगर के लिए बहुत है। यह wordpress image optimizer plugin free और premium दोनों version में उपलब्ध है। अगर आप रोज bulk content डालते हैं तो आप इसका premium अकाउंट खरीद सकते हैं।

Kraken.io Image Optimizer के benefits
  • इस plugin के lossless optimization feature से आप बिना image की quality गिराए उसे compress कर सकते हैं।
  • यह plugin JPG, PNG और GIF जेसे सारे format support करता है।
  • आप सारी पुरानी uploaded images को एक click में compress कर सकते हो।
  • यह plugin trusted WordPress plugins में से एक है।
  • नयी uploaded images इसकी मदद से खुद ही compress हो जाती हैं।

Conclusion

आज हमने आपको 7 best wordpress image optimizer plugin के बारे में बताया जो सबसे ज्यादा popular है और trusted developer द्वारा बनाई गयी है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी plugin को WordPress पर install कर सकते हैं।

Read Also

  • Google Adsense Account Approved कैसे करें 7 दिनों में
  • Youtube Subscribers कैसे बढ़ाये.? – Subscribe बढ़ाने के 6 Secret तरीके
  • Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं (5 धाकड़ तरीके)
  • इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? (आसान टिप्स)
  • Google AdMob क्या है AdMob से पैसे कैसे कमाए.?
  • Email Id कैसे बनाये? बस 2 मिनट्स में जाने ईमेल अकाउंट बनाना
  • Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे.?
  • डोमेन नाम क्या हैं? What Is Domain Name In Hindi
  • GIF क्या है? GIF Banane Wala Apps – 2021


This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

Images Optimize कैसे करें? (Unlimited SEO Guide in Hindi)

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×