Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे.?

अगर आपने blogging की दुनिया मे पहला कदम रख लिया है और अपना खुद का blog तैयार कर लिया है तो अब समय है आगे बढ़ने का।

आज इस post मे हम बात करेंगे Free में Blog Post को Promote कैसे करे ?

वैसे तो एक पोस्ट को promote करने के काफी तरीके हैं लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे तरीको की जिनसे न सिर्फ आपके post पर ज्यादा views आएंगे बल्कि आपकी Google पर ranking भी improve होगी।

Blog Promote करने के क्या फायदे हैं।

इससे पहले की हम ये समझे की अपने post को promote कैसे किया जाता है, उससे पहले हमे यह जानना ज़रूरी है की आखिर post को promote करने के क्या फायदे हैं। अगर आप एक blogger हैं तो आप भी यह चाहते होंगे की आपकी post ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। और अगर आप अपने blog को monetize करते हैं तो जितने ज्यादा लोगों तक आपकी post पहुंचेगी उतना ज्यादा आपके लिए revenue generate होगा।

अगर आप अपने Post को promote करते हैं तो न सिर्फ वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा बल्कि आपका blog भी popular होगा और लोग related topic पढ़ने के लिए खुद ब खुद आपके blog पर आएंगे। आपका Blog एक brand name बन चुका होगा जो लोगों के ज़ुबान पे होगा।

1. Ranking

अगर आप अपने post को social media पर शेयर करते हैं तो Google को social signals मिलते है जिससे वह इस बात का अंदाज़ा लगाता है की आपका blog popular है और लोगों को पसंद आ रहा है। जितने ज्यादा social signals Google को मिलते हैं, आपकी website को उतने ही अच्छी ranking मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। Note: आप खुद तो अपना post social sites पर share करें ही, साथ मे ऐसा post लिखने की कोशिश करें जो लोगों को पसंद आए और वे भी खुद ब खुद उसे share करें।

2. Blog Popularity

हम बार बार किसी भी चीज़ का नाम TV Ads मे सुनते हैं तो उसका नाम अपने ज़ुबान पर चढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ होता है हमारी blogs के साथ। जब बार बार लोग आपके blog posts को पढ़ते हैं तो उनके दिमाग मे आपका blog घर कर लेता है। और यदि वे Google पे कुछ search करते हैं तो देखते हैं की कहीं आपका blog results मे आया की नहीं। अगर आपका blog search result मे आता है तो लोग यकीनन बाकी blogs को छोढ़ कर आपके blog को पढ़ेंगे।

3. Increased Revenue 

अगर आपने अपनी website/blog को AdSense या किसी अन्य Ad network से monetise कर रखा है तो blog promote करके आप अपना revenue यानि की कमाई भी बढ़ा सकते हैं। जितने ज्यादा लोगों तक आपका blog पहुंचेगा उतने ज्यादा impressions और page views आपके ads को मिलेंगे और उतना ज्यादा ही revenue आप generate कर पाएंगे।  अगर आप Pay Per Click ads network चलाते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

Blog Post को Promote कैसे करे?

Blog Post को Promote कैसे करे

किसी भी blog post को promote करने के दो तरीके होते हैं:

  • Paid Promotion
  • Free Promotion

Paid तरीके से Blog Promotion कैसे करे?

1. Google Adwords

अगर आप अपने blog पर कुछ investment करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Google Adwords के जरिये ऐसा करना आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा। Adwords की मदद से आप Google ad campaigns set कर सकते हैं और Google खुद आपकी website का promotion करेगा। आपकी website की ad Google search results के साथ साथ दूसरों की website पर भी दिखाई देंगी। हालांकि अगर आपने कभी adwords इस्तेमाल करना नहीं सीखा है तो यह आपको महँगा साबित हो सकता है।

आपको Google Adwords पर कितने रूपय खर्च करने पड़ेंगे ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किस Keyword को target करना चाहते हैं।

High CPC Keywords: यह वे keywords होते हैं जिनको promote करने के लिए गूगल आपसे बड़ी amount मे पैसे लेता है। इन keywords मे competition बहुत होता है इसलिए इसको promote करने के लिए आपको बड़े Budget की अवयशकता होती है।

Low CPC Keywords: यह वे Keywords होते हैं जिन्हे लोग Google पर काफी कम search करते हैं और इसीलिए आपको इन keywords को प्रोमोटे करने के ज्यादा पैसे खर्च करने की अवयशकता नहीं पड़ती।

2. Pay Per Click Ad Networks: PPC 

websites आपके website को promote करवाने के लिए आपसे पैसे लेती हैं और उन पैसो का कुछ  blog publisher को दे कर उनसे आपकी website promote करवाती हैं। यह तरीका social media signals पाने का सबसे बहतरीन तरीका है क्यूकी PPC website के publishers ज्यादा तर आपकी website को social media पर ad campaign लगा कर promote करते हैं।

3. Facebook Traffic

अगर आप अपने blog को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हो तो आप Facebook Ads की मदद ले सकते हैं। FB ads campaign set करना adwords के मुक़ाबले काफी आसान और किफ़ायती है। इसके लिए आपको ज़रूरत पड़ेगी एक Facebook page की और थोड़ी ads campaign के knowlegde की।

4. Direct Promotion

आप चाहे तो आपकी niche से मिलते झूलते niche वाली website के owner को ई मेल करके उनके website पर अपने blog को promote करवाने की request कर सकते हैं। यह Website के owner पर depend करता है की यह काम वह आपसे पैसे लेकर करेगा या आपकी मदद करने के लिए muft मे promote करेगा।

Read Also : डोमेन नाम क्या हैं? What Is Domain Name In Hindi

Free में Blog Promotion कैसे करे?

आज कल मुफ्त मे कोई भी चीज़ बड़ी मुश्किल से मिलती है, फिर चाहे वह एक पानी की bottle ही क्यू न हो। ऐसे मे आपके लिए अपनी website को मुफ्त मे promote करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। हालांकि आप नीचे दिये गए method का इस्तेमाल करके अपनी website को काफी  हद्द तक free promote कर सकते हैं।

1. Facebook Groups मे अपना blog Promote करें.

सबसे पहले आप लोगो को अपने blog संभंदित niche वाले Facebook group को join करना होगा। ऐसा कर लेने के बाद आप लोगों को कुछ दिन उस ग्रुप मे गुजार लेने के बाद लोगों को interest समझना होगा और उनके interest अनुसार ही अपने blog posts लिखने होंगे। उसके बाद आप उन links को group मे share कर traffic gain कर सकते हैं। ऐसा करने से भी आप Social Signals पा सकते हैं जो एक important ranking factor है किसी भी post को Google मे rank करवाने के लिए।

2. Google+ Posts का इस्तेमाल करें.

आप मे से काफी कम लोग जानते होंगे की Google Plus traffic gain करने के लिए सबसे बहतरीन sources मे से एक है। यहाँ पर हर interest से संबंध रखने वाले लोग आपको आसानी से मिल जाते हैं फिर चाहे वो tech हो, healthcare या fashion/beauty। Google Plus पर भी Facebook की तरह groups create करे जा सकते हैं। आप अपने blog से मिलते जुलते groups को join करके वहाँ अपनी links शेयर कर सकते हैं।

3. Quora पर अपनी Website Promote करें. 

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप अपने सवाल का जवाब quora पर जाकर पा सकते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही उपयोगी प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपने सवालों के जवाब दे सकते हैं।  यहाँ बहुत से लोग अपने प्रश्न पूछते हैं, तो  आप उन प्रश्नों के उत्तर देकर और वहां अपनी वेबसाइट का लिंक देकर लोगों को सीधे अपनी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं।

4. Email Marketing से अपनी Website Promote करें.

अगर आपके पास हजारों gmail हैं तो आप ईमेल मार्केटिंग की मदद से अपने ब्लॉग को बहुत आसानी से प्रमोट कर सकते हैं।  यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी तरीका है जिसे लोग ईमेल मार्केटिंग करना अधिक पसंद करते हैं।  यदि आपके पास हजारों मेल की सूची है, तो ईमेल मार्केटिंग टूल की मदद से आप एक साथ हजारों जीमेल पर अपने ब्लॉग को promote कर सकते हैं। आप Email Marketing की सहायता से एक साथ कई लोगों को अपनी पोस्ट भेज सकते हैं।

5. Whatsapp group पर अपना business Promote करें.

अगर आप whatsapp चलाते हैं, तो आपको व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में तो पता होगा, WhatsApp group मे 250 लोग शामिल होते हैं, आप व्हाट्सएप ग्रुप में अपने ब्लॉक को promote करके अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं। यहां से भी आप अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक ला सकते हैं.

6. Web Directories मे अपना ब्लॉग Submit करें.

दोस्तों, यदि आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपको Web Directories Submissions के बारे में जरूर पता होगा, इसके उपयोग से हमें एक अच्छी High Quality backlink मिलती हैं, जिसकी मदद से हमारी वेबसाइट के रैंक होने के चांस बढ़ जाते है।  आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Directories Submissions वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ आप अपना ब्लॉग सबमिट कर सकते हैं और वहाँ से एक बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं, इसकी मदद से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ जाती है।

7. Telegram पर अपना blog Promote करें?

व्हाट्सएप के बाद, सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक टेलीग्राम है, इसमें आपको व्हाट्सएप की तुलना में अधिक features मिलते है, टेलीग्राम groups में आप एक लाख से अधिक लोगों को Add कर सकते हैं जो कि व्हाट्सएप से बहुत अधिक है, आप व्हाट्सएप से केवल 250 लोगों को जोड़ सकते हैं।

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर आप अपने ब्लॉग को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।  कई groups हैं जो आपको मुफ्त में ब्लॉक पोस्ट share करने का अवसर देते हैं, लेकिन कुछ टेलीग्राम groups ऐसे हैं जो आपको अपने groups में blog post share करने के लिए कुछ पैसे लेते हैं।

8. Guest Post

यदि आप अपने Blog को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप अपने ब्लॉग को दूसरों के ब्लॉग पर Share यानी कि Guest Post कर सकते हैं, हम आपको आसान भाषा में समझाते हैं, आप एक अच्छा Article लिखकर दूसरों की वेबसाइट में डाल सकते हैं और अपने article के बीच में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपका बिजनेस बढ़ेगा।

अक्सर की जाने वाली गलती

अक्सर Bloggers अपने blog पे traffic लाने के लिए fake news या spam का सहारा लेते हैं। Specially तब जब उन्हे traffic Facebook से लेना हो। अगर आप blog का title कुछ और रख कर लोगों को अपने blog post मे ले कर आते हैं जिसमे कुछ और ही जानकारी दी गयी है तो इससे लोगों के mind मे आपके website के लिए negative impact पड़ता है और अगली बार लोग आपकी किसी भी post को खोलने से पहले कतराएंगे।

कोशिश करें की आपकी posts ads से न भरी हो और उसमे वह सारा content हो जो आपका user जानना एवं पढ़ना चाहता है। ऐसा करने से user आपका post share करेगा इस बात के chances काफी बढ़ जाते हैं। साथ ही मे आप ऐसा content लिखने की कोशिश करें की लोग उसे खुद ब खुद share करने पर मजबूर हो जाएँ। और हाँ अपने ब्लॉग में अच्छी designed images या infographics का उपयोग भी कर सकते हैं। 

Conclusion

तो यह थे पॉपुलर ब्लॉग पोस्ट प्रमोट करने के तरीके और Blog Post को Promote कैसे करे मुझे उम्मीद है आपको वो सब जानकारी मिल गयी होगी जो आप यहाँ पढ़ने आये है।

अगर इस पोस्ट में कुछ रहता हो या और जानकारी इस से रिलेटेड चाहिए तो निचे कमेंट करके हमे जरूर बताये, फ़िलहाल के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पे शेयर कर दे, धन्यवाद।



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे.?

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×