Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विंडोज में ड्राइव को कैसे हाईड करे – Windows Me Drive Ko Kaise Hide Kare

अक्सर हमें ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है जिसमें हमें अपने कंप्यूटर की कुछ फाइलें औरों से छुपानी होती है, ऐसा हम अपने फ़ोन में तो आसानी से कर सकते हैं, किन्तु हमारे कंप्यूटर में करने के लिए हमें थोड़ी दिक्कत समझ में आती है, क्युकी windows OS में 3rd Party software का इस्तेमाल कर के फाइलें छुपाना थोडा मुश्किल है| एक और बात जो ध्यान रखने लायक है, वह ये है की आप अगर किसी 3rd Party app का इस्तेमाल कर के फाइल को छुपाते हैं तो भले ही वह फाइल ऐसे नहीं दिखे किन्तु नाम से सर्च करने पर वह सर्च रिजल्ट्स में ज़रूर दिख जाएगी| ऐसे में हमे कोई और तरीका ही अपनाना पड़ता है| ऐसा ही एक तरीका हम आज देखेंगे, जिसमें आप किसी 3rd party application का इस्तेमाल किये बिना, अपने सिस्टम के पूरे एक ड्राइव तो छुपा पाएंगे|

चरण 1:

स्टार्ट मेनू के सर्च बार में ‘disk management’ सर्च करें| Disk Management windows का अपना ऐसा सॉफ्टवेर है जो आपको अपनी हार्ड ड्राइव में किये गए डिवीज़न अथवा उनकी मौजूदा स्पेस बदलने व देखने का विकल्प प्रदान करता है|

चरण 2:

आने वाले रिजल्ट में पहला रिजल्ट ‘Disk Management’ होगा, उसका चयन करें|

चरण 3:

Disk management सॉफ्टवेर खुलने के बाद, आपके कंप्यूटर के Hard Disk के सारे partitions सामने होंगे, इसके साथ ही साथ आपने उनमें दी गयी जगह का कितना उपयोग किया है, वह भी दिखाई देगा|

चरण 4:

जिस drive को आपको छुपाना है उसपे Right Click करें| Right Click करते ही उस partition से सम्बंधित काफी सारे विकल्प आपके सामने आ जाएँगे|

चरण 5:

इन विकल्पों में से ‘Change Drive Letter And Paths’ का चयन करें| यह एक ऐसा विकल्प है जिससे आप किसी भी ड्राइव का नाम चेंज कर सकते हैं, कहना ज़रूरी नहीं है की नाम बदलने के साथ ही उस ड्राइव का डिस्क पे पता भी बदल जाएगा|

चरण 6:

उस विकल्प पे क्लिक करने पे जो विंडो खुलता है उसमें ‘Remove’ का चयन करें| इस विकल्प का चयन करते ही आपके चयनित ड्राइव का नाम हट जाएगा, और माय कंप्यूटर में सिर्फ नाम के साथ वाले हार्ड डिस्क पार्टीशन को दिखाया जाता है, जिसकी वजह से आपको अब यह ड्राइव वहां नहीं दिखेगा|

इस विधि का चुनाव कर के आप अगर किसी ड्राइव को छुपाते हैं तो उसके अन्दर की चीज़ें सर्च करने पर भी नहीं दिखेंगी, क्यूंकि Hard डिस्क पर अब उनका कोई एड्रेस ही नहीं है| अगर आपको किसी भी समय उस ड्राइव को वापस दिखाना है तो आप इस विधि को अपना के कुछ छोटे बदलाव से वैसा कर सकते हैं|

The post विंडोज में ड्राइव को कैसे हाईड करे – Windows Me Drive Ko Kaise Hide Kare appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

विंडोज में ड्राइव को कैसे हाईड करे – Windows Me Drive Ko Kaise Hide Kare

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×