Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Download Accelerator Plus (DAP) को कैसे इनस्टॉल करे

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आये है जिसकी सहयता से आप अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में बड़ी आसानी से कुछ भी डाउनलोड कर सकते हो और उसका उपयोग कर सकते हो। तो आज हम आपको बताएंगे की अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में Download Accelerator Plus (DAP) को कैसे इनस्टॉल करे ?

तो चलिए स्टेप वाइज देखते है की कैसे आप Download Accelerator Plus (DAP) इंस्टाल कर सकते हो:

चरण 1: सबसे पहले आपको Download Accelerator Plus (DAP) का सेटअप फाइल डाउनलोड करना पड़ेगा। तो दोस्तों उसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं क्युकी निचे दिए गए लिंक से आप आसानी से अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में इसे इंस्टाल कर सकते हो। तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Download Accelerator Plus (DAP) Download

जब आप ऊपर दिए गए लिंक पे क्लीक करेंगे तो एक नवा विंडो खुलेगा जो की ठीक निचे दिए गए इमेज की तरह होगा। तो इमेज में दिखाए गए डाउनलोड लिंक जो की लाल रंग के एरो से दिखाया गया है, उस पर क्लिक कर के आप DAP इनस्टॉल कर सकते हो।

चरण 2:  Download Accelerator Plus की सेटअप फ़ाइल को खोलें, जिसे आपने अभी डाउनलोड किया है और जिसका नाम download-accelerator-plus.exe है। एक विंडो फ़ाइल नाम, स्रोत फ़ाइल के लिए पथ के साथ दिखाई देगी।जारी रखने के लिए Run क्लिक करें। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।


चरण 3: क्लिक करें Browse वह फोल्डर चुनने के लिए जिसमें आप Download Accelerator Plus की सेटअप फ़ाइल को संग्रह (Archive) करना चाहते है।


चरण 4: Download Accelerator Plus स्थापित करने से पहले इन नियमों को स्वीकार करने के लिए Next क्लिक करें।

चरण 5: Download Accelerator Plus इंस्टॉल करने में कुछ ही सेकंड लगते हैं स्थापना की गति आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर करती है।

चरण 6: इस चरण में आपसे पूछा जायेगा कि Download Accelerator Plus का कौन सा संस्करण आप उपयोग करना चाहते हैं। नि: शुल्क संस्करण का उपयोग करने के नि: शुल्क संस्करण का चयन करें । कॉपीराइट संस्करण का उपयोग करने के लिए DAP प्रीमियम से संपर्क करें। यदि आप इस संस्करण का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको भुगतान करना होगा। हालांकि, आपके पास बहुत से नई सुविधाओं का अधिकार होगा जो कि मुफ्त संस्करण में नहीं हो सकता। इसके बाद Next पर क्लिक करें 

चरण 7: एक विंडो प्रकट होगी और यह फ़ाइल के साथ Download Accelerator Plus की सेटअप फ़ाइल के साइज को प्रदर्शित करती है। Next क्लिक करें।

इसके बाद DAP इनस्टॉल होना आरम्भ हो जाएगी।

स्थापना के पूरा होने के बाद, Download Accelerator Plus का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार होगा। जो की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

तो दोस्तों इस प्रकार आप ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण कर के बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में Download Accelerator Plus (DAP) इंस्टाल  कर सकते हो।

The post Download Accelerator Plus (DAP) को कैसे इनस्टॉल करे appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

Download Accelerator Plus (DAP) को कैसे इनस्टॉल करे

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×