Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – EPF Balance Check On Mobile

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सरकारी ज्ञान पोर्टल में हम आपको नए नए सरकारी इनफार्मेशन के बारे में बताते हैं और आज फिर से एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आएं है, जो हम आपको बताने वाले हैं। हम्मे से अधिकतम लोग किसी न किसी कंपनी में काम करते हैं और उनका EPF अकाउंट होता है। ऐसे में हर महीने हमारे PF अकाउंट में कुछ पैसे हमारे तरफ से सेव होते हैं और कुछ पैसे कंपनी के तरफ़ से। लेकिन अगर हमें जानना है की हमारे EPF Account में कितने रूपये हैं तो वो हम कैसे जान सकते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं सबसे आसान तरीका एपफ बैलेंस इन्क्वारी – epf Balance enquiry करने का। इस लेख की सहायता जानिए एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – Epf Balance Check On Mobile

हम ऑनलाइन भी एपफ बैलेंस इन्क्वारी – epf balance enquiry लेकिन उसके लिए हमें दो चीजों की आवस्यकता होगी जो की निम्नलिखित हैं। 

  • UAN Number
  • Password

इन दोनों के बिना आप अपना एपफ बैलेंस चेक नहीं कर सकते। लेकिन हम जो तरीका बताने वाले हैं उसमे किसी भी चीज की जरुरत नहीं बड़ी ही आसानी से आप देख सकते हैं अपने एपफ बैलेंस, जानने के लिए निचे पढ़े। 

एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – EPF Balance Check On Mobile :

अपना एपफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सिर्फ अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 01122901406 पर कॉल करना है। जो की दो रिंग होने के बाद ही खुद बा खुद कट जायेगा और आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके EPF अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारी आ जाएगी। 

>> EPF Balance Check करने के लिए करें कॉल इस नंबर 01122901406 पे। 

जब आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करेंगे तो 2 रिंग होने के बाद यह कट जायेगा। यह सर्विस बिलकुल ही फ्री है। और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे सभी जानकारी रहेगी जो की निम्नलिखित हैं।

  • UAN Number
  • NAME
  • DOB
  • AADHAAR
  • PAN NUMBER
  • BANK DETAILS
  • TOTAL BALANCE
  • LAST CONTRIBUTION

कुछ महत्वपूर्ण बातें :

यह सर्विस आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त करने के लिए आपको दो बातें ध्यान में रखना होगा जो की निम्नलिखित हैं। 

  • आपके UAN के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए। 
  • आपके UAN में निम्नलिखित में से कोई भी एक KYC अपडेटड रहना चाहिए। 
    • Bank A/c Number.
    • Aadhaar 
    • PAN 

अगर ये सारी ही चीजे आपकी अपडेटेड हैं तो आप आराम से अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना एपफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। हम आसा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करें हमारे ब्लॉग को। 

The post एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – EPF Balance Check On Mobile appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – EPF Balance Check On Mobile

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×