Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Mind Quotes In Hindi

जितना pressure हम अपने दिमाग पर देंगे उतना ही हम अपने आपको तकलीफ देंगे।

जब भी किसी कार्य को करो तो अपना दिमाग लगा करो अन्यथा उस कार्य को मत करो।

व्यक्ति का मस्तिष्क ही उसका सबसे बड़ा हथियार होता है।

अपने दिमाग को उस काम में ज्यादा खर्च ना करे जिस काम को करने का आपका मन ना हो।

व्यक्ति चाहे तो अपनी मस्तिष्क की शक्ति से असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है।

अगर आप अपने दिमाग का सही इस्तेमाल कर रहे है तो यकीनन आप सफल होंगे।

हर दिन अच्छे सुविचारों को अपने मस्तिष्क में ग्रहण कर आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकते है।

मात्र एक अच्छी किताब ही काफी हैं व्यक्ति का दिमाग खोलने के लिए।

रिश्ते अगर दिमाग से ना निभाकर दिल से निभाए जाये तो वह रिश्ते लम्बे समय तक टिके रहेंगे।

बेहतरीन दिमाग वाले लोग लोगो की निंदा नहीं बल्कि स्वच्छ विचारो की चर्चा करते है।

अगर नकारात्मक विचारो का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर ज्यादा पड़ेगा तो आपका जीवन सुधरने की बजाए उल्टा और बिगड़ने लगेगा।

जीवन में कभी-कभी इंसान ऐसे परिस्तिथि में पड़ जाता हैं जहा उसे दिमाग से नहीं दिल से सोचना पड़ता है।

हर मुश्किल का हल निकालना आसान हैं बस उसके लिए हमें अपने दिमाग पर थोड़ा जोर देने की आवश्यकता होती है।

दुखी रहकर आप कभी भी अपने दिमाग को और तेज नहीं कर पाओगे।

अगर किसी का दिल जीतना हो तो हमेशा अपने दिल की सुनना जहा दिमाग बीच में आ गया समझो वह तुमसे दूर हो गया।

ठंडा दिमाग और ऊर्जा से भरा हुआ हृदय भी जीवन की सारी उलझनें मिटा देता है।

सराहना दिल से, हस्तक्षेप दिमाग से और समीक्षा विवेक से करने में ही समझदारी है अन्यथा मौन ही उत्तम है।

तनाव ये सोचना है कि आपको क्या होना चाहिए. आराम वो है जो आप हैं।

सलाह हारे हुए की, तजुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का, इंसान को जिंदगी में कभी हारने नहीं देता है।

दिमाग हमेशा फायदे की बात सोचता है और दिल फायदा और नुकसान दोनों बताता है।

कभी दिमाग, कभी दिल कभी नजर में रहो, ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो।

चोट दिल पर लगता है और दिमाग पर असर होती है, ना होश रहता है ना खुद की खबर होती है।

ज्यादातर लोग अपने जीवन में उतने ही खुश रहते हैं, जितना कि वह अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।

कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं. दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं. बस उसमे जैसे वे हैं।

उच्चतम मस्तिष्क के पूर्ण विकास एवं विस्तार के लिए एक सीमा तय एकांत आवश्यक होता हैं।

इन्हे भी पढ़े :-

  • शांति पर अनमोल वचन
  • व्यक्तित्व पर अनमोल वचन
  • Knowledge Quotes In Hindi
  • Gyan Shayari
  • Wisdom Quotes In Hindi


This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Mind Quotes In Hindi

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×