Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aag Shayari, Quotes and Status in Hindi

aag shayari in hindi

मैं वो आग हूँ दोस्त जो fire brigade आने पर भी नहीं भुजती।

कुछ लोग है जो हमको आग समझते है, और हम है कि जुगनुओं को भी चराग समझते हैं।

इश्क़ को कोई छुपा सकता नहीं आग लगती है उठता है धुंआ।

लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में, यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है।

आग को खेल पतंगों ने समझ रखा है, सबको अंजाम का डर हो ये ज़रूरी तो नहीं।

आग लगाने वालों को कहाँ खबर है, रूख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे।

होते जो करीब तो मैं राख हो जाता, अच्छा हुआ जो आग से फासला ही रहा।

ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

आग लगी थी मेरे घर, किसी सच्चे दोस्त ने पूछा क्या बचा है, मैने कहा मैं बच गया हूँ, उसने गले लगाकर कहा फिर जला ही क्या है।

आग लगाना मेरी फितरत में नहीं है, मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।

दिल जला है तो फिर आँखों में पानी क्यों हैं, राख में उड़ती हुई तेरी मेरी कहानी क्यों हैं।

आग का क्या है पल दो पल में लगती है, लेकिन बुझते बुझते एक जमाना लगता है।

होठों के छुअन का एहसास अब तक है, इन साँसों में अजीब सी आग अब तक है।

यूँ ही तो नहीं भड़की ये आग मोहब्बत की, तुमने भी तो कुछ अपने दामन से हवा दी है।

तुम पानी से आग बुझाते हो, हम पानी में आग लगाते है, तुम मंजिल की राहों पे चलते हो हम अपनी राहों में मंजिल बनाते है।

दुनिया में कहाँ वफ़ा का सिला देते है लोग, अब तो मोहब्बत की सजा देते है लोग, पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्व़ाब फिर ऐतबार को आग लगा देते है लोग।

कश्मीर की वादी में बेपर्दा जो निकले हो, क्या आग लगाओगे बर्फीली चट्टानों में।

मंजर ही हादसे का अजीबो गरीब था, वो आग से जल गया जो नदी के करीब था।

आग का क्या है पल दो पल में लगती है, बुझते बुझते एक जमाना लगता है।

राख को भी कुछ कम मत समझना जनाब, अगर अंदर छिपे अंगारे सुलग गयें तो शोले बनकर भड़कते हैं।

इक आग इस दिल की थी, इक आग उस श्मशान की, वहां कोई मरकर जल रहा था, यहाँ कोई जलकर मर रहा है।

हमारी अफ़वाह के धुंए वहीं से उठते हैं, जहाँ हमारे नाम से आग लग जाता हैं।

न धुँआ उठा न आग लगी, और वो जल गये मेरे जीने के अंदाज से।

आखिर क्यों बनाया मुझे ए बनाने वाले, बहुत दर्द देते हैं ये जमाने वाले, मैंने आग के उजाले में कुछ चेहरे देखे, मेरे अपने ही थे मेरे घर को जलाने वाले।

आग कहीं भी लग सकती है इस बरसात के मौसम में, बादल की आँखों से टपका हर आंसू अंगारा है. – सलीम अश्क

इन्हे भी पढ़े:-

  • Chand Shayari
  • तुझे देखना शायरी
  • Manoj Muntashir Shayri
  • Sawan Shayari
  • ujala shayari


This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Aag Shayari, Quotes and Status in Hindi

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×