Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Insult Shayari

Insult shayari in hindi

1- ना सुनवाई ना इन्साफ ना वकालत मिलती है, मोहोब्बत की अदालत में बस ज़लालत मिलती है।

2- दिल में थोड़ी ठण्ड हो जाए, जो मेरे मुँह से मेरे दोस्तों की थोड़ी झंड हो जाए।

3- मेरे दोस्तों में एक भी सांप नहीं है सारे कुत्ते हैं।

4- असली दोस्त वो है जो मुँह पर Insult करे मगर पीठ पीछे बुराई नहीं।

5- बेइज़्ज़ती करना दोस्त की ये भी एक जूनून है, इसमें भी एक मज़ा है इसमें भी एक सुकून है।

6- दोस्ती वही है जिसमे बाते कम और बेइज़्ज़ती ज्यादा हो।

7- दोस्त वो है जो आपकी और आपकी बेइज़्ज़ती करने वाले दोनों की बेइज़्ज़ती करे।

8- कभी-कभी इज़्ज़त कमाने की खातिर बेइज़्ज़ती करवानी भी बहुत ज़रूरी होती है।

9- इस चीज़ का भी एक अजब ही नशा है, ज़लील करना तुझे मेरे दोस्त इसमें भी अलग ही मज़ा है।

10- फिर चाहे हो जाए नाम तेरा पूरी दुनिया में दोस्त मेरी तरफ से तुझे हमेशा बेइज़्ज़ती ही मिलेगी।

11- जिसे कोयल समझा था वो कव्वा निकला, जिसे सांस समझा था हमने वो प्रदूषित हव्वा निकला।

12- तू भले कितना खूबसूरत हो दोस्त तेरे जन्मदिन में तो मैं तेरे आधार कार्ड की फोटो ही डालूँगा।

13- सभी के सामने नहीं अकेले में बेइज़्ज़ती करना, दोस्ती के भी कुछ उसूल होते हैं।

14- लाख बार टूटने पर भी उसका नाम लेना नहीं भूलता, ऐ दिल तू भी किस मिटटी का बना है।

15- मेरी परवरिश लगा देती है ताले जुबां पर, वरना ज़लील करना तो हमे भी आता है।

16- कहने को तो बातें लाख कह दूँ किसी की बेइज़्ज़ती में, मगर ऐसे नाम का भी क्या फायदा जो किसी को नीचा दिखाकर बने।

17- देख कर भी अनदेखा कर देना, अब इतनी बेइज़ाती करना भी कोई ठीक नहीं।

18- छुपते-छुपाते नहीं सब सरे-आम होता है, बदनाम भी वही होता है जिसका नाम होता है।

19- लाख खूबियां रख लो सुर्ख़ियों में खामी आएगी, जितना बड़ा नाम उतनी हिस्से में बदनामी आएगी।

20- जिस महफ़िल में तुम्हे बेइज़्ज़त करने के लिए बुलाया जाए, बेहतर यही होगा ऐसी महफ़िल में ना जाय जाए।

इन्हे भी पढ़े :-

  • सबसे बेस्ट शायरी
  • Fake Friendship Quotes In Hindi
  • दोगले लोग शायरी
  • Bindaas Shayari
  • Choti Shayari

21- लोग शुरुवात में हँसेंगे बेइज़्ज़त करेंगे और फिर कामियाब होने पर तुम्हारी दात देंगे।

22- इतना नाक में दम कर दिया है जलने वालों के, के वो भी अपनी जुबां से हमे दात देते हैं।

23- इतिहास गवाह है जिसे इस दुनिया में बेइज़्ज़त होने का डर रहा है उसकी कभी ज़माने में कभी इज़्ज़त नहीं हुई।

24- अपना भी नाम कुछ ऐसा बनाना है, इज़्ज़त और पैसा मुझे दोनों कामना है।

25- एक साल में बारा महीने होने है, ये दोस्त पूरे साल पूरी ज़िन्दगी कमीने होते हैं।

26- दोस्त तुम पेस्ट्री मांगो हम केक देंगे, पर मेरे सिवाय किसी और को दोस्त बनाया तो फेंक देंगे।

27- कुछ इस तरह भी ज़लील हुए हैं हम, दिन रात बैठे रहे दिल की चौखट पर उसकी मगर उसने दरवाज़ा न खोला।

28- बेज्जती का जवाब इतनी इज्ज़त से, दो की सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाए।

29- बेइज़्ज़त लाख हुआ है ये दिल तेरी महफिलों में, मगर एक बार भी इसने बुरा नहीं माना।

30- बेइज़्ज़ती करना आसान है साहब सभी को इज़्ज़त देना एक सी ये बड़ी बात है।



This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Insult Shayari

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×