
1- आज भी हमारे चर्चे इस दुनिया में होते है, हमसे उलझने वालो को हम आज भी मौत के घाट उतारते है।

2- बेटा King हैं हम बड़ी शान से जिंदगी जीते है, तुझ जैसे लोगो को हम अपने जूते की नौक पर रखते है।

3- जा बुला ले जितने बन्दे बुलाने हैं तुझे, पर इतना याद रखियो शेर अकेला ही काफी होता है गीदड़ो को हराने के लिए।

4- बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं, रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं।

5- अगर इतना ही शौख है मुझसे भिड़ने का तो आ भीड़ ले, तेरी जान भी जा सकती हैं बस तू ये भी ध्यान में रख ले।
attitude king shayari

6- मुश्किलों से डर के भाग जाऊ इतना में कायर नहीं, अपने फायदे के लिए मै लोगो की चाटू ये मेरा उसूल नहीं।

7- अपने दुश्मनो से मै बस यही कहना चाहता हूँ, तुम्हे मै इसी तरह पूरी जिंदगी किलसाते रहना चाहता हूँ।

8- अगर मेरे सामने अकड़ दिखाओगे तो खुद को खुद की ही नजर में देखने के लायक नहीं बच पाओगे।

9- हम किस्मत का नहीं मेहनत का खाते है, लोगो को उनकी औकात बड़ी शानो शौकत से दिखाते है।

10- बेटा royal जिंदगी जीते हैं, तेरी तरह किसी के आगे हाथ फैलाकर भीख नहीं मांगते है।
11- इरादा स्टेटस लिखकर उसको समझाना था, लेकिन जमाने ने हमें स्टेटस किंग बोल दिया।
12- जो मुझे समझ सके ऐसा कोई शक्श नहीं, जो मेरी होड़ कर सके ऐसा मयिकालाल अभी तक पैदा हुआ नहीं।
13- अगर तेरे पास killer smile हैं तो पगली मेरे बस भी killer style है।
14- मुझे धोखा देने की सोच रहे थे वो पर वक्त के चलते खुद ही किसी और के धोखे का शिकार हो गए वो।
royal king shayari in hindi

15- अकेला चलने वाला शेर होता है, पर सबको साथ में लेकर चलने वाला दिलेर होता है।
इन्हे भी पढ़े :-
- latest lion attitude status in hindi for fb and whatsapp
- dadagiri status in hindi for whatsapp
- 99+ Best Attitude Quotes In Hindi
16- जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता, उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।
17- कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे की अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे।
18- जलने लगा हैं जमाना सारा, क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा।
19- औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की, और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की।

20- अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे, हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे।
21- जिन लोगो को लगता है मै कुछ नहीं बनूँगा, उन लोगो को ही सबसे पहले मै अपनी कामियाबी की दावत में बुलाऊंगा।
22- रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे, ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे।
attitude king status
23- मेरे रॉयल अंदाज को तू समझता नहीं, कोशिश तो बहुत करता है पर मुझ सा दिखता नहीं।
24- किसी के पीछे चलूँ ये मेरी आदत नहीं, तू मेरे साथ चले ये तेरी औकात नहीं।
25- सिर झुकाता हूँ सिर्फ भगवान के सामने, हर कोई सिर झुकाता है मेरे पहचान के सामने।
26- दुश्मनों को बड़ी अदब से सजा देते हैं हम, हाथ नहीं उठाते सिर्फ नजरों से गिरा देते हैं हम।
27- जहा बात ज्यादा बढ़ जाती हैं वहा हमारे नाम की बात चीत होने लग जाती है।
28- हम नहीं बदलेंगे वक्त के रफ्तार के साथ, हमेशा आप से मिलेंगे पुराने अंदाज के साथ।
29- लड़कियों के आगे पीछे घूमना हमें नहीं होता, हमें तो बस लड़कियों को पाने आगे पीछे घुमाना आता है।
30- अगर तुम्हे लगता हैं की मै तुम्हारे लायक नहीं तो ये तुम्हारी गलतफैमी हैं कोई हकीकत नहीं।
This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here