Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Money Quotes in Hindi – (धन पर अनमोल उद्धरण)

क्या धन सब कुछ है इसका सीधा एवं सही जवाब है नहीं। पर अगर हम पूछे की क्या धन ज़रूरी है तो इसका भी सीधा और सही जवाब है हाँ। हम एक अच्छी तबियत पैसों से नहीं खरीद सकते पर हम अपनी खराब तबियत को धन के माध्यम से ठीक कर सकते हैं। मैं इन Money Quotes In Hindi में व्यापार कैसे करते हैं यह नहीं सीखा रहा हूँ बस मैं आपको धन के लाभ एवं धन किस हद तक ज़रूरी है यह समझाने का प्रयास कर रहा हूँ। आशा करता हूँ आप समझ पाएंगे।

Money Related Quotes in Hindi

money quotes in hindi images

Quote #1 – अपने जीवन के सारे ऐशो-आराम, व्यक्ति धन के माध्यम से आसानी से पूर्ण कर सकता हैं।

Quote #2 पैसों से ही हर ख़ुशी प्राप्त नहीं की जा सकती, इसके लिए अपनों का साथ होना भी ज़रूरी होता हैं।

Quote #3 अपने जीवन में पैसों का पीछा मत करो, बल्कि अपने लक्ष्य का पीछा करो, लक्ष्य प्राप्त होते हैं आपको धन भी प्राप्त हो जायेगा।

money quotes in hindi images

Quote #4 पैसों को हमेशा अपने जीवन में दिमाग में नहीं जेब में ही रखियेगा, यह आपकी उन्नति के लिए लाभदायक हैं।

money related quotes in hindi images

Quote #5 अगर पैसा कमाने का इतना ही शौख हैं तो मेहनत करने की आदत अपने अंदर डाल लो।

Quote #6 धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं, बल्कि धन कमाकर कभी घमंड ना करना बहुत बड़ी बात हैं।

Quote #7 व्यक्ति का जीवन सबसे आसान बनाने वाली चीज, एकमात्र धन होता है।

money related quotes in hindi

Quote #8 दूसरो की कमाई हुई दौलत को देखकर मत जलो, बल्कि खुद की दौलत बनाने में जुट जाओ।

Quote #9 जरुरत से ज्यादा धन व्यक्ति को स्वार्थी और घमंडी बना देता हैं।

Quote #10 आज इंसान पैसों के चक्कर में इतना गिर गया हैं की, वह अपनों की जान का दुश्मन ही बन गया हैं।

money status in hindi

Quote #11 जीवन में सभी दुखों का नाश होने लगता हैं, जब इंसान अपने लिए पर्याप्त धन कमाना शुरू कर देता हैं।

धन quotes in hindi

Quote #12 पैसों की कमी व्यक्ति को अंदर और बाहर दोनों रूप से कमजोर बना देती हैं।

Quote #13 जब तक केवल धन के पीछे भागोगे, अपनी जिंदगी में तुम केवल निराशा के अलावा और कुछ भी नहीं पाओगे।

धन quotes in hindi

Quote #14 जीवन में सबसे ज्यादा कठिन कार्य, सबसे ज्यादा धन कमाना होता हैं।

धन quotes in hindi

Quote #15 व्यक्ति अपनी इंसानियत भी भूल जाता हैं, जब पैसो का जिक्र उसके सामने आता हैं।

Money Importance Quotes in Hindi

Quote #16 व्यक्ति के जीवन में पैसों का महत्व बहुत ज़्यादा होता हैं, क्योंकि यही इसके जीवन को सबसे सुखद बनाता है।

money importance quotes in hindi

Quote #17 धन से खुशियां तो नहीं खरीदे जा सकती, पर हाँ बिना धन कमाकर खुश भी नहीं रहा जा सकता।

money importance quotes in hindi

Quote #18 केवल धन के माध्यम से ही व्यक्ति अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकता हैं।

Quote #19 जीवन में केवल उतना ही धन कमाना पर्याप्त होता हैं, जितने में आप खुद को और अपने माता-पिता को खुश रख सको।

धन पर सुविचार

Quote #20 व्यक्ति अपने जीवन में धन कमाकर, एक सम्मानित जीवन जीने के योग्य होता हैं।

Quote #21 जीवन में सभी सुविधाओं का लाभ मिलता हैं, जब व्यक्ति सबसे ज्यादा धनवान बन जाता हैं।

धन पर सुविचार

Quote #22 आपके सारे अरमान पूरे होने लगेंगे, जब आप पैसा कमाने की अहमियत को समझने लगेंगे।

Quote #23 हर जगह घूमने को मिलेगा, जब तुम्हारी जेब में मन चाहा पैसा खर्च करने को होगा।

Quote #24 जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि लायक धन होता हैं, वह व्यक्ति ही सबसे खुशाल जीवन जी पता हैं।

धन पर उद्धरण

Quote #25 – हर सुख भोगने का मौका मिलता हैं, जब व्यक्ति के पास संतुष्टि जनक धन होता हैं।

Money Motivational Quotes in Hindi

Money Motivational Quotes in Hindi images

Quote #26- सभी सपने साकार हो जायेंगे, जब आप अपनी मेहनत से पैसा कमाने के योग्य हो जायेंगे।

Quote #27 – बस मेहनत करने की ही देर हैं और आप सबसे सफल और धनवान व्यक्ति होंगे।

Money Motivational Quotes in Hindi

Quote #28 – जीवन में तुम्हारी कमाई बस इतनी हो की, तुम्हे कभी भी किसी से पैसा उधार मांगने की जरुरत ही ना हो।

money quotes in hindi images

Quote #29- आज बस तुम्हे मुश्किलों से लड़ना होगा, और कल तुम्हारे पास सबसे ज्यादा पैसा होगा।

money quotes in hindi images

Quote #30- जिस व्यक्ति के पास हुनर होता हैं, उसके लिए पैसा कमाना बहुत आसान होता हैं

Quote #31 – पैसों का ख्याल अपने मन से हटाओ और मेहनत करके पैसे को जुटाओ।

Quote #32 – मेहनत से कमाया हुआ धन कभी भी आप पर लांछन नहीं लगने देता हैं।

Quote #33 – एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति ही लम्बे समय तक धन कमा सकता हैं।

Save Money Quotes in Hindi

Quote #34 – जिस व्यक्ति ने अपनी मेहनत से पैसा कमाया होता हैं वह पैसो की अहमियत को सबसे अच्छी तरह से जानता हैं।

Save Money Quotes in Hindi

Quote #35 – आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए इसे सोच समझ के खर्च करे।

Quote #36- पैसो की बचत आपके आने वाले बुरे समय में काफी सहायता करती हैं।

Quote #37 – पैसो की अहमियत को जानने का प्रयास करिये, ना की इसे बेफिजूल खर्च कीजिये।

Quote #38 – धन को अपने जीवन में बचाना सीखिए और अगर ज्यादा धन हैं तो उसे गरीबों में बाट दीजिये।

Quote #39 – जितने दिमाग से आप अपने जीवन में कार्य करेंगे, उतनी ही अच्छी तरह से आप पैसो की बचत भी कर पाएंगे।

money quotes in hindi images

Quote #40 – पैसे पेड़ पर नहीं उगते इसे अपनी मेहनत से कमाना पड़ता हैं, जो इस बात की गहराई को अच्छे से समझता हैं, वो व्यक्ति हमेशा बेफिजूल का पैसा खर्चा करने से बचता हैं।

Quote #41 – धन केवल खर्च करने के लिए ही होता हैं, पर जब जरुरत ना हो तो एक रूपा खर्च करना भी गुनाह होता हैं।

Money Ego Quotes in Hindi

Quote #42 – पैसो का घमंड केवल वही व्यक्ति करता हैं जिसको अपने जीवन में जरुरत से ज्यादा पैसा मिल जाता हैं।

Quote #43 – पैसो का घमंड कबतक करोगे, बस वक्त बदलने की देरी सारा घमंड धरा का धरा रह जायेगा।

Quote #44 – कुछ लोगो का आधा जीवन तो सिर्फ अपने आपको सबसे ज्यादा धनवान जताने में ही बीत जाता है।

Money Ego Quotes in Hindi images

Quote #45 – धन का घमंड पालने से बेहतर हैं की आप धन कमाने का गर्व पाले।

Quote #46 – उस व्यक्ति को बर्बाद होने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं, जो पैसो का घमंड पालने लगता हैं।

Money Donation Quotes in Hindi

Quote #47 – अगर पुण्य कमाने का इतना ही शौख हैं तो धन का दान देना कभी मत भूलना।

Quote #48 – उस व्यक्ति को समाज में सबसे उत्तम दर्जा मिलता हैं, जो व्यक्ति धन दान करता हैं।

Quote #49 – धन का दान करने से कभी मत चूकना, कई लोगो की दुआए खुशियां बनकर जीवन में आती रहती हैं।

Quote #50 – धन कमाना बड़ी बात हैं, लेकिन धन का दान करना उससे भी बड़ी बात हैं।

Quote #51 – जीवन में धन दान करने का सौभाग्य हर किसी के पास नहीं होता।

Quote #52 – हर परिवार में ज्यादातर झगड़े, केवल धन को लेकर ही होते रहते हैं। – कार्ल मार्क्स



This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Money Quotes in Hindi – (धन पर अनमोल उद्धरण)

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×