Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Student loans – विद्यार्थी लोन

Student Loans – विद्यार्थी लोन

Student loans मूलतः education loan ही है ,इसे बोलचाल में कहने वाली अलग अलग प्रक्रिया जैसे की study loan,विद्यार्थी लोन,पढने के लिए लोन ,आज बैंको के अलावा बहुत सारे NBFC भी है जो loan दे रही है ,यहाँ तक अब ये loan पढाई जाने वाली संस्थान भी दे रही है ,

लेकिन आज इस post में हम Education loan की पूरी प्रक्रिया जानगे की हमे कहाँ से loan लेना चाहिए ,ब्याज क्या होगा ,loan के लिए योग्यता और किन बातों को ध्यान रखना होगा ,साथ ही कुछ और भी guide line होंगी जो आपको students education loan लेने में पूरी तरह से मददगार साबित होंगी ,

Axis bank loan – एक्सिस बैंक लोन

Education loan – विद्यार्थी लोन क्या है

दोस्तों education loan आपको ये पूरी तरह से पता होगा की ये पढने के लिए बैंको और private finance कंपनी द्वारा उस student को दी जाती है जो पढने में वाकई अच्छा है और उसे loan ली जरुरत है ,आप सभी जानते जरुर होंगे की पढाई आज बहुत ज्यादा जरुरी है ,और इसके लिए पैसे भी बहुत लगते है

तो इसके लिए आप बैंको से मदद ले सकते है या किसी भी private कंपनी से जो loan देती है ,इसकी अलग अलग criteria है आइये आगे देखे ,

ये है हाल ही में आई नयी लोन ऐप्प आधार से एक लाख तक लोन

Education loan eligibility – एजुकेशनल लोन के लिए योग्यता

आइये जाने Education loan eligibility क्या होगी अगर आप आवेदन कही भी देते है इस loan को लेने के लिए अलग अलग parameter है इसे आसान भाषा में समझते है,ग्रेजुएट होने के बाद की जाती है professional courses क्योंकि ये एक boundary है जिसे सभी students को पार करनी होती है ,

अब अगर वो student कोई professional courses करना चाहता है india या उससे बाहर तो उसे loan आसानी से मिल सकता है जैसे Degree/Diploma courses conducted by colleges/universities approved by UGC/ AICTE/IMC/Govt. etc Regular Degree/ Diploma Courses conducted by autonomous institutions like IIT, IIM etc

अब ये पढाई वो देश में उससे बाहर भी कर सकता है जिसके लिए बैंक से loan आसानी से लिया जा सकता है ,इसके लिए बैंक security के तौर पर LIC bond,land,home इत्यादि mortgage लेती है यानी ये document bank के पास रहती है अगर माता या पिता की अच्छी जॉब है तो ये loan आसानी से मिल जाता है ,

Paisabazaar kya hai–पैसा बाज़ार क्या है

Education loan documents – डाक्यूमेंट्स

अब सबसे जरुरी बात की Education loan documents क्या देने पड़ते है ,दोस्तों इसके लिए id address proof ,educational certificate,Admission form और collage courses summery देने होते है अब इसके बाद आपको supporting documents में अपने माता पिता के kyc documents और income proof भी देना होता है

kreditbee सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब

Rate of Interest – ब्याज

अब बात आती है की आपका loan होने के बाद आपको कितना interest इस loan पर देना होगा ,दोस्तों अगर आप bank से education loan लेते है तो आपको लगभग 10% सालाना के ऊपर loan आसानी से मिल जाता है कई बार आपका profile बहुत बढ़िया है तो ये Rate of Interest और कम हो जाता है

SBI क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुडी जरुरी बाते

Tenor – भुगतान के समय

आइये अब आपके education loan के लिए कितना समय यानी Tenor मिलेगा दोस्तों ये आपके loan के ऊपर पूरी तरह से निर्भर होता है ,वैसे ज्यादा से ज्यादा बैंक आपके loan के भुगतान के लिए 10 वर्ष या 15 वर्ष की अवधि देती है भुगतान के लिए ,तो जितना आप ज्यादा tenor लेनेगे आपको interest ज्यादा लगता है

कुछ ही मिनटों में ये ऐप्प घर बैठे देगा लोन 1 लाख से ज्यादा

Students Loan Providers –  एजुकेशन लोन देने वाली संस्था

  • State bank of india
  • bank of baroda
  • bank of india
  • Punjab national bank
  • indian bank
  • HDFC bank
  • axis bank
  • IDBI bank and more…..

How to apply – आवेदन कैसे दे

आपको education loan लेने के लिए आपको अपने नजदीकी bank जाना होगा और वहां आपको इन सारे documents के साथ आवेदन करना होगा अगर आपके माता पिता उस bank से पुराने ग्राहक है और लेन देन अच्छा है खाते में तो आपको loan मिलने में आसानी होगी

लिजिये बस कुछ घंटो में घर बैठे 1 लाख तक लोन

Benefits – लाभ

  • पैसे ना होने पर आप bank से student education loan ले सकता है
  • लम्बा भुगतान का समय
  • कम से कम interest
  • जल्दी से जल्दी loan
  • ache marks पर तुरंत loan
  • loan पर छुट

Losses –  नुकसान

  • लम्बा interest लम्बे समय पर
  • आपको security के तौर पर अपने कुछ property के दस्तावेज देने होंगे
  • loan का भुगतान समय पर करना अनिवार्य होगा
  • आपके पहले आय से ही emi deduction शुरू
  • समय पर भूटान ना करने से cibil कम होना

तुरंत फ़ोन से ऑनलाइन कैश लोन लिजिये कुछ स्टेप पर

RBL credit card payment क्या है

दोस्तों ये है education loan यानी students loan लेने के लिए कुछ जरुरी बाते ,वैसे तो आज अब आपको बहुत से private company है जो loan दे देती है आसानी से लेकिन वही उनका ब्याज डर ज्यादा होता है ,उम्मीद करता हूँ इस post से आपको सिखने के लिए जरुर मिला होगा ,कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !!

The post Student loans – विद्यार्थी लोन appeared first on AadharseLoan.



This post first appeared on Aadharseloan, please read the originial post: here

Share the post

Student loans – विद्यार्थी लोन

×

Subscribe to Aadharseloan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×