Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Home First फिनांस आईपीओ :21 से 25 जनवरी तक कर सकेंगे निवेश यहाँ जाने पूरी जानकरी

इस हफ्ते शेयर बाजार पर 3 आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे है इसमे पहला IRFC का आईपीओ दूसरा इंडिगो पेंट्स का आईपीओ और अब होम फर्स्ट फाइनेंस का आईपीओ जो की 21 जनवरी से निवेश के लिए खुलने वाला है। आपको बता दे की होम फर्स्ट फाइनेंस एक अच्छे ब्याजदर पर होम लोन सुविधा देने वाली फाइनेंस कंपनी है। यह कंपनी ज्यादातर मिडिल क्लास लोगो के लिए होम लोन सुविधा देने के लिए जानी जाती है। 



होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ की अहम् जानकारी :(Home First Finance IPO Information)

  • होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ जो की बुक बिल्ड इशू आईपीओ है 21 जनवरी 2020 से निवेश के लिए खुला होगा। 
  • इसके बाद इस आईपीओ मे 25 जनवरी 2020 तक निवेश किया जा सकेगा। 
  • होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ की अलॉटमेंट तिथि 29 जनवरी है 
  • इसके बाद 1 फरवरी को सब्स्क्रिबिशन ना मिलने वाले लोगो को पैसे वापिस दिए जायँगे ,
  • आईपीओ सब्स्क्रिबिशन पाने वाले निवशकको के डिमैट खाते मे 2 फरवरी को शेयर क्रेडिट किये जायँगे। 
  • उसके बाद 3 फरवरी को होम फर्स्ट फाइनेंस का आईपीओ शेयर बाजार पर लिस्ट हो जायेगा। 
  • इस आईपीओ शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर तय की गयी है। 
  • जब की इस आईपीओ को खरीदने के लिए एक शेयर की कीमत 517 से 518 रुपये रक्खी गयी है। 
  • आईपीओ मे निवेश के लिए आपको कम से कम 28 शेयर का एक लॉट लेना पड़ेगा। 
  • वही ज्यादा से ज्यादा एक साथ 13 लॉट याने 364 शेयर लिए जा सकते है। 

आईपीओ लाने का प्रमुख उद्देश्य :(Objective Of IPO)

  • होम फर्स्ट फाइनेंस इस आईपीओ के जरिये अपने कैपिटल बेस को बढ़ाना चाहती है जिससे भविष्य के कैपिटल की चिंता को मिटाया जा सके। 
  • इसके आलावा कंपनी ने दी जानकारी के मुताबिक कंपनी शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी बनकर उसका फायदा उठाना चाहती है। 

होम फस्र्ट फिनांस कंपनी के बारे मे :(About Home First Finance Company)

  • होम फर्स्ट फाइनेंस जो की मिडिल क्लास लोगो को होम लोन सुविधा देने के लिए जानी जाती है  कंपनी की शुरवात 2010 को  हुयी थी। 
  • होम लोन के आलावा कंपनी प्रॉपर्टी पर लोन ,डेवलपर लोन ,और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन सुविधा देती है। 
  • होम फाइनेंस कंपनी के देश के 11 राज्यों मे 65 शाखाये है जिनके द्वारा कंपनी अपने कारोबार को आगे बढ़ा रही है। 
  • कंपनी की सबसे बड़ी बात देस के बड़े बड़े राज्य जैसे महाराष्ट्र ,तमिलनाडु ,कर्णाटक कंपनी का कारोबार काफी है। 
  • इसके आलावा कंपनी लोन सुविधा देने के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स,आर्किटेक्ट्स,डेवलपर्स से करार भी करती है। 
  • इस कंपनी के प्रमोटर ट्रू नार्थ फण्ड VLLP और ऐथेर लिमिटेड ये दोनों कंपनी है। 
  • इस आईपीओ का प्रबंधन एक्सिस कैपिटल ,आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ,कोटक महिंद्रा कंपनी कर रही है। 

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी की फाइनेंसियल स्तिथि :(Home First Finance Financial Status)

  • अगर आप 31 मार्च 2018 से 30 सितम्बर 2020 तक के कुल एसेट को देखेंगे को इसमे लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 
  • यही बात आप कंपनी के कुल रेवेनुए और नेट प्रॉफिट को भी देखकर कह सकते है। 






(सभी आंकड़े मिलियन मे है )

क्या करना चाहिए निवेश :(Should You Invest?)

  • कंपनी की सबसे बड़ी खासियत कंपनी अपने ग्राहकको को लोन सुविधा देने के लिए नए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। 
  • कंपनी का एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके मदत से कंपनी ग्राहकको को आसान और तुरंत लोन सुविधा देती है और इसी प्रकार उन्हें ग्राहक सेवा सुविधा भी देती है। 
  • कंपनी के मैनेजमेंट की बात करे तो कंपनी का मैनेजमेंट काफी अनुभवी और क्वालिफाइड है जिन्होंने 2 साल मे कंपनी को आगे बढ़ाया है। 
  • कंपनी बिल्डर ,आर्किटेट ,डेवलपर को साथ लेकर लोन सुविहा देने का काम करती है। 
  • लेकिन अगर आप कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग पर नजर डालेंगे को इस समय प्रमोटर होल्डिंग 52 फीसदी है लेकिन आईपीओ लिस्ट होने के बाद प्रमोटर होल्डिंग 33 फीसदी रह जाएगी। 
  • इसी महीने  मे प्राइवेट इक्विटी फर्म Warbaurg Pincus ने होम फर्स्ट फाइनेंस मे निवेश को बढाकर 30.फीसदी कर दिया है। 
  • बाकि आईपीओ जैसे ही इस आईपीओ मे कम्पनी के फाइनेंसियल को देखते हुए आप लम्बे समय तक होल्ड करके अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है। 
  • हलाकि प्राइस बैंड को देखते हुए होम फर्स्ट फाइनेंस लिस्टिंग गेन्स के लिए भी निवेश के लिए अच्छा है। 


This post first appeared on Personal Finance, please read the originial post: here

Share the post

Home First फिनांस आईपीओ :21 से 25 जनवरी तक कर सकेंगे निवेश यहाँ जाने पूरी जानकरी

×

Subscribe to Personal Finance

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×