Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Poetry series – रौशनी

I sometimes write poetry for fun. Ever since I was in school I have written, Hindi and English poems, sometimes with an innocence that I long for now. Ever since this starting website, I have hardly written any and now that I am busier with teaching etc, it seems that it is the right time to post some of my old poems.

Those who know me from before have probably read these.

रौशनी

तेरी रौशनी में मैं अपनी किताबें पढ़ती,
तु खोया-खोया सा बस मेरे सर पे हाथ रखे कुछ गुनगुनाता रहता,
और मैं तेरी आवाज़ को सहेज के अपने ज़हन में रखती जाती।

घंटो तक मुझे तू कुछ भी समझाता रहता,
मैं तुझे ताक, सोचती रहती
कि तेरी इन छोटी छोटी सी आँखों में कितनी कहानिया बसी हैं।

गली क़ासिम से चुराया हुआ एक शेर सुनाता,
और मेरे confused से चेहरे को देख उसकी मानी दोहराता।

पहाड़ों की बदलियों ढांप कर सुला देता था,
या घंटो उंगलिया उलझाये कोई ठट्टा कर,
मेरी नाराज़गी पे मुस्कुराता।

अब वो तेरी धुन ज़हन के बक्सो में बंद सील गयी हैं।
वो कहानियों की स्याही अब धूप में पड़ी पड़ी उड़ चुकी है।
वो तेरी लफ्ज़ो की मानी गुम गयी है वक्त की कोठरियों में।
वह रेशम से बादल चिर के बरस गए हैं।

मैं अकेले अंधेरों में खोती जा रही हूँ।

Aparna Mudi

July 23, 2016



This post first appeared on Aparna Mudi Fashion, please read the originial post: here

Share the post

Poetry series – रौशनी

×

Subscribe to Aparna Mudi Fashion

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×