Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्या होता है सॉफ्टवेयर? जानिए इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी

What is Software in Hindi

आजके इस युग में हमारा अधिकतर कार्य तकनीक के उपर निर्भर होता है, जिसमे हम आम सी बाते भी समय को बचाकर जल्दी से पूरा करने के आदी हुए है। और क्यों न हो क्योंकि नवीनीकरण ने मानवी सुविधाओं में बहुत हद तक वृध्दि कर दी है।

स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर इन दोनों के मदद से हमारे बहुत से काम काफी आसान हो चुके है, पर इन दोनों में इस्तेमाल होने वाले प्रोग्राम्स या ऍप्स के बारे में हम उतनी जानकारी नहीं रखते। इस खास लेख का मकसद यही है के आपको कंप्यूटर में उपयोग में आनेवाले सॉफ्टवेयर प्रणाली से परिचित करवाए तथा इससे जुड़े कुछ मुलभुत तथ्य आपके जानकारी हेतु स्पष्ट करे।

हमें पूरा विश्वास है के संक्षिप्त में दी जानेवाली सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ प्रमुख जानकारी से आपको भविष्य में लाभ भी होगा और आपके ज्ञान में वृद्धि भी होगी।

क्या होता है सॉफ्टवेयर? जानिए इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी – What is Software in Hindi

What is Software in Hindi

सॉफ्टवेयर की परिभाषा – Definition of Software

दुनिया के लगभग सभी देशो में आम तौर पर उपयोग में आनेवाली सॉफ्टवेयर प्रणाली की हम आसान शब्दों में इस तरह से व्याख्या कर सकते है के,” सॉफ्टवेयर विभिन्न तथा विशिष्ट जानकारी या तकनिकी सामग्री का वो संकलन होता है जिसे किसी खास मकसद हेतु तैयार किया जाता है, तथा इसे दिशानिर्देशित करके या सूचना देकर हम आवश्यक इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकते है”

सॉफ्टवेयर को बनाने हेतु विभिन्न प्रोग्रामिंग या कोडिंग से जुड़े भाषाओ का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे सी(C), सी प्लस प्लस(C++), जावा (Java) इत्यादि भाषाओ का इस्तेमाल किया जाता है।आगे आप सॉफ्टवेयर से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

सॉफ्टवेयर के कुछ उदहारण – Examples of Software

  • नेट प्रोटेक्टर
  • फोटोशॉप
  • डिस्कॉर्ड
  • स्काइप
  • आउटलुक
  • इंटरनेट एक्सप्लोरर
  • फायरफॉक्स
  • एम.एस वर्ड
  • नॉर्टन
  • गूगल क्रोम
  • कोरल ड्रॉ
  • एक्सेल

सॉफ्टवेयर के प्रमुख प्रकार – Main Types of Software

  • ड्राइवर सॉफ्टवेयर
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर के प्रमुख कार्य और उपयोग – Functions and Uses of Software

यहाँ आप विस्तृत से जानेंगे सॉफ्टवेयर के विभिन्न कार्यो तथा उपयोग के बारे में जिसमें हम सॉफ्टवेयर को वर्गीकृत करके जानकारी देंगे, निचे आप इस जानकारी को आसानी से पढ़ सकते है।

1. सिस्टम सॉफ्टवेयर – System Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर वो प्रकार होता है जिसे खास तौर पर अन्य सॉफ्टवेयर को चलाने या कार्य करने में मदद हेतु बनाया जाता है इसमें शामिल सॉफ्टवेयर इस प्रकार होते है – गेम्स इंजिन, इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे के मैक ओ.एस (mac OS), लिनक्स (Linux), विंडोज (Windows), एंड्रॉइड (Android), कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर इत्यादि।

इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम वो सॉफ्टवेयर होता है जिसके मदद से अन्य सॉफ्टवेयर को आसानी से चलाया जाता है, वही गेम्स इंजिन की मदद से विभिन्न प्रकार के गेम्स बनाये जाते है। इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन और कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े सॉफ्टवेयर आवश्यकता अनुसार विशिष्ट परिणाम हेतू बनाये जाते है।

कुल मिलाके सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रमुख कार्य अन्य विभिन्न सॉफ्टवेयर को सुचारु रूप से चलने में मदद करना तथा उन्हें पथ प्रदर्शन करना होता है।

2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर – Application Software

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रमुख कार्य विशिष्ट कार्यो को निर्देशित करना और उन्हें पूरा करने हेतु मदद करना होता है इसमें उदाहरण के तौर पर शामिल है – वर्ड प्रोसेसर (एम एस वर्ड, ओपन ऑफिस, लिबरे ऑफिस), ऑफिस सूट (पॉवर पॉइंट, एक्सेल,वर्ड), इंटरनेट ब्राउज़र (मोज़िला फायर फॉक्स, गूगल क्रोम), मीडिया प्लेयर (विंडोज मीडिया प्लेयर, व्ही एल सी प्लेयर)

3. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर – Programming Software

सॉफ्टवेयर के प्रमुख प्रकारो में से प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर वो प्रकार होता है जिसकी मदद से विभिन्न सॉफ्टवेयर को बनाने का कार्य किया जाता है, इसमें प्रमुख सॉफ्टवेयर इस प्रकार के होते है – बडी (Buddy), विज़ुअल स्टूडियो कोड (Visual Studio Code), बीट्रीस (Bitrise), गिट लैब (Git Lab), गिट हब (Git Hub), क्लाउड बीस सीआई (Cloud Bees CI) इत्यादि।

4. ड्राइवर सॉफ्टवेयर – Driver Software

किसी भी उपकरण का या यु कहे तो कंप्यूटर इत्यादि का ड्राइवर एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है जिसे हार्डवेयर से जोड़ने के बाद इच्छित परिणाम प्राप्त करने हेतु मदद मिलती है, साथ ही इस प्रक्रिया को नियंत्रित करने का कार्य भी ड्राइवर सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है। जैसे के अगर आप कंप्यूटर से प्रिंटर, स्कैनर इत्यादि जोड़ते है तो इन सबका विशिष्ट डाइवर भी वहाँ मौजूद होता है।

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की सूचि – List of Programs Software

  • ऑडियो सॉफ्टवेयर – विन एम्प (Winamp), आई ट्यून (itune)
  • डेटाबेस – एस क्यू एल (SQL), एक्सेस (Access), एम. वाय. एस क्यू एल (My SQL)
  • प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर – पॉवर पॉइंट
  • ईमेल प्रोग्रामिंग – आउटलुक (Outlook), जी मेल (Gmail), थंडरबर्ड (Thunderbird)
  • स्टिमुलेशन सॉफ्टवेयर – सिम सिटी (SimCity), फ्लाइट सिम्युलेटर(Flight simulator)
  • वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर – एम.एस वर्ड (MS Word)
  • गेमिंग सॉफ्टवेयर – क्वैक (Quake), वर्ल्ड ऑफ़ वारक्राफ्ट (World of Warcraft) इत्यादि
  • ब्राउज़र सॉफ्टवेयर – इंटरनेट एक्सप्लोरेर(Internet Explorer), गूगल क्रोम(Google Chrome), फायर फॉक्स(Firefox)

इस तरह से अब तक आपने सॉफ्टवेयर से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जाना जिसकी आपको रोज मर्रा के ज़िंदगी में आवश्यकता होती है।

आशा करते है दी गई जानकारी से आपको संतुष्टि हुई होगी साथमे इसे पढ़ते वक़्त काफी मजा भी आया होगा। ऐसे ही हमारे अन्य विषयो पर बने जानकारीपूर्ण लेख अवश्य पढ़े, हमसे अब तक जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

इस विषय पर अधिकतर बार पूछे जाने वाले सवाल – Quiz on Software

  • वर्ड प्रोसेसिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के नाम बताए? (Give the name of Word processing related software)
    जवाब: आई ए राइटर, ड्राफ्ट, राइटर प्लस, फोकस राइटर, बाय वर्ड, लिबरे ऑफिस, ओपन ऑफिस, स्क्रिवेनर, एम.एस वर्ड इत्यादि।
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन से संबंधित सॉफ्टवेयर के नाम बताये? (What are the graphic designing related softwares?)
    जवाब: एडोब फोटोशॉप, एफिनिटी डिज़ाइनर, कोरल ड्रॉ ग्राफ़िक सूट, ग्रॅविट डिज़ाइनर, जेनियली, कलर सींच, पिक्स टेलर, कैनवा, इनफिनिट डिज़ाइन इत्यादि।
  • एंटी वायरस से संबंधित कौनसे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है? (Anti virus related softwares)
    जवाब: नॉर्टन,मैक अफि, ए व्ही जी , नेट प्रोटेक्टर, अवास्ट, विपरे इत्यादि।
  • सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में रोजगार संबंधी कौनसे अवसर उपलब्ध होते है ?(Job opportunities in Software field?)
    जवाब: पी एच पी डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, फुल स्टैक डेवेलपर, पाइथन डेवलपर, जावा डेवलपर, स्क्रम मास्टर, क्लाउड इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट इत्यादि।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से संबंधित कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के नाम बताये? (Software development related programming language names)
    जवाब: पाइथन, स्काला, जावा स्क्रिप्ट, सी लैंग्वेज, सी प्लस प्लस लैंग्वेज, जावा इत्यादि।

Share the post

क्या होता है सॉफ्टवेयर? जानिए इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×