Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Present Prefect Tense in hindi | Examples & Formula

Present Prefect Tense:- वर्तमान में जब कोई कार्य (work/action) पूरा हो जाता है या खत्म हो चुके हें और कार्य पूर्ण होने का प्रभाब अभी है तो Present Perfect Tense का प्रयोग करेंगे ।

पहचान – यदि किसी बाक्य के साथ ‘ चुका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ, मिले है, गेया है, गेयी है, लिया है, दिया है, ली है, दी है ’ आता है। ऐसे कार्य का बोध होता है जो भूतकाल (Past) में हुया (हाल ही में, अभी अभी, कुछ देर पहले या कुछ दिन पहले) लेकिन जिसका सम्बन्ध बर्तमान (Present) से है तो इसे Present Perfect Tense से बनायेंगे ।

Structure( Formula): Subject + have/has + Verb (3rd form) + Object.

Example

I have eaten food. – मैंने खाना खा लिया है।
He has told me. – उसने मुझे बताया है।
We have seen the film. – हमने फिल्म देखी है।
I have done my graduation. – मैंने अपना ग्रेजुएशन कर लिया है।
India has won the match. – भारत ने मैच जीत लिया है।

Note:- यदि Subject Third Person Singular Number- He, She, It, Noun singular तो Has बाकी I, You, We, They, Noun Plural के साथ Have का प्रयोग किया जाता है।

Negative: बर्तमान में कार्य खत्म नेही हुया है बताने के लिए Helping Verb के साथ Not लगाकर Present Perfect का Negative Sentence बनायेंगे ।

Structure: Subject + have/has + not + Verb3 + Object.

Example

Children have not gone to school. – बच्चे स्कूल नहीं गए हैं।
Alia has not sung a song. – आलिया ने कोई गाना नहीं गाया है।
I have not cooked food. – मैंने खाना नहीं बनाया है।

Interrogative: बर्तमान मे कोई भी कार्यो खत्म हो चुका हें इसके related कोई भी साबाल हो जेसे- तुम खाना कहाँ खा चुके हो, केसे खा चुके हो, कब खा चुके हो, क्या तुम खाना खा चुके हो, क्या रहित खाना खा चुका है…… इसतरह से। Helping Verb अर्थात have/has को Subject के आगे लायेंगे और प्रश्नबाचक शब्द (I.W) को सबसे पहले लिखकर Interrogative Sentence बनायेंगे ।

Structure: Have/Has + Subject + Verb3 + Object?

Or

I.W + have/has + Subject + Verb3 + Object?

Example-

Has he got the job? – क्या उसे काम मिल गया है?
What have not you told him? – तुमने उसे क्या नहीं बताया है?
Have you made the report? – क्या आपने रिपोर्ट बनाई है?

Interro-Negative: Have/Has के साथ Not को संकुचन (Contraction) कोर के Interrogative-Negative Sentence बनाया जाता है । (जेसे- Has not- hasn’t, Have not- haven’t)

Structure: Have/Has + Subject + not + Verb3 + object?

OR

I.W + Have/Has + Subject + not + Verb3 + object?

Example-

Have not they seen the film before? – क्या उन्होंने इससे पहले फिल्म नहीं देखी है?
Why has Raj not gone? – राज क्यों नहीं गया?
Why has he not got the job? – उसे काम क्यों नहीं मिला है?

Exercise:-

1-मैंने काम किया है।
2-हमने अपना काम पूरा कर लिया है।
3-क्या आपने चाय ली है?
4-बह परीक्षा में उत्तीर्ण क्यों नहीं हुया?
5-क्या वह कॉलेज गई है?
6-आपने मुझे क्यों नहीं बुलाया?
7-आपने गेम कब खेला है?
8-उसने पैसे इकट्ठे किए हैं।
9-हम सुबह की सैर से आए हैं।
10-वह सो गया।

11-क्या उसने जलपान किया है?
12-मैंने उसे गाली नहीं दी है।
13-क्या उसके दोस्त नहीं आए हैं?
14-उसने यह कैसे किया है?
15-हमने क्रिकेट खेला है।
16-राज ने अपना काम खत्म कर लिया है।
17-मैंने अपना अभ्यास पूरा कर लिया है।
18-क्या उसने आपकी किताब चुराई है?
19-उन्होंने पहले ही अपना डिनर ले लिया है।
20-तुमने झूठ क्यों कहा है?
21-उसने मुझे धोखा नहीं दिया है।
22-आपने सच बोला है।
23-क्या रानी ने कॉलेज में admission लिया है?
24-उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी है।
25-क्या आपने अभी तक किया है?
26-क्या राहुल ने नाश्ता किया है?
27-क्या आपको कभी किसी से प्रेम हुआ है?
28-क्या आपने स्नान नहीं किया है?
29-उन्होंने मुझे देखा है।
30-पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है।
31-वे फुटबॉल खेल चुके हैं।
32-हमने आलू की सब्जी बनाई है।
33-वह मेकअप के लिए सैलून गई हैं।
34-क्या मैंने आश्चर्य किया है?
35-मैंने यह लैपटॉप खरीदा है।
36-आपने अपने कुत्ते को क्या नाम दिया है?
37-क्या तुम पागल हो गए हो?
38-वह कोलकाता से आया है।
39-आपने मेरे लिए क्या किया है?
40-क्या तुमने मेरे भाई को देखा है?
41-क्या उसने मेरा मोबाइल पाया है?
42-मैं अभी तक तय नहीं कोर पाया हूँ।
43-वह अभी तक क्यों नहीं आया है?
44-आपने यह ड्रेस कहां से खरीदी है?

Answer-

1-I have done the work.
2-We have completed our assignment.
3-Have you taken tea?
4-Why hasn’t he passed the exam?
5-Has she gone to college?
6-Why haven’t you called me?
7-When have you played the game?
8-She has collected the money.
9-We have come from morning walk.
10-He has slept.
11-Has she seen a snack?
12-I have not abused him.
13-Have his friends not come?
14-How has he done this?
15-We have played cricket.
16-Raj has finished his work.
17-I have completed my practice.
18-Has he stolen your book?
19-He has already taken his dinner.
20-Why have you told a lie?
21-He has not cheated me.
22-You have spoken truth.
23-Has Rani taken admission in the college?
24-She has spoiled my life.
25-Have you done yet?
26-Has Rahul taken breakfast?
27-Have you ever fallen in love?
28-Have you not take a bath?
29-They have seen me.
30-The police have caught the thief.
31-They have played football.
32-We have cooked potato curry.
33-She has gone to salon for makeup.
34-Have I done wonder?
35-I have bought this laptop.
36-What name have you given your dog?
37-Have you gone mad?
38-He has come from Kolkata.
39-What have you done for me?
40-Have you seen my brother?
41-Has he found my mobile?
42-I have not decided yet.
43-Why has he not come yet?
44-From where have you bought this dress?

The post Present Prefect Tense in hindi | Examples & Formula appeared first on Free Notes.in.



This post first appeared on Freenotes, please read the originial post: here

Share the post

Present Prefect Tense in hindi | Examples & Formula

×

Subscribe to Freenotes

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×