Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Vachan Badlo ( वचन बदलने वाले शब्द ) 250+ उदाहरण सहित

Vachan Badlo :- भाषा विज्ञान में वचन (नम्बर) एक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आदि की व्याकरण सम्बन्धी श्रेणी है जो इनकी संख्या की सूचना देती है (एक, दो, आदि)। अधिकांश भाषाओं में दो वचन ही होते हैं- एकवचन तथा बहुवचन , किन्तु संस्कृत तथा कुछ और भाषाओं में द्विवचन भी होता है।

Vachan Badlo ( वचन बदलने वाले शब्द ) 250+ उदाहरण सहित

हिन्दी में वचन

हिन्दी में वचन दो होते हैं-

  • (१) एकवचन
  • (२) बहुवचन

शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि।

शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

हिन्दी में एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग

  • (क) आदर के लिए भी बहुवचन का प्रयोग होता है। जैसे-
(1) भीष्म पितामह तो ब्रह्मचारी थे।
(2) गुरुजी आज नहीं आये।
(3) शिवाजी सच्चे वीर थे।
  • (ख) बड़प्पन दर्शाने के लिए कुछ लोग वह के स्थान पर वे और मैं के स्थान हम का प्रयोग करते हैं जैसे-
(1) मालिक ने कर्मचारी से कहा, हम मीटिंग में जा रहे हैं।
(2) आज गुरुजी आए तो वे प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।
  • (ग) केश, रोम, अश्रु, प्राण, दर्शन, लोग, दर्शक, समाचार, दाम, होश, भाग्य आदि ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग बहुधा बहुवचन में ही होता है। जैसे-
(1) तुम्हारे केश बड़े सुन्दर हैं।
(2) लोग कहते हैं।

बहुवचन के स्थान पर एकवचन का प्रयोग

  • (क) तू एकवचन है जिसका बहुवचन है तुम किन्तु सभ्य लोग आजकल लोक-व्यवहार में एकवचन के लिए तुम का ही प्रयोग करते हैं जैसे-
(1) मित्र, तुम कब आए।
(2) क्या तुमने खाना खा लिया।
  • (ख) वर्ग, वृंद, दल, गण, जाति आदि शब्द अनेकता को प्रकट करने वाले हैं, किन्तु इनका व्यवहार एकवचन के समान होता है। जैसे-
(1) सैनिक दल शत्रु का दमन कर रहा है।
(2) स्त्री जाति संघर्ष कर रही है।
  • (ग) जातिवाचक शब्दों का प्रयोग एकवचन में किया जा सकता है। जैसे-
(1) सोना बहुमूल्य वस्तु है।
(2) मुंबई का आम स्वादिष्ट होता है।

Vachan Badlo ( वचन बदलने वाले शब्द ) 250+ उदाहरण सहित

एकवचन बहुवचन
 कलम कलमें
 पुस्तक पुस्तकें
 आंख आंखें
 रात रातें
 बात बातें
 कविता कविताएँ
 लता लताएँ
 माता माताएँ
 वस्तु वस्तुएँ
 लड़का लड़के
 संतरा संतरे
 रास्ता रास्ते
 इरादा इरादे
 छाता छाते
 पंखा पंखे
 पौधा पौधे
 वादा वादे
 जाति जातियाँ
 सखी सखियाँ
  नदी नदियाँ
 टोपी टोपियाँ
 तिथि तिथियाँ
बच्चा बच्चे
 तोता तोते
 पटाखा पटाखे
 मेला मेले
  घोड़ा घोड़े
 बछड़ा बछड़े
 जूता जूते
 दीवार दीवारें
 किताब किताबें
 बहन बहने
 सड़क सड़कें
 बात बातें
 मछली मछलियाँ
  देवी देवियाँ
 शक्ति शक्तियाँ
 रोटी रोटियाँ
 निधि निधियाँ
 घटना घटनाएँ
 कथा कथाएँ
 सभा सभाएँ
 सेना सेनाएँ
माला मालाएँ
पहिया पहिए
शिक्षिका शिक्षिकाएँ
शेरनी शेरनियाँ
पेटी पेटियाँ
कुर्सी कुर्सियाँ
दवाई दवाइयाँ
ऋतु ऋतुएँ
कन्या कन्याएँ
परीक्षा परीक्षाएं
कली कलियाँ
रुपया रूपये
मुर्गा मुर्गे
चादर चादरे
कार कारें
गेंद गेंदे
सपेरा सपेरे
ताला ताले
दावत दावतें
थाली थालियाँ
सखी सखियाँ
बहू बहुएँ
देवी देवियाँ
गधा गधे
चुहिया चुहियाँ
खटिया खटियाँ
लुटिया लुटियाँ
डिबिया डिबियाँ
देव देवगण
बालक बालकगण
अध्यापक अध्यापकगण
झूला झूले
बंगला बंगले
गन्ना गन्ने
झाड़ी झाड़ियाँ
कहानी कहानियाँ
विद्या विद्याएँ
पत्रिका पत्रिकाएँ
सपेरा सपेरे
बिल्ली बिल्लियाँ
परदा परदे
भुजा भुजाएँ
कवि कविगण
मटका मटके
आत्मा आत्माएँ
चश्मा चश्मे
गोला गोले
केला केले
कला कलाएँ
श्रोता श्रोतागण
प्याला प्याले
टुकड़ी टुकड़ियाँ
लड़ी  लड़ियाँ
बर्फी  बर्फियाँ
स्त्री  स्त्रियाँ
फसल फसलें
उँगली उँगलियाँ
खुरपी खुरपियाँ
ध्वनी ध्वनियाँ
नारी नारियाँ
नीति नीतियाँ
त्रुटी त्रुटियाँ
गाड़ी गाड़ियाँ
क्यारी क्यारियाँ
तितली तितलियाँ
धेनु धेनुएँ
विधि विधियाँ
परी परियाँ
चीता चीते
तलवार तलवारें
राशी राशियाँ
माता माताएँ
नदी नदियाँ
साड़ी साड़ियाँ
भेड़िया भेड़ियाँ
बुढिया बुढियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
थाली थालियाँ
समिति समितियाँ
कोठरी कोठरियाँ
पसली पसलियाँ
सीमा सीमाएँ
यात्रा यात्राएँ
घंटा घंटे
लकीर लकीरें
दरवाजा दरवाजे
तंत्रिका तंत्रिकाएँ
धमनी धमनियाँ
चोटी चोटियाँ
भुजा भुजाएँ
मुद्रा मुद्राएँ
रानी रानियाँ
माला मालाएँ
धारा धाराएँ
कन्या कन्याएँ
कक्षा कक्षाएँ
शिला शिलाएँ
मेज मेजें
जूँ जुएँ
डोली डोलियाँ
सुई सुइयाँ
मक्खी मक्खियाँ
पहाड़ी पहाड़ियाँ
हाथी हाथीगण
चना चने
जूता जूते
लोटा लोटे
कुरता कुरते
भाला भाले
काला काले
ताली तालियाँ
गुरु गुरुजन
खिलाड़ी खिलाड़ी
बच्चा बच्चे
नदी नदियाँ
नारी नारियाँ
सब्जी सब्जियाँ
मोर मोर
रात रातें
भक्त भक्तगण
टुकड़ी टुकड़ियाँ
लड़ी लड़ियाँ
धातु धातुएँ
बर्फी बर्फियाँ
धेनु धेनुएँ
जाति जातियाँ
लेखक लेखकगण
स्त्री स्त्रियाँ
थाली थालियाँ
फसल फसलें
कन्या कन्याएँ
औज़ार औज़ार
हथियार हथियार
उँगली उँगलियाँ
तिथि तिथियाँ
माता माताएँ
अबला अबलाएँ
कुत्ता कुत्ते
गली गलियाँ
मुर्गी मुर्गियाँ
कामना कामनाए
गन्ना गन्ने
वधू वधुएँ
झाड़ी झाड़ियाँ
विधि विधियाँ
बहू बहुएं
लता लताएँ
प्याला प्याले
सखी सखियाँ
घर घर
देश देश
रिश्ता रिश्ते
कली कलियाँ
कलम कलमें
लड़की लड़कियाँ
लड़का लड़के
कहानी कहानियाँ
कथा कथाएँ
कविता कविताएँ
मैदान मैदान
गुड़िया गुड़ियाँ
गति गतियाँ
शाखा शाखाएँ
विद्या विद्याएँ
गऊ गउएँ
खिड़की खिड़कियाँ
पत्रिका पत्रिकाएँ
घोड़ा घोड़े
गधा गधे
साइकिल साइकिलें
पपीता पपीते
लठिया लुठियाँ
घड़ी घड़ियाँ
दीवार दीवारें
विद्यार्थी विद्यार्थीगण
महल महल
लुटिया लुटियाँ
नाली नालीयाँ
सपेरा सपेरे
कान कान
आँख आँखें
पैर पैर
टाँग टाँगें
भेड़ भेड़ें
बकरी बकरियाँ
सड़क सड़कें
गाड़ी गाड़ियाँ
दूरी दूरियाँ
चुहिया चुहियाँ
बिल्ली बिल्लियाँ
जु जुएँ
पेड़ पेड़
परदा परदे
बात बातें
चुटिया चुटियाँ
गौ गौएँ
दाना दानें
तोता तोते
वाद्य वाद्य
भुजा भुजाएँ
रीति रीतियाँ
प्रजा प्रजाजन
कर्मचारी कर्मचारीवर्ग
दवा दवाएँ
कवि कविगण
घोंसला घोंसले
पक्षी पक्षीवृंद
ढेला ढेले
कुर्सी कुर्सियाँ
सहेली सहेलियाँ
आप आपलोग
बस्ता बस्ते
मुद्रा मुद्राएँ
अध्यापिका अध्यापिकाएँ
पुस्तक पुस्तकें
गहना गहने
गरीब गरीब लोग
व्यापारी व्यापारीगण
मटका मटके
पौधा पौधे
डिबिया डिबियाँ
शेर शेर
बेटा बेटे
खंभा खंभे
पाती पातियाँ
तरु तरुओं
वस्तु वस्तुएँ
सेना सेनादल
आत्मा आत्माएँ
बर्तन बर्तन
मिठाई मिठाईयाँ
जानवर जानवर
समुद्र समुद्र
मछली मछलियाँ
पक्षी पक्षीवृंद
बादल बादल
चश्मा चश्मे
तारा तारे
सुधी सुधिजन
रास्ता रास्ते
रेखा रेखाएँ
गोला गोले
डाल डालें
साथी साथियों
मेला मेले
मुर्गा मुर्गे
साड़ी साड़ियाँ
केला केले
नज़दीक नज़दीकियाँ
फूल फूल
कला कलाएँ
मित्र मित्रजन
दलित दलित समाज
भाई भाई
बहिन बहिनें
जूता जूते
शीशा शीशे
कपड़ा कपड़े
शिक्षक शिक्षकगण
श्रोता श्रोतागण

इन्हे भी पढ़े:-

  • Avyay in hindi ( अव्यय ) परिभाषा, उदाहरण , भेद
  • Bhasha kise kahate hain ( भाषा किसे कहते हैं ), भाषा के रूप
  • Varg Kise kahate hain | वर्ग का परिमाप , क्षेत्रफल , विकर्ण
  • Vachya | वाच्य किसे कहते हैं? उदाहरण, परिभाषा, भेद
  • Ling ( लिंग ) परिभाषा , भेद , लिंग के प्रकार
  • Kriya in hindi ( क्रिया ) | प्रकार, उदाहरण, परिभाषा

आशा करता हू कि आपको हमारा यह पोस्ट समझ में आया होगा अगर इस पोस्ट में कोई गलती नजर आती हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बाताये जिससे कि हम उसको सही कर सके और आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो भी हमें कमेंट करके जरूर बतायें । जिससे कि  हम ऐसे ही आपके लिए प्रतियोगी परिक्षाओं से जुड़ी हूई जानकारी आप तक देते रहे धन्यवाद।

The post Vachan Badlo ( वचन बदलने वाले शब्द ) 250+ उदाहरण सहित appeared first on Free Notes.in.



This post first appeared on Freenotes, please read the originial post: here

Share the post

Vachan Badlo ( वचन बदलने वाले शब्द ) 250+ उदाहरण सहित

×

Subscribe to Freenotes

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×