Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Collar Mic for YouTube in India - TechGuruHindi


आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब पर कार्य करके पैसे कमाते हैं। लेकिन यूट्यूब पर यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ-साथ यूट्यूबर्स की संख्या भी दिन-भर-दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते यूट्यूब पर यूट्यूबर्स की आपस में प्रतिस्पर्धा ही बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर आप भी एक यूट्यूबर हैं और आपको भी कैमरे के सामने वीडियो रिकॉर्ड करते समय आवाज ठीक से रिकॉर्ड न हो पाने की समस्या रहती है जिसके चलते आप एक अच्छे Coller Mic की तलाश में हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Best Collar Mic for YouTube in India के बारे में बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -



Best Collar Mic for YouTube in India


1. Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone



Check on Amazon

Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone यूट्यूब सम्बन्धित कार्य करने के लिए बेहद ही जबरदस्त Mic है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि Coller Mics और अन्य प्रकार के Mics के लिए Boya एक प्रसिद्ध Brand है। इस Mic को यूट्यूब सम्बन्धित कार्यों के अलावा भी निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल किये जा सकता है जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए, फ़ोन कॉल पर बात करते हुए और इंटरव्यू लेते हुए आदि। अतः इस Coller Mic का इस्तेमाल बहुत प्रकार के कार्यों के लिए किया जा सकता है।

इस Mic में आपको 20ft अथवा 6 मीटर की Cable मिलेगी जिसके चलते आप इस Mic को 6 मीटर की दूरी से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही में इस Mic में आपको 3.5 mm का Audio Jack मिलेगा जिससे कि इस Mic को आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट और कैमरा आदि डिवाइसों से Connect कर सकते हैं। इस Mic के इस्तेमाल से आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए अपनी आवाज को बेहद साफ़ और बिना किसी Noise के ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इस Collar Mic से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ -

  • Item Weight - 136 g
  • Product Dimensions - 12.7 x 5.1 x 10.2 cm
  • Batteries - 1 LR44 batteries required.
  • Item model number - BYM1
  • Colour - Black
  • Connector - 3.5 mm Jack
  • Battery Type - Alkaline
  • Hardware Platform - Tablet, Camcorder, Smartphone
  • Power Source - battery-powered


2. ISSLM200 Lavalier Microphone


Check on Amazon

ISSLM200 Lavalier Microphone का इस्तेमाल यूट्यूब सम्बन्धित कार्यों के लिए तो किया जा ही सकता है और साथ ही में इस Mic के इस्तेमाल से आप इंटरव्यू और अन्य पॉडकास्टिंग सम्बन्धित कार्य भी कर सकते हैं। इस Mic में आपको 3.5 mm का जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को अपने कंप्यूटर और मोबाइल आदि जैसे डिवाइसों के साथ Connect कर सकते हैं और साथ ही में आप इसमें 6.5 mm का जैक भी जोड़ सकते हैं जिससे कि आप इस Mic को DSLR कैमरा और ऑडियो इंटरफ़ेस आदि जैसे और भी बहुत प्रकार के बड़े डिवाइसों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Mic में आपको 20ft अथवा 6 मीटर का Wire मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को 6 मीटर की दूरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Mic की खास बात यह है कि इस Mic में प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं देखने को मिलेगा। इस Mic में आपको एल्युमीनियम बॉडी मिलेगी। इस Mic में Power Supply एक बटन बैटरी के जरिए होती है।

इस Collar Mic से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ -

  • Item Weight - 68 g
  • Product Dimensions - 2.8 x 1.5 x 1.5 cm
  • Item model number - ISSLM200
  • Colour - Black
  • Connector - 3.5 mm Jack
  • Material - Others
  • Size - Others


3. Drumstone Microphone


Check on Amazon

Drumstone Microphone का इस्तेमाल करके आप बेहद साफ़ आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस Mic का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब सम्बन्धित कार्य तो कर ही सकते हैं साथ ही में आप इसके इस्तेमाल से संगीत सम्बन्धित रिकॉर्डिंग कार्य भी कर सकते हैं। यह एक Omnidirectional Condenser Mic है जिसके चलते आपको इस Mic में अच्छी Quality की रिकॉर्डिंग तो मिलेगी ही और साथ ही में आप इसमें Noise के रिकॉर्ड होने से भी छुटकारा पा सकते हैं। इस Collar Mic की एक खास बात यह है कि इसके साथ आपको एक Tripod भी मिलेगा।

इस Mic में आपको 3.5 mm का जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को स्मार्टफोन्स और कैमरा आदि जैसे डिवाइसों के साथ सीधे Connect कर सकते हैं। इस Mic में आपको 1.2 मीटर की केबल मिलेगी जिसके चलते आप इस Mic को 1.2 मीटर तक की दुरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हम इसके साथ मिलने वाले Tripod की बात करें तो आप इस Tripod पर 2.5 KG तक के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही में आप इसमें 5.5 से 8.8cm तक की चौड़ाई वाले फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Collar Mic से सम्बन्धित जानकारियाँ -

  • Brand - Drumstone
  • Model - For All Smartphones
  • Item Weight - 99.8 g
  • Product Dimensions - 5 x 5 x 10 cm
  • Item model number - For All Smartphones
  • Batteries Included - Yes
  • Batteries Required - No
  • Material - Plastic & Metal


4. Kimloo Lavalier Lapel Coller Microphone


Check on Amazon

Kimloo Lavalier Lapel Coller Microphone का इस्तेमाल यूट्यूब के कार्यों के लिए तो किया जा ही सकता है और साथ ही में आप इस Mic को Interview, Podcasting, Conference Call और अन्य प्रकार के रिकॉर्डिंग सम्बन्धित आदि कार्यों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी यूट्यूब के साथ-साथ बताये गए इन सभी कार्यों को करने के लिए एक ऐसे Collar Mic की तालाश में हैं जिसे आप बेहद कम दाम में खरीद सकें या फिर आप एक नए यूट्यूबर हैं और एक Collar Mic खरीदने के लिए आपका बजट कम है तो हमारी सलाह से आप इसी Collar Mic को ही खरीदें।

इस Mic में आपको 3.5 mm का जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, कैमरों और ऑडियो रिकॉर्डर्स आदि डिवाइसों के साथ Connect कर सकते हैं। इस Mic में आपको 1.22 मीटर की केबल मिलेगी जिसके चलते आप इस Collar Mic को 1.22 मीटर की दूरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Mic को रखने के लिए आपको एक पाउच भी मिलेगा।

इस Collar Mic से सम्बन्धित जानकारियाँ -

  • Brand - kimloo
  • Item Weight - 109 g
  • Package Dimensions - 10 x 10 x 6 cm
  • Item part number - VOICE RECORDER 01
  • Batteries Required - No


5. Maono AU-400 Lavalier Microphone


Check on Amazon

Maono AU-400 Lavalier Microphone एक ऐसा Mic है जोकि सस्ता होने के बावजूद भी बेहद अच्छा काम करता है। आप इस Mic को यूट्यूब के कार्यों के लिए तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं और साथ ही में आप इस Mic का इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते हैं जैसे - फ़ोन पर बात करते हुए, मीटिंग करते हुए और इंटरव्यू लेते हुए आदि। अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं और एक Collar Mic खरीदने के लिए आपका बजट बेहद कम है तो आप इस Mic को खरीद सकते हैं क्योकि यह Mic उपरोक्त सभी Mics में से सबसे सस्ता Mic है

इस Mic में आपको 3.5 mm का ऑडियो जैक मिलेगा जिसके चलते आप इस Mic को स्मार्टफोन, कंप्यूटर/लैपटॉप और कैमरा आदि जैसे डिवाइसों के Connect कर सकते हैं। यह Mic अपने आस-पास की हर प्रकार की आवाज को रिकॉर्ड कर लेता है। आपको बता दें कि अगर आप सस्ती कीमत में एक अच्छा Collar Mic खरीदना चाहते हैं तो यह Mic आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

इस Collar Mic से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ -

  • Item Weight - 81.6 g
  • Product Dimensions - 12 x 9 x 3 cm
  • Item model number - AU-400
  • Colour - Black


निष्कर्ष -

इस पोस्ट में हमने आपको जितने भी Collar Mics के बारे में बताया है वे सभी बेहद ही अच्छी Quality के Collar Mics हैं जिनका इस्तेमाल यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने में तो किया जा ही सकता है और साथ ही में आप इन Mics के इस्तेमाल से रिकॉर्डिंग सम्बन्धित कई अन्य कार्य भी कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Best Collar Mic for YouTube in India जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हाँ हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।


This post first appeared on TechGuruHindi, please read the originial post: here

Share the post

Best Collar Mic for YouTube in India - TechGuruHindi

×

Subscribe to Techguruhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×