Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

5 Best Photo Editing Apps For Android - TechGuruHindi


आज के इस सोशल नेटवर्किंग के ज़माने में लोग अपना अधिक-से-अधिक समय सोशल साइट्स (जैसे - फेसबुक, व्हाट्सऐप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि) पर बिताते हैं। इन्ही सोशल साइट्स के बढ़ते इस्तेमाल के चलते लोग अपने-अपने सोशल अकाउंट्स में अच्छी से अच्छी पिक्चर्स डालने के शौक़ीन होते हैं और अपनी फोटो को अच्छा बनाने के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स/ऐप्प्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोगो के पास कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे डिवाइस न होने के कारण वे अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में ही फोटो एडिटिंग करना पसंद करते हैं।

लेकिन अधिकतर लोग यह नहीं जानते हैं कि उनके एंड्राइड डिवाइस के लिए कौन-सा डिवाइस सही है? तो दोस्तों अगर आपके साथ भी यह समस्या है और आप भी Best Photo Editing Apps For Android के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Best Photo Editing Apps For Android के बारे में बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -


5 Best Photo Editing Apps For Android


1. PicsArt

Install (From Google Play Store)

PicsArt को आप आल-इन-वन फोटो एडिटिंग ऐप्प भी कह सकते हैं। PicsArt फोटो एडिटिंग के मामले में सबसे प्रसिद्ध एंड्राइड फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस फोटो एडिटिंग ऐप्प में आप हर प्रकार से अपनी सोच के अनुसार फोटो की एडिटिंग कार्य कर सकते हैं क्योकि इस एप्लीकेशन में हर प्रकार के Tool उपलब्ध हैं।

PicsArt का इस्तेमाल करके Professional स्तर पर भी फोटो एडिटिंग करी जा सकती है। आपको बता दें कि इस ऐप्प में Proffesional स्तर की फोटो एडिटिंग बेहद ही सरलता के साथ करी जा सकती है।

PicsArt के कुछ स्पेशल फीचर्स -

  • Special Photo Filters
  • Drawing/Paint Tool 
  • Special Photo Effects 
  • Sticker Maker
  • Special Collages
  • Face Editor & Beautify Tools
PicsArt का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग बिल्कुल मुफ्त में करी जा सकती है अथार्त यह एक Free फोटो एडिटिंग App है लेकिन इस एप्लीकेशन में कुछ ऐसे Tools और Filters हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको उन्हें खरीदना होगा।


2. Adobe Lightroom

Install (From Google Play Store)

Adobe Lightroom एक ऐसी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जोकि बहुत कम समय में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो चुकी है। Adobe Lightroom के स्पेशल Colour Correction/Filters लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। इस एप्लीकेशन में Colour Filters के तौर पर इंटरनेट पर कुछ Presets भी उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके फोटो को Professional Look दिया जा सकता है।

Adobe Lightroom का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग करने पर फोटो की क्वालिटी भी नहीं घटती है। अतः यह कहा जा सकता है कि यह एक यह अच्छी क्वालिटी का फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है।

Adobe Lightroom के कुछ स्पेशल फीचर्स 

  • Color Correction
  • Save and Open Presets
  • Retouching Features 
  • High Quality Export
Adobe Lightroom एक मुफ्त फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन में स्पेशल Filters का इस्तेमाल करना चाहते हैं अथवा अगर आप इस एप्लीकेशन के Advance Filters और फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को खरीदना होगा।


3. PhotoStudio

Install (From Google Play Store)

PhotoStudio भी एक बेहद ही जबरदस्त फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल हर स्तर के फोटोग्राफर और फोटो एडिटर्स करते हैं। यह एक बहुत सरल फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बेहद ही सरलता के साथ अच्छी Quality की फोटो एडिटिंग करी जा सकती है।

PhotoStudio में फोटो के बैकग्राउंड को बदलने का फीचर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत प्रकार के बैकग्राउंड मिलेंगे जिन्हे आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड में लगाकर अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।

PhotoStudio के कुछ स्पेशल फीचर्स

  • 200+ Filters
  • 500+ Fonts
  • Special Effects
  • PiP and Blender Feature
  • Color Correction
PhotoStudio को सामान्य स्तर पर इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ेगा अथवा आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं परतु अगर आप इसके Advance फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।


4. Adobe Photoshop Express

Install (From Google Play Store)

Adobe Photoshop Express भी फोटो एडिटिंग के मामले में बहुत लोकप्रिय फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। यह Adobe का ही एक प्रोडक्ट है जिसके चलते लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। Adobe का प्रोडक्ट होने के बावजूद भी इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में सामान्य फीचर्स ही हैं।

Adobe Photoshop Express विशेष तौर पर नए तरीको के फिल्टर्स के लिए प्रसिद्ध है इसमें आपको बहुत प्रकार के फिल्टर्स मिलेंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपनी पिक्चर को प्रोफेशनल Look दे सकते हैं। इस एप्लीकेशन को बेहद ही सरलता के साथ इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग करी जा सकती है।

Adobe Photoshop Express के कुछ स्पेशल फीचर्स -

  • Effects and Filters
  • Apply Blur
  • Spot Healing
  • Collages
  • Remove Noise
  • Quality Import/Export
Adobe Photoshop Express एक Free फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है अथार्त आप इस एप्लीकेशन का मुफ्त में इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग संबन्धित कार्य कर सकते हैं।


5. Pixlr

Install (From Google Play Store)

Pixlr भी एक जबरदस्त फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके बेहद ही सरलता के साथ फोटो एडिटिंग करी जा सकती है। Pixlr में साधारण स्तर पर ही फोटो एडिटिंग का कार्य किया जा सकता है पंरतु अगर आपको फोटो एडिटिंग की थोड़ी-सी भी जानकारी है तो आप इसमें आप अपनी फोटो को अच्छा Look दे सकते हैं।

Pixlr की एक ख़ास बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार का ईमेल अथवा अन्य जानकारियाँ डालकर अकाउंट बनाने और लॉगिन(Login) होने की आवश्यकता नहीं है आप इसे डाउनलोड करके सीधा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अथवा इसमें फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

Pixlr के कुछ स्पेशल फीचर्स

  • Cool Photo Effects
  • Photo Collages
  • Photo Tools
  • Adjust Color
Pixlr का इस्तेमाल करके आप फोटो एडिटिंग तो मुफ्त में कर सकते हैं अथवा फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन में कुछ स्पेशल फीचर्स जोड़ना चाहते हैं तो आपको उन्हें खरीदना ही होगा।


निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको जितने भी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन्स के बारे में बताया है वे सभी बेहद जबरदस्त फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन्स है और इनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को बहुत अच्छा Look दे सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी (5 Best Photo Editing Apps For Android in Hindi) जरूर पसंद आई होगी और आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें


This post first appeared on TechGuruHindi, please read the originial post: here

Share the post

5 Best Photo Editing Apps For Android - TechGuruHindi

×

Subscribe to Techguruhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×