किसी को वक्त दो तो ऐसे दो कि आपके साथ बिताया
हर लम्हा उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाएं।

कई बार एक दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करना भी जरुरी है
क्योंकि बिना कमियों वाले इंसान को ढूँढोगे तो शायद अकेले रह जाओगे।

कई बार ज़िंदगी में बहुत सोच समझकर लिए गए फैसले भी गलत साबित हो जाते है।

रिश्ता तोड़ दो ना ….
पर हमें यूँ भरी महफ़िल में बदनाम मत किया करो !!

आपकी गलती होने के बावजूद भी अगर कोई इंसान आपको गले से लगा ले, तो वो इंसान कहीं न कहीं रिश्तों की एहमियत जानता है।

अगर कोई इंसान अपने वक्त में से वक्त निकालकर आपको वक्त दे तो समझ लेना आप उसके लिए बेहद ख़ास है।

बातों को अधूरा ही रहने देते है , सुना है बात पूरी हो जाने पर अक्सर लोग खामोश हो जाया करते है।

इतने भी मत बदल जाना कि लोग तुम्हें पहले जैसा देखने के लिए तरस जाए।

दूरी का एहसास तो तब हुआ, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ ! और वो सच मान बैठे।

रिश्ते भी वही निभाए जाते है जहां कद्र एहसास की हो, क्योंकि एहसानों के कंधो पर टिके रिश्ते ज्यादा देर तक नहीं चलते।

तुम मुझसे दूर हो तो क्या हुआ पर
तुम्हारे होने का एहसास पल पल जारी है।

क्यूँ होते है कुछ रिश्ते ऐसे जिनके चले जाने से हमारी मुस्कान भी चली जाती है।

उसने झूठ ही इस सलीके से बोला , अब एतबार न करते तो क्या करते।

कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिन्हें ना तो हम छोड़ सकते है और ना ही अपना सकते है।

The post Relationship Quotes in Hindi, Rishte Quotes in Hindi appeared first on Awesome Gyani - A Complete Packet of Knowledge.
This post first appeared on Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge, please read the originial post: here