Sushant Singh rajput Bollywood industry के उन अभिनेताओं में से एक थे। जिन्होंने खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई! आज वे इस दुनिया में नहीं रहे परंतु उनकी आंखरी मूवी दिल बेचारा रिलीज हो चुकी है और कई सारे दर्शक इस मूवी को देखने के लिए Dil Bechara Full Movie download सर्च कर रहे हैं
Related Articles
फिल्म में हमेशा की तरह सुशांत सिंह राजपूत का किरदार काबिले तारीफ है! इस लेख में हम आपको इस फिल्म की Story से लेकर इसे डाउनलोड करने तक की पूरी जानकारी देंगे।
सुशांत सिंह राजपूत, सुष्मिता चैटर्जी इस फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं! यदि आप सुशांत सिंह के बड़े फैन हैं तो इस फिल्म में उनका किरदार आपको हंसाता नजर आएगा।
« Sardar Udham Singh Full movie download
इससे पहले कि हम फिल्म की कहानी को लेकर बात करें आइए हम जानते हैं कैसे आप इस फिल्म को डाउनलोड कर देख सकते है।
Dil Bechara Full Movie download on Filmyzilla & Tamilrockers
इंटरनेट पर दो तरीके हैं किसी भी फिल्म को देखने के या तो आप जिस OTT प्लेटफॉर्म पर वह फिल्म रिलीज हो रही है उसका सब्सक्रिप्शन ले लें या फिर आप उस मूवी को पायरेटेड sites से फ्री में देखें!
पायरेसी करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कई सालों से मूवी साइट्स करती आई है, जैसे ही सिनेमा में कोई नई फिल्में रिलीज होती है। पायरेसी करने वाली movie sites movies के पायरेटेड वर्जन को ढूंढ कर उसे लोगों के सामने प्रस्तुत कर देती हैं।
जिससे लोगों के लिए नई नई लेटेस्ट मूवीस को देखने का आसान मौका मिल जाता है। और इस बार भी बॉलीवुड की यह नई मूवी दिल बेचारा को भी pirated sites में लीक किए जाने के आसार है।
तो यदि आप भी बिना पैसा खर्च किए घर बैठे इस मूवी का आनंद लेना चाहते हैं! तो आप फिल्मीजिला, Tamilrockers जैसी पायरेटेड साइट्स पर विजिट करके इस मूवी को फाइंड करके डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन इससे पूर्व कि आप इन पायरेटेड साइट्स का इस्तेमाल करें मूवी देखने के लिए आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि भारत में पायरेसी करना गंभीर अपराध है यदि कोई पायरेसी के जुर्म में पकड़ा जाता है तो उसे गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
अतः बेहतर यही है कि इस फिल्म के आपको किसी OTT प्लेटफार्म, Disney+Hotstar पर दर्शन हो जाएंगे तो वहीं से आप इस मूवी को देख सकते हैं।
Dil bechara movie trailer
जुलाई 2020 में इस मूवी के ट्रेलर को आधिकारिक रूप से officially YouTube प्लेटफार्म पर लांच कर दिया गया था। अभी इस मूवी ट्रेलर में अब 91Million से भी अधिक views आ चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में Likes दर्शाते हैं कि इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है!
यदि आपने अब तक यह Movie नहीं देखी है तो आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Youtube पर देख पाएंगे।
Dil bechara movie release date
इस फिल्म को पर्दे पर रिलीज किया जा चुका है। हालांकि अभी आप सिनेमाघरों में इस मूवी को नहीं देख पाएंगे। क्योंकि कोरोना काल के चलते सिनेमाघर पूरी तरह देश भर में अभी बंद हैं इस फिल्म को यदि आपको ऑनलाइन देखना है तो आप डिजनी हॉटस्टार पर इस मूवी को ऑनलाइन वॉच कर सकते हैं।
Dil Bechara movie story
दोस्तों फिल्म की कहानी वाकई इंटरस्टिंग है, जिसमें शुरुआत में सुशांत सिह का किरदार आपको इमोशनल लगेगा लेकिन अंत में यह फिल्म आपको हंसाएगी।
फिल्मों में एक किजी बसु नाम की एक लड़की है जो अपने माता-पिता के साथ रहती है लड़की को बचपन से ही थायराइड कैंसर होता है। इसलिए वह हमेशा अपने पास में एक ऑक्सीजन सिलेंडर रखती थी जिसे वह प्यार से पुस्पेंदर कहती थी
इलाज के दिनों में ही कीजी को एक हंसमुख इंसान मिल जाता है जिसका नाम मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) होता है। वह भी ऑस्ट्रियोसर्कोमा कोरमा नामक बीमारी से जूझ रहा है जिस वजह से उसकी एक टांग भी चली गई है।
लेकिन अपनी मौत का इंतजार करती कीजि की जिंदगी में मैनी खुशियों की चाबी भर देता है। किजी का एक पसंदीदा सिंगर है जिसका नाम अभिमन्यु है, किजि चाहती है कि वह मरने से पहले जिंदगी में एक बार अपने इस फेवरेट सिंगर से मिले और मिली की इस इच्छा को कैंसर से जूझने के बाद भी मिली पूरी करने की हरसंभव कोशिश करता है और उसको पेरिस लेकर जाता है।
किजी को मैनी के अच्छे स्वभाव की वजह से उससे प्यार होने लग जाता है लेकिन रास्ते में किसी की तबीयत खराब होने लग जाती है।और अब किजि मरने से डर लग रहा है, लेकिन वह नहीं चाहती मैनी पर बोझ बन सके और वह किसी भी हालत में क़िजी को अकेला नहीं छोड़ना चाहता
तो अब क्या होगा कहानी का अंत? क्या कीजि पेरिस जाकर अपने फेवरेट सिंगर से मिल पाएगी यह जानने के लिए आपको मूवी देखनी होगी ?
Dil bechara movie cast
दिल बेचारा मूवी में आपको सुशांत सिंह राजपूत के साथ साथ आपको कुछ अहम कलाकार पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में आपको दिखने वाले कुछ प्रमुख कलाकारों के नाम नीचे दिए गए हैं।
Sushant Singh Rajput | manny |
Sanjana Sanghi | kizie |
Saif Ali Khan | Abhimanyu |
Javed Jaffrey | |
Milind Gunaji | |
Swastika Mukherjee | Mr Basu |
Disclaimer
हम किसी भी प्रकार से पायरेसी का समर्थन नहीं करते हैं अतः हम अपने पाठकों से यह निवेदन करना चाहते हैं कि वह दिल बेचारा नामक मूवी को किसी पायरेटेड साइट से ना देखें! पायरेसी करना भारत में एक गंभीर जुर्म है, ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसको भारी जुर्माने के साथ साल जेल की सजा भी हो सकती है।
यह पोस्ट भी पढ़ें:-
« Server Sundaram Full movie Download
« Yaara full Movie Download online kaise kare
« Gunjan saxena full movie download online HD
तो साथियों बहरहाल इस लेख में आपने सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम मूवी dil bechara, Dil Bechara Movie Download से जुड़ी जानकारी ली होगी, आशा है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप इस जानकारी को शेयर करके दूसरों तक भी जरूर पहुंचाएं।
The post Dil Bechara Full Movie download filmyzilla&Tamilrockers appeared first on TagiFind.