Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ₹16000 ठगे हैं




  नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ₹16000 ठगे आष्टा में रहने वाली शिखा पिता प्रदीप  जी के साथ एक बदमाश ने ठगी कर दिया पर सवाल यही है कि हम अक्सर ऐसा आर्टिकल में पेपर में पढ़ते रहते हैं नौकरी की जरूरत सभी को है पर क्या होता है आखिर क्यों इंसान पैसा देता है एक ऐसे इंसान को जो कि फर्जी है सोचने वाली बात होती है यह पहला केस नहीं है ऐसा ऐसे बहुत सारे लाखों के साथ हैं हर साल मुझे बड़ा अजीब लगता है जब कोई पार्ट टाइम जॉब के नाम लेकर के सैलरी 30 से ₹40000 बताकर के रजिस्ट्रेशन चार्ज ₹5000 मांगता है जॉब सभी को चाहिए पर कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए याद रखिए अगर आपके पास भी कोई कॉल आता है जॉब के लिए तो आपको हमेशा कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है और जॉब के लिए किसी को भी पैसा नहीं देना है अगर कोई कहता है कि वह आपको जॉब लगा देगा और बदले में वहां आपसे पैसा मांगता है तो मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि आप उस इंसान को पैसे मत दो क्योंकि आप उसे जानते तक नहीं आप मुझे बताओ एक कॉल आया आपके पास तो आपके पास क्या सबूत है कि वह जो कॉल आया है वह किसी कंपनी का ही हो कॉल तो कोई भी कर सकता है जब आप किसी वेबसाइट पर रिज्यूम अपलोड करते हो तो उसमें आपका नाम और एड्रेस और फोन नंबर डला हुआ  रहता है तो इसका मतलब अगर कोई आपको कॉल करता है तो कोई बड़ी बात नहीं होती है ठीक है और कुछ बातें हैं जो हमेशा हमको सोचना चाहिए अगर किसी ने पैसे मांग ली जॉब के लिए तो आपको बिल्कुल भी पैसा नहीं देना है अगर कोई और डीपी पूछ रहा है तो आपको बिल्कुल भी होते भी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है अगर आपको जॉब की ज्यादा रिक्वायरमेंट है आप किसी कंपनी में जाइए वहां इंटरव्यू दीजिए लेकिन अगर आपके पास ऐसा कॉल आता है इसमें कोई इंसान बोलता है कि वह बड़ी से बड़ी कंपनी में आपको जॉब लगा देगा सिर्फ कुछ पैसे देने के लिए मतलब बदले में वहां सिर्फ आपसे पैसा लेना चाहता है आप को समझना चाहिए इस चीज के बारे में कुछ बातें हमेशा सोच नहीं चाहिए अगर ऐसे इंसान आपसे पैसा मांगते हैं तो क्या आप उसे जानते हो क्या आपने उसे असल जिंदगी में देखा है अगर वहां कॉल वाला फ्रिज निकला तो आप क्या करोगे और आप किस वजूद पर सामने वाले इंसान को पैसा ले रहे हो क्या सच है क्या झूठ है यह सारी चीजें हमको सोच नहीं चाहिए इसलिए जॉब के लिए किसी को भी पैसा देने से पहले हमेशा सोचिए कि क्या हम कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं जॉब चाहिए सभी को चाहिए लेकिन एक बात और बताना चाहता हूं मैं तेरी चलिए मान लीजिए कि कोई इंसान ने आपको कॉल कर रहा हूं और  जॉब के लिए बोल रहा है ठीक है मान लीजिए अभी सवाल बस इतना सा है कि मान लीजिए कि मैं इंदौर में रहता हूं और कोई इंसान दिल्ली में रहता है तो वहां कैसे मुझे जॉब लगा सकता है कि सेवा कंपनी से कनेक्ट हो सकता है कैसे उसे हमारे एरिया के कंपनी का नंबर मिल गया जरा सोच कर देखिए आंखें और सच दोनों सामने आ जाएंगे
#Blog #Blogger #Hindiblog #Story, #Ketanindori #share


This post first appeared on Ketan Indori, please read the originial post: here

Share the post

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ₹16000 ठगे हैं

×

Subscribe to Ketan Indori

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×