Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Indian Constitution Questions And Answer in Hindi (भारतीय संविधान) 50 Questions

Constitution of India in Hindi  Hello दोस्तों, नमस्कार आज हम आपको इस Post के माध्यम से बतायेगे की  भारतीय संविधान सभी से सम्बंधित महत्वपूर्ण  50 प्रश्न | Indian Constitution Question Answer  or Indian polity से सम्बंधित प्रश्न  जो अक्सर  UPSC, IAS, PCS जिसे Civil Services की  प्रतियोगी परीक्षायो में 2 या 3 प्रश्न से जादा पूछे ही जाते है.

  • ज़रूर पढ़े :- Environment 6th Edition By Shankar IAS PDF Download
  • ज़रूर पढ़े :-  (Indian Polity) Prelims 2018 Current Affairs for Civil Services

Indian Constitution Questions & Answer For Competitive Exam

  • संविधान सभा का गठन के लिए चुनाव कब हुआ? नवंबर 1946 मे
  • महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्य मनाया गया? 1858 ई. में
  • वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? जवाहरलाल नेहरु ने
  • संविधान निर्माण के लिए उद्देश प्रस्तावना किसने पेश किया? जवाहरलाल नेहरू
  • गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्व करता है? ब्रिटिश सम्राट का
  • संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे? जे. बी. कृपलानी
  • भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्ताव के अनुसार किया गया? कैबिनेट मिशन योजना द्वारा
  • राष्ट्रगान गाना गाने में लगभग कितने समय लगते हैं? लगभग 52 सेकंड
  • संविधान सभा के तिरंगा को राष्ट्रीय धवज के रूप में कब अपनाया? जुलाई 1947 मैं
  • ब्रिटिश के किस प्रधानमंत्री ने भारतीय संविधान की वैधता को ही चुनौती दी थी? विंस्टन चचिल ने
  • संविधान सभा ने अंबेडकर की अध्यक्षता में कब प्रारूप समिति का संगठन किया? 24 अगस्त 1947 को
  • सत्यमेव जयते किस उपनिषद से लिया गया है? मुंडक पनिषद से
  • किसे भारत का विस्मार्ग कहां जाता है? सरदार वल्लभ भाई पटेल को
  • किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुत्र गाली बस्तियों को भारतीय संघ राज्य क्षेत्र बनाया गया? 1962 ईस्वी में
  • संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक अधिकार वर्णित है ? अनुच्छेद 12 से 35
  • भारत में किस प्रकार की नागरिकता की व्यवस्था की गई है ? एकल नागरिकता की
  • किस मौलिक अधिकार को बी आर अंबेडकर ने संविधान की आत्मा कहां? संविधानिक उपचारों का अधिकार अनू 32 को
  • किस वर्ष जनता पार्टी ने भारत रतन जैसे सम्मान मानका देना समाप्त कर दिया था? 1970 ई. में

Indian Constitution Questions And Answer in Hindi

  • अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है ? सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय की
  • संशोधन क किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है ? 42 वे  संविधान संशोधन द्वारा
  • संविधान निर्माण का कार्य कब प्रारंभ हुआ? 13 दिसंबर 1946 को
  • संविधान के किस अंग अध्याय में समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक
  • नयाय व्यवस्था चर्चित है ? प्रस्तावना मैं
  • किस अनुच्छेद में पुरुषों और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है ? अनु 39 (3) (च) मैं
  • राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है? 35 वर्ष
  • तीनों सेनाओं का स्वच्छ कमाल किसमें निहित है ? राष्ट्रपति में
  • किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरोध महाभियोग लगाया जाता है? संविधान का
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में राजेंद्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था? संविधान सभा ने
  • किस राष्ट्रपति ने जेबी वीटो का प्रयोग किया था ? ज्ञान जेल सिंह ने
  • संविधान के किस भाग को भारत का ना मग्नकाटा कहां जाता है ? भाग 3
  • अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अक्सर की समता प्रदान की गई है ? अनुकरण 16
  • कौन सा संसद 17 वासना कर सकता है और संसद के सत्र को आहुत कर सकता है ? राष्ट्रपति
  • भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हुई ? श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पटेल
  • भूमि अधिग्रहण से संबंधित विधेयक किसके सिफारिश केबिना संसद में नहीं पेश किए जा सकते हैं ? राष्ट्रपति के
  • भारत का वह राष्ट्रपति कौन था, लोकसभा अध्यक्ष भी थे ? नीलम संजीव रेड्डी
  • राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा भंग कर सकता है ? अनुच्छेद 85 के अंतर्गत
  • जिन प्रश्नों का उत्तर संसदीय तुरंत सदन मैं चाहता है उन्हें कौन सा प्रश्न कहते हैं ? तारांकित प्रश्न
  1. भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

  • राष्ट्रपति के अंतर्गत गड़बड़ी के आधार पर राष्ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की थी ? 1975 ईस्वी में
  • उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए संकल्प किस सदन में पेश किया जाता है ? केवल राज्यसभा में
  • किस वर्ष में पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का प्रभाव ना नहीं था ? 1997 श्री से पूर्व
  • लोकसभा की अवधि किस परिस्थिति में बढ़ाई जा सकती है ? संकट काल की स्थिति में
  • भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ? 25 वर्ष
  • किसने सर्वप्रथम उप प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया ? वल्लभभाई पटेल ने
  • लोकसभा सदस्यों की अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी हो सकती है ? 552
  • किसने कहा प्रधानमंत्री वास्तव में मंत्रिमंडल के वित्रखंड की प्रमुख सिला है ? डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने
  • भारत सरकार का कौन स्वच्य विधि अधिकार होता है ? भारत का महान्यायवादी
  • संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सभा का गठन वर्णित है ? अनुच्छेद 80
  • राजपाल की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में संपण थी ? डॉक्टर एस राधा कृष्णा की
  • 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद को बैठक होना आवश्यक है ? दो बार
  • भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है ? राज्यों के संघ के रूप में
  • सर्वप्रथम संविधान सभा की बैठक कब हुई ? 9 दिसम्बर, 1946 को

Indian Constitution Question Answer in hindi

  • इन्हे भी अवश पढ़े :
    1. GK Trick- G.S याद करने का सबसे आसान Short Trick By Nitin Gupta
    2. GK Trick -विधान परिषद वाले राज्य और नदियों के नाम (याद करे अब 2 मिनिट में )
    3. SSC GK, GS By Pariksha Manthan Publication Book Download In Hindi
    4. Science And Technology (GK) Notes Download PDF In Hindi
    5. SSC, CGl एग्जाम के लिए Reasoning की तैयारी कैसे करे Special Tips
    6. UPPCL Office Assistant & Steno Previous Year Question Paper Download
    7. भारत के प्रमुख नदियों से अक्सर पूछे जाते है प्रश्न जरूर पढ़े |
    8. Top 100 Important Computer GK & GS in Hindi हल प्रश्नं उत्तर in PDF
    9. Haryana Special GK Current Affairs PDF में प्राप्त करे |
    10. आधुनिक भारत का इतिहास NCRT सार Book PDF में Download करे |
    11. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) PDF Notes प्राप्त करे Hindi में |
    12. भारत का इतिहास Online GK Test For All Competitive Exams
    13. आधुनिक भारत का इतिहास Download करे (spectrum) PDF हिंदी में |
    14. Upkar’s Publication General English Grammar Book Download In Hindi
    15. 2017 सम-सामयिक घटना चक्र Monthly Current Affairs PDF Download करे
    16. M.Laxmikant Indian Polity (राजव्यवस्था) Part I PDF Download in Hindi
    17. SSC GK, GS By Pariksha Manthan Publication Book Download In Hindi
    18. Basic Computer General Knowledge PDF Download in Hindi

→ तो दोस्तो अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इसे  Facebook पर Share अवश्य करें | अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया Comment के माध्यम से बताऐं की  ये Post आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thank You.

The post Indian Constitution Questions And Answer in Hindi (भारतीय संविधान) 50 Questions appeared first on Sarkari Result Update.



This post first appeared on General Knowledge Question For SSC CGL PDF Free Download In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Indian Constitution Questions And Answer in Hindi (भारतीय संविधान) 50 Questions

×

Subscribe to General Knowledge Question For Ssc Cgl Pdf Free Download In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×