Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

epravesh mp 2021 | Online Admission Process (pravesh.mponline.gov.in)

Epravesh mponline: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा बोर्ड द्वारा epravesh Portal को लॉन्च किया गया है। UG, PG और 12वीं पास उम्मीदवार उच्च शिक्षा में प्रवेश करने के लिए इस MP epravesh Portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार के लिए mp online College Admission Registration को शुरू किया है, जो आसानी से घर बैठे उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


इस epravesh mponline portal के माध्यम से आवेदक B.A, B.sc, B.COM, B.A, LLB, M.A, M.sc, M.B जैसे पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों, इस लेख में epravesh Portal से संबंधित जानकारी जैसे कि आवेदन पत्र, पंजीकरण प्रक्रिया, कॉलेजों की सूची, पात्रता मापदंड, लॉगइन प्रक्रिया यादी साझा करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए


MP Epravesh प्रोटोल से महत्वपूर्ण तथ्य

epravesh mp Details
योजना का नाम MP Epravesh
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य सभी UG/PG Students
उर्देश्य इस epravesh mponline portal के माध्यम से आवेदक B.A, B.sc, B.COM, B.A, LLB, M.A, M.sc, M.B जैसे पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Official Website https://epravesh.mponline.gov.in/



Epravesh MP पंजीकरण प्रक्रिया | Online Application Process (epravesh.mponline.gov.in)


यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है। और इस epravesh Portal के माध्यम से B.A, B.sc, B.COM, B.A, LLB के लिए College Admission Registration Process करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको MP Online Epravesh Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुलेगा। 


(2) इस होम पेज पर आपको Under Graduate का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 


(3) उसके बाद Terms & Condition पर टिक मार्क  करें और I Agree के बटन पर क्लिक करना होगा।


(4) आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें एप्लीकेशन का नाम, आरंभ तिथि और समाप्ति तिथि की जानकारी देखेंगी। 


(5) अब आपको यहां पर New Registration Form Under Graduate (First Round) के लिंक पर क्लिक करना होगा।


(6) इस Application Form को आपको 8 Step में पूरा करना होगा। 


जैसे कि,


1. Basic Details 

2. Contact Details 

3. Reservation & weightage 

4. Qualifications 

5. Upload Photo & Sign 

6. Misconduct Details 

7. Print Preview

8. Proceed & Lock Registration


ऊपर दिए हुए स्टेप को आपको सही से भरना है। यदि आपको पता नहीं कि Application Form को कैसे भरें, तो उन सभी स्टेप की की जानकारी नीचे दी हुई है।


Step 1: पहले चरण में Basic Details से  संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। इसमें आप को 10th/12th Marksheet की जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


10th pass Marksheet:


10th Board 

10th Examination Year 

10th Roll Number 

10th DOB


12th Pass Marksheet:


12th Board 

12th Examination Year 

12th Roll Number 

12th Mother Name


10th Pass और 12th Pass Marksheet की जानकारी सही से भरने के बाद Get Details के बटन पर क्लिक करें।


Step 2: दूसरे चरण में Contact Details से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,


जन्म दिनांक (Date Of Birth) 

जन्म दिनांक की पुष्टि 

लिंग (Gender)

लिंग विवरण की पुष्टि (Confirm Gender)

धर्म (Religion)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status) 

रक्त समूह (Blood Group(

समग्र आईडी (Samagra id)

ईमेल आईडी (Email I'd)

मोबाइल नंबर (Mobile No)


अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके Create Password और Confirm Password दर्ज दर्ज करें।


Note: पासवर्ड 6 कैरेक्टर से 15 कैरेक्टर के बीच होना चाहिए। इनमें कम से कम एक अल्फाबेट और एक नंबर होना चाहिए।


सभी जानकारी सही से भरने के बाद Save & Next के बटन पर क्लिक करें।


क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें Address से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,


House Number 

Area 

State 

City 

District 

Pin Code


सभी जानकारी भरने के बाद Save & Next के बटन पर क्लिक करें।


Step 3: तीसरे चरण में आरक्षण के विवरण (Reservation Details) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


मध्य प्रदेश मूल निवासी (Yes/No)

अल्पसंख्यक / minority status 

कैटेगरी (Category)

श्रेणी की पुष्टि (Confirm Category)

कूल पारिवारिक वार्षिक आय 

जम्मू और कश्मीर विस्थापित (J&K Migrant) 

दिव्यांग स्वर्ग (Yes/No)


ऊपर पूछी हुई सभी जानकारी भरने के बाद से Save & Next के बटन पर क्लिक करें।


Step 4: चौथे चरण में Qualification के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,


Roll Number 

Year of Examination 

Exam Results 

Subject Group 

Board Name 

Grade of Percentage 

Total Marks Obtained 

Total Marks 

Percentage 

Confirm Percentage


सभी जानकारी सही से भरने के बाद Save & Next के बटन पर क्लिक करें।


Step 5: पांचवें चरण में Upload Photo & Sign से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,

Upload Photo 

Upload Signature


Note: आवेदक के Photo में सिग्नेचर होनी चाहिए। और Background सफेद होना चाहिए। Photo का Size 150 kb और Signature का 100 Kb से अधिक नहीं होना चाहिए।


सभी जानकारी सही से भरने के बाद Save & Next के बटन पर क्लिक करें।


Step 6: छठे चरण में कदाचार के विवरण (Misconduct Details) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। जो नीचे बताया हुआ है।


सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Save & Next के बटन पर क्लिक करें।


Step 7: उसके बाद आपके सामने आवेदक प्रोफाइल डिटेल्स देखने को मिलेगी।


आपको अपने सभी जानकारी सही से देखनी होगी। उसके बाद Payment की प्रक्रिया करें।


सफलतापूर्वक Payment करने के बाद Payment Print Recipe डाउनलोड कर ले।


Step 8: इस चरण में आपको Application Form भरने के बाद Proceed & Lock Registration के बटन पर क्लिक करें।


सफलतापूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उस प्रिंट को डाउनलोड करके रखें।


एन्हे भी पढ़े: रोजगार पंजीयन क्या है 


MP E Pravesh पर उपलब्ध यूनिवर्सिटी (Epravesh List Of Collages)


इस epravesh Portal पर उपलब्ध सभी यूनिवर्सिटी की जानकारी नीचे दी हुई है।

Barkatullah University, Bhopal
Devi Ahilya University, Indore
Jiwaji University, Gwalior
Rani Durgavati University, Jabalpur
Vikram University, Ujjain
Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya, Ujjain.
Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University, Chhatarpur



Epravesh MP Login प्रक्रिया | How To Login On MP Online E Pravesh Portal


यदि आपने epravesh Portal पर ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है, उसके बाद आप लॉग इन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करके आसानी से Login कर पाएंगे।


(1) सर्वप्रथम आपको MP online e Pravesh Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुलेगा। 


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 


(3) इस होम पेज पर आपको Under Graduate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


(4) उसके बाद आपको Students Login पेज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।


(5) लॉग इन करने के लिए पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


आवेदन क्रमांक (Applicant ID)

जन्म दिनांक (Date of Birth)

Online Admission Password 


(6) सभी जानकारी सही से भरने के बाद कैप्चा कोड भरे और View Details के बटन पर क्लिक करें।


E Pravesh UG/PG Eligibility Check करने की प्रक्रिया


UG / PG Course के लिए epravesh Portal पर Eligibility चेक करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


1. पहले epravesh.mponline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। 


2. Official Website पर जाने के बाद आपको Eligibility का विकल्प दिखाई देगा। 


3. उसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, Eligibility for UG course after 12th and Eligibility for PG course after UG.


4. आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी एक विकल्प को सिलेक्ट करें। हम यहां पर UG Course After 12th के लिंक पर क्लिक करते हैं।


5. उसके बाद आपको Class/Stream सिलेक्ट करना होगा। और कैप्चा कोड दर्ज करके View Eligibility के बटन पर क्लिक करें


6. आपकी स्क्रीन पर College Wise Eligibility Details उपलब्ध हो जाएंगे।


7. उसके बाद View College पर क्लिक करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


FAQs - Epravesh Online Admission संबंधित प्रश्न


Q.1: पंजीयन करते समय कौन-कौन से दस्तावेजों को संलग्न करना होगा?


Application Form के साथ केवल फोटो और हस्ताक्षर ही संलग्न करना होगा। परंतु सत्यापन केंद्र पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापन करना अनिवार्य होगा।


Q.2: दस्तावेजों का सत्यापन कहां होगा?


दस्तावेजों सत्यापन के लिए आवेदक मध्य प्रदेश के समस्त जिलो के किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जा सकते हैं।


Q.3:  Application ID कैसे प्राप्त करें?


सबसे पहले आपको Epravesh Portal की Official Website पर जाना होगा। उसमें Know Your Application ID पर जाकर पूछी हुई जानकारी दर्ज करके Submit करना होगा।


Q.4: Registerd Mobile No गुम हो जाने की स्थिति में पासवर्ड कैसे प्राप्त किया जा सकता है?


उसके लिए आवेदक को हेल्प सेंटर पर त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद आपको अनुमति प्रदान करेगा। जिसके बाद आप प्रोटल पर उपलब्ध Edit Registration विकल्प द्वारा त्रुटि सुधार कर सकते हैं. आवेदन में त्रुटि सुधार पश्चात आवेदक को पुनः चॉइस फिलिंग करना आवश्यक क्या होगा।


Q.5: क्या पंजीयन के भुगतान के समय पर Payment Failure होने की स्थिति में दोबारा आवेदन करना होगा? 


नहीं, आप पर Pay Unpaid Registration Form के द्वारा अपने आवेदन का पुनः भुगतान कर सकते हैं।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

epravesh mp 2021 | Online Admission Process (pravesh.mponline.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×