Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Berojgari Bhatta Haryana @hreyahs.gov.in

हरियाणा बेरोजगार भत्ता योजना|स्वरोजगार योजना हरियाणा|बेरोजगारी भत्ता 2020 हरियाणा|बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा|बेरोजगार भत्ता फार्म haryana|बेरोजगारी भत्ता फार्म online haryana

Hello Friends,

Haryana सरकार द्वारा इसके साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के आर्थिक विकास के लिए बहुत सी योजनाए शुरू की गयी है जिस से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है। हम आपको बताएँगे की आप कैसे Berojgari Bhatta Haryana 2020: के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता 2020

इस योजन के अंतर्गत haryana सरकार ने पढाई पूरी क़र चुके युवाओ को जिन के पास अभी रोजगार नहीं है उन को बेरोजगारी भत्ता स्कीम निकाली है देश की बढ़ती हुई आबादी बेरोजगारी बढ़ने का मुख्या कारण है

हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए निकाली गयी जैसे की स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया आदि जिस से युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करानी की कोशिश कर रही है लेकिन सभी इस योजन का लाभ नहीं उठा पते इस लिए सरकार द्वारा Berojgari Bhatta Haryana को शुरू किया गया है।

Read More: Pradhanmantri Berojgari Bhatta Yojna Online Registration 2020

Berojgari Bhatta Haryana के प्रमुख तथ्य

  • बड़े पैमाने पर इस योजना को लागू किया गया जिस से राज्य सरकार पर 3 लाख करोड़ का बोझ पड़ेगा।
  • सभी बेरोजगार युवाओ को 3000 की राशि प्रदान की जाएगी
  • इस योजना का लाभ सभी जाति, धर्म, समुदाय से सम्बन्ध रखने वाले बेरोजगार युवा आसानी से ले सकते है।
  • यह योजना बेरोजगार युवाओ की बुनयादी जरूरते पूरी करने के लिए शुरू की गयी
  Berojgari Bhatta Haryana आवेदन प्रकिया @hreyahs.gov.in/
योजना का नामBerojgari Bhatta Haryana
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर
लाभबेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबेरोजगारों के आर्थिक मदद
लाभार्थीहरियाणा के युवा
श्रेणीState Government Scheme
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hreyahs.gov.in

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए हरियाणा का निवासी होना चाहिए ।
  • आयु 21 से 35 के बिच में होनी चाहिए ।
  • 12 पास होना चाहिए और उसे साथ-साथ उसके पास कोई ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेडुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • जिस भी युवा के पास नौकरी नहीं है वो इस योजना में आवेदन कर सकते है ।
  • आवेदन की पारिवारिक वार्षिक आय कुल मिलाकर 3 लाख से कम होनी चाहिए|

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए जरूरी कागजात

  • आवेदनकर्ता के पास अपना Aadhaar Card होना अनिवार्य है|
  • आवेदन करने के लिए Voter card का भी होना अनिवार्य है|
  • आपके पास उतर प्रदेश का बोनाफाइड भी होना चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए Email ID मोबाइल नंबर भी अनिवार्य है|

Registration for SAKSHAM Yuva Scheme – हरियाणा बेरोजगार भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन

यदि आप भी पढ़ाई पूरी होने के बाद अब तक बेरोजगार है तो दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से Berojgari Bhatta Haryana के लिए आवेदन कर सकते है।

1st Step- हरियाणा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें

  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Qualification Type सेलेक्ट करना होगा |

दूसरा चरण:- वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपनी योग्यता के अनुसार शिक्षण विवरण का चुनाव करना होगा। यहाँ आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे:-

  • 10+2
  • स्नातक {Graduate}
  • पोस्ट ग्रेजुएट {Post Graduate}

विकल्प का चयन करने के बाद Go to Registration पर क्लिक कर दे।

तीसरा चरण:- इसके बाद आपसे Berojgari Bhatta Haryana के आवेदन के लिए आपकी योग्यता के सम्बन्ध में कुछ सवाल पूछे जायेंगे, यदि आप पात्र है तो आपके सामने बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म आ जायेगा।

चौथा चरण:- आपको आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी उपलब्ध कराकर सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।

पांचवा चरण:- अब अंतिम चरण में आप आवेदन फॉर्म में अपने द्वारा दी गयी जानकारी की एक बार पुनः जाँच कर ले, इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दे।

आप कभी भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है |

पूछे गए प्रमुख प्रश्नो के उत्तर:-

कौन-कौन हरियाणा बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले सकता है?

हरियाणा से सभी युवा जो अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद अभी तक बेरोजगार है वह बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकता है।

में हाई स्कूल पास हरियाणा का स्थानीय निवासी क्या योजना में आवेदन कर सकता हू?

नहीं, केवल इंटर पास कर चुके बेरोजगार ही आवेदन के लिए पात्र है।

The post Berojgari Bhatta Haryana @hreyahs.gov.in appeared first on Pradhanmantri.info.



This post first appeared on Pradhan Mantri Yojana, please read the originial post: here

Share the post

Berojgari Bhatta Haryana @hreyahs.gov.in

×

Subscribe to Pradhan Mantri Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×