कोरोना का आतंक 170000 लोग संक्रमित : Coronavirus Latest News In Hindi
चीन के वुहान शहर से जो Coronavirus का शुरुआत हुआ था वो अब तक दुनियां के ज़्यादातर देशों तक पहुंच चुका है। भारत भी इन देशों में से एक है। इन वायरस के वजह से जैसे मानों इस अर्थव्यव्स्था को भी बुखार चढ़ गया हो । आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कोरोना के आतंक, लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में के बारे में ।
Related Articles
संक्रमित चीन : 8860
मौत : 3208
संक्रमित ईरान : 14000
मौत : 714
संक्रमित इटली : 25000
मौत : 1809
स्पेन : 8000
मौत : 297
कोरोना से मंदी का खतरा : Coronavirus के वजह से जान माल का नुकसान ऐसा है जिससे share बाजार के भी कपकपी छूट रही है ।
जहाँ भारत में 114 लोग इसके चपेट में हैं तो वही पूरी दुनियां में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 1 लाख 70 हज़ार के आसपास है । इसके बचाव के लिए जर्मनी ने अपनी सिमा सील कर दी है । वही america ने सलाह दी है की कही भी एक बार में 50 से ज्यादा लोग जमा न हो
और ऐसा ही आदेश अब दिल्ली में दिया गया है । CM अरविन्द केजरीवाल ने 50 से ज्यादा लोग को इकठ्ठा होने पर बैन कर दिया है । दिल्ली सरकार ने collage, स्कूल ,और सिनेमाहॉल के बाद अब gym, नाईट क्लब और Spa भी 31 march तक बंद कर दिया है ।
लोगों से शादियां में टालने की अपील की गयी है ।और साथ ही साथ दिल्ली में portable hand wash लगाने का आदेश दिया गया है ।
शेयर बाजार पर भी इस कोरोना का काफी ज्यादा बड़ा असर देखने को मिला है । पहली बार ऐसा हुआ है जब चीन में जितने लोग इसके चपेट में थे उससे कहीं ज्यादा पुरे दुनियां के इसके चपेट में आ गए हैं ।
चीन में जहाँ संक्रमित लोगों की संख्या 81000 है वही पूरी दुनियां में कोरोना से संक्रमित 87000 हो गयी है । दुनियां भर में इस वायरस से जान गवाने वालों की संख्या अब चीन से कहीं ज्यादा हो गयी है ।
कई देश अब युद्ध स्तर पर इससे लड़ने की तैयारी कर रहें हैं । अमेरिका में भी रेस्टोरेंट , सिनेमाहॉल और कैफ़े आज से बंद करने के आदेश दिए हैं । कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए है तो कई जगह कुछ सामान खरीदने के लिए लम्बी लाइनें लगी हुई है ।
वही इटली जो की सबसे ज्यादा चीन के बाद कोरोना से संक्रमित है वहां के लोग घरों से गण गाकर लोगों के हौसला को बढ़ा रहें हैं । इटली सरकार का कहना है की आने वाला सप्ताह काफी खतरनाक भी हो सकता है ।
वही स्पेन में आपातकाल लागु कर दिया है । ताकि स्पेन के लोग इस कोरोना से बच सके । स्पेन में संक्रमण के करीब 8000 मामले हैं और 300 लोगों की मौत भी अबतक हो चुकी है ।
कोरोनो वायरस संक्रमण के लक्षण आखिर क्या हैं?
इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है। इस कारण सबसे पहले
बुख़ार आता है फिर उसके बाद सूखी खांसी आती है। और फिर बाद में सांस लेने की समस्या हो सकती है।
इस virus के संक्रमण के लक्षण लगभग 5 दिनों में दिखता है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है। हालांकि कुछ शोधकर्ता मानते हैं कि ये समय 24 दिनों तक का भी हो सकता है।
कोरोना वायरस उन लोगों के शरीर से अधिक फैलता है जिनमें इसके संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन कई जानकार मानते हैं कि व्यक्ति को बीमार करने से पहले भी ये वायरस फैल सकता है।
बीमारी के शुरुआती के लक्षण सर्दी और फ्लू जैसे ही होते हैं जिससे कोई आसानी से भ्रमित हो सकता है।
इससे बचाव के उपाय
इससे बचाव के लिए आप अपने हाथ को हैंडवाश से हर 2 से 3 घंटे में धोएं ।
जब भी बाहर जाएँ आप nose mask का प्रयोग अवश्य करें ।
बाहर खाने से बचें अगर खाएं भी तो कच्चा या आधा पका मांस अंडा न खाएं ।
किसी से हाथ मिलाने से बचें ।
जिन्हे सर्दी जुकाम हो उससे दूरी ही बनायें रखें ।
दोस्तों आशा करते हैं की आपको corona virus के बारे में कुछ जरूरी जानकारी मिल गयी होगी |
The post कोरोना का आतंक 170000 लोग संक्रमित : coronavirus latest news in hindi appeared first on NG School: ज्ञान की बात.
This post first appeared on मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध – Eassy On Teachers Day In Hindi, please read the originial post: here