Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

टाइल्स पर के सिलेंडर/जंग के दाग कैसे साफ़ करें?


जहां
हम सिलेंडर रखते है, वहां की टाइल्स पर अक्सर सिलेंडर के बहुत ही जिद्दी दाग पड़ जाते है। दाग टाइल्स की रंगत और चमक दोनों ही ख़राब कर देते है। ये दाग आसानी से नहीं निकलते। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ''आपकी सहेली'' आपको बता रही है बहुत ही आसान उपाय जिससे टाइल्स पर के सिलेंडर/जंग के दाग चुटकियों में साफ़ हो जायेंगे।

क्या चाहिए? 
• नींबू का रस- 2-3 टेबल स्पून 
• बेकिंग सोडा- 1.5 टेबल स्पून (लगभग) 
• बर्तन घसनेवाला ब्रश (स्क्रबर) 
• पानी 
टाइल्स पर के सिलेंडर/जंग के दाग कैसे साफ़ करें? How to clean cylinder/rust stains on tiles 
• दाग वाले स्थान पर नींबू का रस लगाकर बेकिंग़ सोड़ा बुरका दीजिए। किसी ब्रश से उन्हें सभी तरफ़ अच्छे से फैला दीजिए। आप एक बाउल में नींबू का रस और बेकिंग सोडा लेकर उसका पेस्ट बना कर भी दाग वाले स्थान पर लगा सकते है। 
• 15-20 मिनट तक नींबू का रस और बेकिंग सोडा के मिश्रण को दाग वाले स्थान पर ऐसे ही लगा रहने दीजिए। 
• फ़िर स्क्रबर से रगड़ कर साफ़ कर लीजिए। बाद में पानी से साफ़ कर लीजिए। आप देखेंगे कि दाग आसानी से निकल गए है। 
• यदि दाग बहुत पुराने है, तो एक बार फ़िर से यहीं क्रिया दोहरा दीजिए। 
• है न टाइल्स पर के सिलेंडर/जंग के दाग निकालने का बहुत ही आसान तरीका! 

Keywords: How to clean stains? How to clean cylinder/rust stains on tiles, 

Share the post

टाइल्स पर के सिलेंडर/जंग के दाग कैसे साफ़ करें?

×

Subscribe to आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×