Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानिए मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू के बारे / Hanumantiya Tapu In Hindi

Hanumantiya Tapu Full Details In Hindi

हनुवंतिया टापू (Hanumantiya Tapu) जिसे हनुमन्तिया टापू भी कहा जाता हैं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया कृत्रिम जल पर्यटन स्थल हैं. इस टापू का नाम मध्यप्रदेश के ही मंदसौर के करीब के गाँव हनुवंतिया से प्राप्त हुआ हैं. यह दर्शनीय स्थल इन्दिरा सागर बांध के निर्माण के बाद उत्पन्न हुई विशाल झील पर बनाया गया हैं. बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला सैलानी टापू है. मध्यप्रदेश की सरकार ने पर्यटन की द्रष्टि से बैक वाटर के किनारे टापू पर आवास, भोजन, नौका विहार, क्रुज राइड की सुविधा उपलब्ध करायी.

मध्यप्रदेश शासन द्वारा यह ठहरने के लिए 10 कॉटेज बनाए गए हैं. इसके अलावा एक क्रूज और दो मोटर-बोट का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही टापू पर बोट-क्लब और रेस्टोरेंट भी बनाया गया है. टापू को हरा-भरा बनाने के लिए पौध रोपण भी किया गया है तथा समीप ही यहां वॉटर स्पोर्ट कॉम्पलेक्स भी स्थापित है.

हनुवंतिया टापू की विशेषता ( Hanumantiya Tapu Activities )

हनुवंतिया टापू लगभग 62 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ हैं. यदि आप वीकेंड का लुफ्त उठाने के शौकीन हैं तो हनुवंतिया टापू आपके लिए बेहद ही खास रहेगी. यहाँ पर आपको साइकिलिंग, पतंगबाजी, विंड सफरिंग, जेटस्किंग, बनाना राइड, नाईटकैम्पिंग, बर्ड वाचिंग, टेक्किंग जैसी एक्टिविटीज करने का मौका मिल जायेगा.

यातायात (How To Reach Hanumantiya Tapu)

हनुवंतिया टापू बस ट्रेन और एयरप्लेन तीनो के जरिये पहुँचा जा सकता हैं

ट्रेन से (By Train)

हनुवंतिया टापू के सबसे निकट का खंडवा रेलवे स्टेशन हैं जिससे इसकी दूरी 50 किलोमीटर हैं.

रोड से (By Road)

हनुवंतिया टापू के सबसे निकट खंडवा(Khandwa) जिला हैं यहाँ पर इंदौर के जरिये भी पहुँचा जा सकता हैं.

वायुमार्ग (By Air)

वायुमार्ग में सबसे निकट एअरपोर्ट देवी अहिल्याबाई होलकर एअरपोर्ट इंदौर (Indore) में हैं जिससे इसकी दूरी 150 किलोमीटर हैं

हनुवंतिया टापू मौसम ( Weather Condition of Hanumantiya Tapu )

हनुवंतिया टापू का मौसम सैलानियों के दृष्टी से 12 महीने अनुकूल हैं. यहाँ गर्मियों का आरम्भ अप्रैल माह में होता है, जो जून तक रहता है इस समय यहाँ का अधिकतम तापमान 45°C रहता हैं और रात में न्यूनतम 24°C रहता हैं. जबकि नवम्बर माह में शीत का आरम्भ होता है जो की मार्च तक रहता है। शीत के दौरान सुबह का औसत तापमान 5°C तथा दोपहर का औसत तापमान 15°C होता है. जून के अंत और अक्टूबर तक मानसून रहता हैं.

The post जानिए मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू के बारे / Hanumantiya Tapu In Hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

जानिए मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू के बारे / Hanumantiya Tapu In Hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×