Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Career opportunity with Apple




पहली बार आ रहा हैं एप्पल, तैयार रहिये नौकरी के लिए


दुनिया की बेस्ट टेक कंपनियों में से एक एप्पल कैंपस प्लेसमेंट के लिए दिसंबर में भारत आ रही हैं।  ट्रिपल आईटी (हैदराबाद व बैंगलुरु ) के स्टूडेंट्स इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। दूसरी और इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के भारतीय स्टूडेंट्स जो विश्व की सफल टेक्नोलॉजी कम्पनियों में अपना भविष्य देखते हैं। लेकिन उम्मीद के साथ हायरिंग के उस मुश्किल सफर  के सारे में जानना भी जरूरी हैं। जिसे तय कर आप मंजिल तक पहुंचेगे।   यहाँ थ्योरी के साथ-साथ बहुत कुछ परखा जाता हैं।  जानिये कैसे चुनता हैं  एप्पल एक योग्य उम्मीदवार को-

कुछ भी पुछा जा सकता हैं -
एप्पल  में सीनियर वीपी एंजेला एहरेन्ड्स के अनुसार, मै इंटरव्यू में यह जानने की कोशिश करती हू की वे रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे पेश आते हैं | उनकी निजी से जुड़े सवाल भी करती हू| ताकि जान सकू कि वे दुनिया को किस लेंस से देखते हैं।

इंटरव्यू में होते है नए प्रयोग
एप्पल की पूर्व एम्प्लॉई रेचल की राय में हायरिंग में एप्पल नए प्रयोग करता हैं।  हो सकता है,  वे इंटरव्यू के लिए आपको रेस्टोरेंट में ले जाकर वेटर के साथ आपका बर्ताव देंखे। कवर लेटर जैसी चीजे अब समय की बर्बादी है। इंटरव्यू के अंत में सवाल पूछने की अहमियत बताते हुए पूर्व कर्मचारी डायलन बताते हैं, इंटरव्यू के आखिर में मैंने रिक्रूटर्स से पुछा, मै एक फोटो प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हू क्या आपका फोटो ले सकता हूं।  उन्हें मेरा जवाब पसंद आया वे तैयार हो गए और मेरा प्रयोग सफल रहा।

कैसे मिलेंगी नौकरी?
एप्पल की आफिशियल वेबसाइट पर जाइये।  वेबसाइट पर जॉब्स एट सेक्शन में रिटेल और कॉर्पोरेट केटेगरी में ओपनिंग्स दिखाई देगी।  यही से अप्लाई करना हैं।

रिटेल जॉब्स के लिए क्या करें
बिज़नेस व मार्केटिंग बैकग्राउंड को यहाँ प्राथमिकता मिलती हैं, ग्राहको को संतुष्ट करने की इच्छा दिखानी होगी।
कॉर्पोरेट से कैसे जुड़ें ?
डिज़ाइन से लेकर ह्यूमन रिसॉर्स, सेल्स में अच्छे अनुभव वाले लोगो के लिए यहाँ काफी अवसर हैं।

एप्पल को चाहिए ऐसे कर्मचारी
इन सिचुएशनंस में आपको परखा जाएगा आप एप्पल के लायक हैं या नहीं.....  तैयार रहिएगा....
दी एप्पल एक्सपीरियंस पुस्तक के लेखक कारमिन गैलो एक अनुभव बताते हैं, वे कहते हैं एक इंटरव्यू के दौरान आवेदकों को एक कमरे में बिठाया गया।  उनसे उनकी पसंदीदा आइसक्रीम के बारे में पुछा गया। एक अनौपचारिक माहौल तैयार कर हायरिंग मैनेजर्स ने उम्मीदवारों के समूह बना दिए। फिर उनसे टेक्निकल सवाल पूछे गए जैसे क्या करेंगे अगर आप कस्टमर ख़राब आईफोन के साथ आपके पास पहुँचता हैं। गेलौ की राय है की अगर आप नहीं जानते हैं तो घबराइए मत। आप मदद मांग सकते हैं।  इसके साथ ही कंस्टमर की मदद की इच्छा जाताना भी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।

रोले प्ले के लिए करे मेहनत
इंटरव्यू का मुख्य हिस्सा रोले प्ले होता हैं।  एक उम्मीदवार को ग्राहक व दूसरे एप्पल कर्मचारी बनना होता हैं। एप्पल प्रोडक्ट्स से जुडा संवाद रोलप्ले का हिस्सा हैं।

आखिरी, पर अहम् सवाल
अपने बारे में कुछ दिलचस्प बताइये, यह सवाल अहम् है।  कोशिश कीजिये कि बेहतर ढंग से जवाब दे पाएं।

अगर अनुभव न हो
ऐसे में इंटर्नशिप यहाँ प्रवेश का अच्छा मौका है।  इसके लिए एप्पल की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स सेक्शन देख सकते हैं। एप्पल केयर कॉलेज प्रोग्राम जैसे विकल्प भी यहाँ मौजूद है।

क्यों ख़ास हैं एप्पल में नौकरी : दुनिया भर में अवसर, बेहतर पैकेज
कैलिफोर्निया, यूएस में हैं एप्पल का हेडक्वार्टर।  भारत में पिछले साल हैदराबाद में एप्पल का ऑफिस स्थापित किया गया हैं। एप्पल के 19 देशो में 500 स्टोर्स मौजूद हैं।  एप्पल में सामान्य पद के लिए भी 10 से ज्यादा इंटरव्यू राउंड होते हैं।

एप्पल में वेतन 

  1. सालाना औसतन सैलरी : लगभग 177 हजार यूएस डॉलर
  2. सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 311  हजार यूएस डॉलर
  3. फ्रंटएंड डिज़ाइनर : 294   हजार यूएस डॉलर
  4. डिज़ाइनर : 294   हजार यूएस डॉलर
  5. सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 251 हजार यूएस डॉलर









This post first appeared on Journal Of Career Counseling Development, please read the originial post: here

Share the post

Career opportunity with Apple

×

Subscribe to Journal Of Career Counseling Development

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×