कभी आपने सोचा है की पलंग पर सोने के भी अपने मायने हैं, अक्सर पति-पत्नी सोते समय बेपरवाह होकर सोते हैं। वह यह भी नहीं सोचते कि उनका गलत तरीके से सोना वैवाहिक जीवन में टकराव और तालमेल में कमी की वजह हो सकता है। रेमेडियल वास्तु कहता है, सोते समय अगर पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें तो वैवाहिक जीवन की कई समस्याओं से बच सकते हैं, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ सकती है। यहां तक कि संतान सुख में आने वाली बाधाओं को भी इससे कम किया जा सकता है। विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं के अनुसार आइए जानते हैं पति पत्नी किस डायरेक्शन में सोए तथा उनका बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए।
Related Articles

नजदीकियां बढ़ाने के लिए पति पत्नी को पलंग पर ऐसे सोना चाहिए
रेमेडियल वास्तु में छोटी चीजों के बहुत मायने हैं जैसे कि वास्तु एवं शास्त्रों में कहा गया है कि दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए। इसके पीछे एक कारण यह है कि पत्नी को पति का बायां अंग माना गया है। जबकि पति को पत्नी का दायां हिस्सा माना गया है। इससे पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है। प्राचीन काल से इस बात के प्रमाण मिलते हैं और पूजा करते वक्त भी यदि हम गलत खड़े रहते हैं तो पति-पत्नी को विद्वान पंडित दिशा बदल कर पूजा करने का निर्देश देते हैं।
READ BLOG :- Mor pankh kis disha mein rakhna chahiye
The post नजदीकियां बढ़ाने के लिए पति पत्नी को पलंग पर ऐसे सोना चाहिए | Canada appeared first on Love Marriage Specialist +91 9950420009.