Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य जनवरी में शुभारंभ हो सकता है

शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य जनवरी में शुभारंभ हो सकता है

इंदौर | जिले में मेट्रो रेलवे प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य जनवरी महीने में शुभारंभ हो सकता है एमआर-10 के रेलवे ओवरब्रिज से पूर्वी रिंग सड़क तक 5.5 किलोमीटर लंबे रूट हेतु बुलाए गए टेंडर सितंबर महीने में खोले जाएंगे यह दावा मंगलवार के दिन को मेट्रो रेलवे परियोजना से संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया है जबकि हकीकत यह है कि इतना जल्दी कार्य का शुभारंभ होना संभव नहीं है |

नवंबर महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव के पश्चात बनने वाली नई शासन व्यवस्था ही इस प्रोजेक्ट की दिशा को तय करेगी मंगलवार के दिन को मेट्रो रेलवे परियोजना की ऑफिसर भोपाल शहर में ही उपस्थित थे नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह, पीडब्ल्यूडी तथा आईडीए ऑफिसरों के साथ रेसीडेंसी पर सभा बुलाई गई थी इसके पश्चात सभी ने मेट्रो रेलवे का प्रस्तावित कोरिडोर देखा |

मेट्रो रेलवे के डायरेक्टर ने कहा कि इंदौर शहर में संभवत हम जनवरी महीने में कार्य का शुभारंभ करने की स्थिति में रहेंगे डायरेक्टर ने कहा कि बंगाली चौराहे पर पीडब्ल्यूडी का फ्लायओवर बनाना प्रस्तावित है वहीं से मेट्रो ट्रेन गुजरेगी यहां डिजाइन पर एक बार और कार्य किया जा रहा है पलासिया चौराहे को लेकर वर्कआउट किया जा रहा है ताकि उस स्थान पर दूसरे प्रोजेक्ट आपस में ना टकराए |

फलासिया से बड़ा गणपति के बीच मेट्रो रेलवे करो कुछ ऐसा अंडरग्राउंड किया जाएगा विशेषकर राजवाड़ा क्षेत्र में बड़ा गणपति से लेकर एयरपोर्ट रोड पर गैस एलिवेटेड किया जाएगा बंगाली चौराहे पर PWD का फ्लाईओवर तथा मेट्रो रेलवे का कार्य एक साथ शुरू होगा यहां पर नए सिरे से प्लानिंग करनी पड़ेगी सितंबर महीने के शुरू में प्रथम चरण के टेंडर खुलते हैं तो इसमें वित्तीय तथा तकनीकी विश्लेषण आवश्यक होगा |

The post शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य जनवरी में शुभारंभ हो सकता है appeared first on Rojgar Rath News.



This post first appeared on Rojgarrath News, please read the originial post: here

Share the post

शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य जनवरी में शुभारंभ हो सकता है

×

Subscribe to Rojgarrath News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×