Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सूचनाएँ/Information ☆ स्व. शंकरराव कानिटकर हिंदी विभागीय ग्रंथालय हेतु 2000 पुस्तकों का संकलन – हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त), पुणे ☆

 ☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ स्व. शंकरराव कानिटकर हिंदी विभागीय ग्रंथालय हेतु 2000 पुस्तकों का संकलन – हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त), पुणे ☆ 

हिंदी विभाग द्वारा आयोजित कृतज्ञता ज्ञापन समारोह

दिनांक 28 सितंबर 2022 को हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय, पुणे 05 की ओर से कृतज्ञता ज्ञापन समारोह संपन्न हुआ ।  

हिंदी विभाग, महाविद्यालय में स्व. शंकरराव कानिटकर हिंदी विभागीय ग्रंथालय का निर्माण कर रहा है । इस हेतु हिंदी विभाग को सर्वप्रथम 300 पुस्तकें देकर प्रोफेसर जया परांजपे जी ने नींव रखी और बाद में हिंदी के अनेक लेखक, कवि, प्राध्यापकों ने पुस्तकें प्रदान की और प्रसन्नता है कि हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर, पुणे 05 ने अब 2000 पुस्तकों का संकलन पूरा किया है ।  डॉ. प्रेरणा उबाळे और हिंदी विभाग द्वारा किए गए ग्रंथालय निर्माण के उपक्रम की हिंदी जगत के विभिन्न विद्वानों से प्रशंसा हो रही है ।  

हिंदी विभागीय ग्रंथालय निर्माण हेतु इसके पूर्व डॉ. संतोष कालिया, डॉ. सुनील देवधर, डॉ. स्मिता दाते, डॉ. वासंती वैद्य, प्रा. सदानंद महाजन आदि हिंदी लेखक- कवि, प्राध्यापकों ने अपने संचय की महत्वपूर्ण पुस्तकें देकर सहयोग दिया है ।  

दिनांक 28 सितंबर के कृतज्ञता ज्ञापन कार्यक्रम में प्रोफेसर कांतिदेवी लोधी, पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष, नौरोसजी वाडिया महाविद्यालय, पुणे, डॉ. शहाबुद्दीन शेख  पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष, और प्राचार्य न्यू आर्टस्, कॉमर्स कॉलेज, अहमदनगर, डॉ. गोरख थोरात, हिंदी विभागाध्यक्ष, स. प. महाविद्यालय, पुणे, डॉ. रमेश गुप्ता ‘मिलन’, वरिष्ठ हिंदी लेखक, कवि, कहानीकार, पुणे और श्री. शरददेंदु शुक्ला, वरिष्ठ हिंदी हास्य व्यंग्यकार, कवि , पुणे जी ने मिलकर 300 से अधिक हिंदी पुस्तकें और पत्रिकाएँ भेंट कीं , ये सभी महानुभाव उपस्थित रहें ।  

कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. प्रेरणा उबाळे ने प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।  सभी विद्वानों का सम्मान मॉडर्न महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव सर के करकमलों से किया गया ।  सभी मान्यवर हिंदी के सुप्रतिष्ठित लेखक, कवि, अनुवादक, समीक्षक हैं और मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव सर की भी कविता का पाठ हुआ ।  प्राचार्य डॉ. झुंजारराव जी ने हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ . प्रेरणा उबाळे के ग्रंथालय निर्माण हेतु अथक परिश्रम की सराहना की । साथ ही हिंदी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की और अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की ।  

हिंदी विभाग में ग्रंथालय की स्थापना में सहायता करनेवाले प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव सर तथा मॉडर्न महाविद्यालय और प्रोग्रेसिव एज्युकेशन सोसायटी के प्रति कृतज्ञता का भाव अभिव्यक्त करते हुए प्राचार्य महोदय का सम्मान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा उबाळे ने किया ।  

हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस कृतज्ञता ज्ञापन समारोह का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा उबाळे ने किया और प्रस्तुत कार्यक्रम के आयोजन में हिंदी विभाग के प्रा. असीर मुलाणी एवं  प्रा. संतोष तांबे जी ने सहायता की ।

  –  साभार – डॉ. प्रेरणा उबाळे

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय 

Please share your Post !

Shares

The post सूचनाएँ/Information ☆ स्व. शंकरराव कानिटकर हिंदी विभागीय ग्रंथालय हेतु 2000 पुस्तकों का संकलन – हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त), पुणे ☆ appeared first on साहित्य एवं कला विमर्श.

Share the post

सूचनाएँ/Information ☆ स्व. शंकरराव कानिटकर हिंदी विभागीय ग्रंथालय हेतु 2000 पुस्तकों का संकलन – हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त), पुणे ☆

×

Subscribe to ई-अभिव्यक्ति - साहित्य एवं कला विमर्श (हिन्दी/मराठी/अङ्ग्रेज़ी)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×