Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Business Books In Hindi In 2023 | बिजनेस बुक्स हिंदी

वर्तमान दौर में जहां पर एक और दुनिया डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है तो वही बिजनेस भी डिजिटल हो गया है। आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है और इसीलिए हर कोई ऑनलाइन बिजनेस के नए Idea खोजता रहता है। अब बिजनेस चाहे ऑनलाइन करना हो या ऑफलाइन जानकारी का होना तो आवश्यक है। आप जिस भी विषय में या जिस भी क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको उससे संबंधित सही सही जानकारी होना आवश्यक है तथा इसके अलावा आपको मार्केट में बिजनेस की स्थिति को जानना भी बेहद जरूरी है। ‌ इसके अलावा यदि आप यह नहीं जानते हैं कि आप किस विषय में या के क्षेत्र में बिजनेस कर सकते हैं लेकिन आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बाजार में उपलब्ध बिजनेस बुक्स (Top Business Books in Hindi 2023) को पढ़ना चाहिए।

हमारे आर्टिकल से आपको बाजार में उपलब्ध बेस्ट 10 बिजनेस बुक्स इन हिंदी ( 10 Best Business Books in Hindi 2023 ) के लिंक तथा जानकारी दी जाएगी जिसे आप अपने आने वाले समय में बिजनेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ‌ इसके अलावा हम आपको कुछ बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी फ्री पीडीएफ ( Best Business Books in Hindi Free PDF 2023) भी उपलब्ध कराएंगे।

Top 10 Best Business Books in Hindi

वर्तमान में बिजनेस की शुरुआत करना काफी आसान हो गया है क्योंकि बाजार में कई ऐसी बेहतरीन किताबें उपलब्ध है जिसे पढ़कर आप किसी भी बिजनेस को करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं तथा बाजार से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में हर क्षेत्र से संबंधित अलग-अलग किताबें भी उपलब्ध है और आप अपने बिजनेस क्षेत्र के अनुसार उन किताबों को खरीद कर पढ़ सकते हैं। ‌नीचे बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी ( Best Business Books in Hindi) के लिंक दिए हुए हैं तथा इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बुक को ऑनलाइन खरीद सकते हैं-:

Rich Dad Poor Dad

यह किताब बिजनेस तथा प्रेरणा से संबंधित एक बेहद ही लोकप्रिय किताब है जिसे लेखक रॉबर्ट टी. कियोसकी ने लिखा है। और यह बुक सबसे ज्यादा बिकने वाली और पढ़ी जाने वाली बुक है और “रिच डैड पुअर डैड” अब तक की सर्वश्रेठ बुक रही है और अगर आप भी इस बुक की लोकप्रिय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इसे पढ़ना चाहते हैं ‌ नीचे दिए गए  लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition – Buy Now

Before You Start Up ( Hindi)

बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Before You Start Up (Hindi) किताब बेहद लोकप्रिय मानी जाती है।‌ अगर आप चाहते हैं कि आप अपने स्कूल/कॉलेज के दौर में ही खुद का बिजनेस या स्टार्टअप खड़ा कर पाएं या फिर आप एक सफल बिजनेस मैन बनना चाहते हैं तो किताब जरूर पढ़ें और यह किताब नेशनल बेस्ट सेलर भी रह चुकी है

इस किताब की सबसे खास बात यह है कि इसे भारतीय लेखक पंकज गोयल द्वारा लिखा गया है। ‌और यह Best Business Books In Hindi भी रही है इस किताब का मूल्य केवल ₹149 है। ‌ नीचे दिए गए अमेज़न ऐप लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition : Buy now

Leapfrog ( Six Practices to Thrive At Work)  

बिजनेस से संबंधित सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Leapfrog (Six Practices to Thrive At Work) किताब जरूर पढ़नी चाहिए। ‌ इस किताब को भारतीय लेखक मुकेश सूद ने लिखा है और यह एक स्वयं सहायता पुस्तक भी है जो आपको सफलता पाने में आपकी मदद करने के लिए है तथा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition – Buy Now 

The Greatest Salesman in the World ( Hindi)

Best Business Books In Hindi – द ग्रेटेस्ट सेल्स मैन इन द वर्ल्ड किताब व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है। इस किताब के लेखक OG Mandino ने लिखा है लेकिन अब इस किताब का हिंदी वर्जन बाजार में उपलब्ध है। ‌इसमें कोई संदेह नहीं कि “दुनिया का महान सेल्समैन” किताब अनगिनत लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेगी  तथा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition – Buy Now 

Corporate Chanakya (Business Books In Hindi)

चाणक्य नीति तो आपने सुनी होगी लेकिन बिजनेस में चाणक्य नीति को अपनाना है तो आपको कॉर्पोरेट चाणक्य किताब को जरूर पढ़ना चाहिए।‌ इस किताब को लेखक राधाकृष्णन पिल्लई ने लिखा है।‌ इस बुक में तीन महत्वपूर्ण खंड हैं जो क्रमशः नेतृत्व, प्रबंधन और प्रशिक्षण से संबंधित हैं। प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को स्पष्ट करने के लिए अर्थशास्त्र के सूत्रों को चुना गया है  ‌और यह पुस्तक प्रकाशित होने के बाद ही राष्ट्रीय बेस्टसेलर पुस्तक बन गई। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now 

Safal Businessman Kaise Bane?

यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तथा उसमें सफलता भी पाना चाहते हैं तो आपको सफल बिजनेसमैन कैसे बने? किताब को जरूर पढ़ना चाहिए। और इस किताब को लेखक दीनानाथ झुनझुनवाला ने लिखा है उन्होने यह किताब देशवासियों को बिज़नेस शुरू करने के लिए या उन्हें प्रेरित करने हेतु ‘सफल बिजनेसमैन कैसे बनें’ लिखा है और यह पुस्तक निश्चित रूप से लोगो के लिए सहायक सिद्ध होगी। आप इस किताब की अधिक जानकरी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now 

Think And Grow Rich ( Hindi)

Best Business Books In Hindi – अगर आप बिजनेस करके अमीर बनना चाहते है तो थिंक एंड ग्रो रिच किताब आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इस किताब को लेखक नेपोलियन हिल ने लिखा है और यह अब तक की लिखी गई सबसे अच्छी प्रेरणादायक किताबों में से एक, थिंक एंड ग्रो रिच शायद सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय किताब भी है यह व्यक्तियों को उनके काम के सभी क्षेत्रों में सफल होने और करने या करने में मदद करने में एक ग्रंथ रूप में है औरइसे बिजनेस वीक मैगज़ीन बेस्ट-सेलर लिस्ट द्वारा पहली बार प्रकाशित किए जाने के वर्षों बाद छठे पेपरबैक बिजनेस बुक के रूप में स्थान दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now

Share Market Guide in hindi

Best Business Books In Hindi – अगर आप शेयर मार्केट बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट गाइड किताब को जरूर पढ़ना चाहिए। इस किताब को लेखक सुधा श्रीमाली द्वारा लिखा गया है इस पुस्तक में उन्होने वित्तीय क्षेत्र के जटिल पहलुओं को स्पष्‍ट एवं सीधी-सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है इस पुस्तक द्वारा आपको वित्तीय क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासाओं, संदेहों तथा शेयर मार्किट से जुड़े प्रश्‍नों का समाधान करेगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now 

Business Secrets Hindi

अगर आप सफल बिजनेस की राज जानना चाहते हैं तो आपको बिजनेस सीक्रेट किताब को जरूर पढ़ना चाहिए। इस किताब को लेखक मोतीलाल ओसवाल द्वारा लिखा गया है और इस किताब में ऐसे वाक्य और कहावतें लिखी है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और शक्ति देती हैं। इससे किताब में आपको नेतृत्व-क्षमता और बिज़नेस करने के अमूल्य गुरु मंत्र पढ़ने को मिलेंगे और जो आपको अपने सफलता के शिखर को प्राप्त करने में सहायता करेगी और यह Best Business Books In Hindi भी है आप इस किताब को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Hindi Edition – Buy Now

Business School ( Hindi)

Business Books In Hindi – यदि आप बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको बेस्टसेलर लेखक रॉबर्ट टी कियोसकी की किताब बिजनेस स्कूल को जरूर पढ़ना चाहिए। और रॉबर्ट टी कियोसाकी एक प्रसिद्ध अचल संपत्ति निवेशक, बिज़नेस मैन, और अमेरिकी मूल के लेखक हैं। उन्होंने व्यापार में सफल होने के लगभग पंद्रह या उससे अधिक किताबें लिखी हैं। उन में से एक यह बिज़नेस स्कूल किताब भी है

इस किताब में आपको बिज़नेस से जुडी बारीक़ का जानकारी पढ़ने को मिलेगी जैसे कि पैसे के लिए काम करने की बजाए आपके यह सीखे की पैसा आप के लिए कैसे काम करे और यह किताब द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित बेस्टसेलर सूचियों पर भी शामिल रही हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस किताब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ‌

Hindi Edition – Buy Now

बिजनेस में सफलता के सूत्र

किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी अपने क्षेत्र तथा बाजार से संबंधित जानकारी रखना होता है। ‌ यदि आप भी अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको बिजनेस में सफलता के सूत्र जानने होंगे। ‌ बिजनेस में सफलता के सूत्र निम्नलिखित हैं-:

अपने बिजनेस या क्षेत्र की पूरी जानकारी

आपको अपने बिजनेस क्षेत्र से संबंधित जानकारी का होना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि आपकी बिजनेस से संबंधित छोटी-छोटी बातें पता नहीं होंगी तो आप धोखा खा सकते हैं। बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी होने का एक फायदा यह होता है कि आपको पता होता है कि आपका पैसा कहां लगाना है और कितना लगाना है।

प्लानिंग (Planning)

अगर आप अपने बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हर कदम तथा स्टेप्स को लेकर पूरी तैयारी रखते हैं यानी कि आप अगर प्लानिंग के साथ बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपका बिजनेस लंबे समय तक बाजार में टिका रहता है।

रिस्क लेना सीखें

अगर आप बिजनेस करने जा रहे हैं तो उसके साथ जोखिम शब्द अपने आप जुड़ जाता है। जोखिम लेने से ना डरे क्योंकि आपको नहीं पता आपका एक रिस्क आपको कहां से कहां पहुंचा सकता है।

Team Building

यदि आप बड़ा बिजनेस करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपनी मजबूत टीम को बिल्ड करना होगा क्योंकि मजबूत टीम ही आगे चलकर बिजनेस को सही राह पर लाती है और बिजनेस में फायदा भी टीम बिल्डिंग से ही होता है।

Customer को समझना

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए सबसे जरूरी है अपने ग्राहकों की जरूरतों तथा समस्याओं का ध्यान रखना। ‌ यदि अपने ग्राहकों को अच्छी तरह समझेंगे तो आप कभी भी अपने बिजनेस में हानि नहीं पाएंगे। ‌

Expert की राय

यदि आप नया बिजनेस खोल रहे हैं और आप से पहले बाजार में उसी बिजनेस को कोई अनुभवी व्यक्ति चला रहा है तो आपको उससे प्रेरणा लेनी चाहिए और आपको बिजनेस संबंधित जानकारी के लिए एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए। ‌ एक्सपर्ट की राय लेने से आप अपने बिजनेस में छोटी बड़ी गलतियों का अच्छी तरह से ध्यान रख पाते हैं।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार आप बिजनेस में सफलता पाने के लिए हमारे द्वारा बताई गई किताबों को खरीद कर पढ़ सकते हैं। ‌आज हमने आपको बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी से संबंधित जानकारी दी है।



This post first appeared on Best Share Market Books In Hindi 2022, please read the originial post: here

Share the post

Best Business Books In Hindi In 2023 | बिजनेस बुक्स हिंदी

×

Subscribe to Best Share Market Books In Hindi 2022

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×