Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हज़रत ख़्वाजा नूर मोहम्मद महारवी-प्रोफ़ेसर इफ़्तिख़ार अहमद चिश्ती सुलैमानी

पैदाइश-ओ-ख़ानदान

क़िब्ला-ए-आ’लम हज़रत ख़्वाजा नूर मोहम्मद महारवी रहमतुल्लाहि अ’लैह की विलादत-ए-बा-सआ’दत 14 रमज़ानुल-मुबारक 1142 हिजरी 2 अप्रैल 1730 ई’स्वी को मौज़ा’ चौटाला में हुई जो महार शरीफ़ से तीन कोस के फ़ासला पर है। आपके वालिद-ए-गिरामी का इस्म-ए-मुबारक हिन्दाल और वालिदा-ए-मोहतरमा का नाम आ’क़िल बी-बी था।आपके वालिद-ए-गिरामी पहले मौज़ा’ चौटाला में रहते थे। आपके तीन भाई मलिक सुल्तान, मलिक बुर्हान और मलिक अ’ब्दुल थे।एक हम-शीरा थीं जिनकी शादी इस्लाम ख़ां बिन साहूका से हुई थी।

मादर-ज़ाद वली

आपकी पैदाइश से क़ब्ल आपकी वालिदा ने एक ख़्वाब देखा कि गोया एक ऐसा चराग़ मेरे घर में रौशन हो गया है जिसकी रौशनी आसमान से ज़मीन तक हर जगह जल्वा-फ़गन है और तमाम रू-ए-ज़मीन का इहाता किए हुए है।नीज़ तमाम घर एक ख़ास क़िस्म की ख़ुशबू से मुअ’त्तर है।आपने ये ख़्वाब एक बुज़ुर्ग शैख़ अहमद दूदी रहमतुल्लाहि अ’लैह को सुनाया।उन्होंने फ़रमाया मुबारक हो कि आपके घर में एक ऐसा चराग़ रौशन होगा कि तमाम जहान उसके नूर से मुनव्वर हो जाएगा।

इसी क़िस्म का एक और वाक़िआ’ भी है।आपकी पैदाइश रमज़ानुल-मुबारक में हुई।चुनांचे पैदाइश के बा’द आपकी वालिदा ने देखा कि आप दिन के वक़्त दूध नहीं पीते सिर्फ़ रात को पीते हैं ।आप फ़िक्र-मंद हुईं।इत्तिफ़ाक़न उन दिनों शैख़-ए-मज़कूर फिर चौटाला में आए।आपकी दादी साहिबा आपकी वालिदा को उनके पास ले गईं और दिन के वक़्त बच्चे के दूध न पीने का हाल बताया।आपने फ़रमाया ग़म न करो कि आपका बच्चा ग़ौस-ए-ज़माना है। ये सिर्फ़ एहतिराम-ए-रमज़ान की ख़ातिर दिन को दुध नहीं पीता,रोज़ा रखता है। फिर फ़रमाया उस घर की क़िस्मत का क्या कहना जहाँ ऐसा कुतुब-ए-ज़माना पैदा हो कि जिसकी ज़ात-ए-बा-बरकात से जहान को फ़ैज़ पहुँचेगा और दीन-ए-रसूल-ए-पाक सल्लल्लाहु अ’लैहि वसल्लम को ताज़गी हासिल होगी”।

ताबाँ चू गश्त मेहर ज़े-नूर-ए-मोहम्मदी।

पुर-नूर शुद शिपहर ज़े-नूर-ए-मोहम्मदी।।

पुर-फ़रह् गश्त मादर-ए-गेती ज़े-मक़दमश।

रौशन नुमूद चेहरः ज़े-नूर-ए-मोहम्मदी।।

ता’लीम-ओ-तर्बियत

आपने पाँच या छः बरस की उ’म्र में अपनी ता’लीम का आग़ाज़ क़ुरआन-ए-पाक से किया।हाफ़िज़ मोहम्मद मस्ऊ’द महार से क़ुरआन-ए-पाक पढ़ा और हिफ़्ज़ किया।उसके बा’द आपने मौज़ा’ बढेराँ, मौज़ा बबलाना, डेरा ग़ाज़ी ख़ाँ और लाहौर में ता’लीम हासिल किया।फिर मज़ीद तकमील की ख़ातिर आप दिल्ली की तरफ़ रवाना हुए।

दिल्ली पहुंच कर आपने नवाब ग़ाज़िउद्दीन ख़ाँ के मदरसा में हाफ़िज़ मियाँ बरख़ुर्दार जीव रहमतुल्लाहि अ’लैह से ता’लीम का आग़ाज़ किया।कुछ अ’र्सा बा’द ये सिलसिला मुंक़ता’ हो गया तो आप बहुत फ़िक्र-मंद हुए।एक दिन आपके एक दोस्त हाफ़िज़ मोहम्मद सालिह ने बताया कि एक बहुत अच्छे बुज़ुर्ग आ’लिम और पीर-ज़ादा दकन से आए हैं जो ता’लीम देते हैं। ये सुनकर आपने हज़रत मौलाना फ़ख़्रुद्दीन देहलवी रहमतुल्लाहि अ’लैह की ख़िदमत में हाज़िरी का इरादा किया। ख़ुलासतुल-फ़वाएद में उस पहली हाज़िरी का हाल आपकी अपनी ज़बान-ए-मुबारक से यूँ दर्ज है।

हज़रत मौलाना साहिब रहमतुल्लाहि अ’लैह की ख़िदमत में पहली हाज़िरी

अगले दिन सुब्ह हम दोनों (आप और क़लंदर बख़्श) उनकी ख़िदमत में गए।जब हवेली के नज़दीक पहुंचे तो ख़ुश-हाल नाम ख़ादिम ने बताया कि हज़रत मौलाना साहिब ख़ानम बाज़ार तशरीफ़ ले गए हैं।हम दोनों वापस आ गए।दूसरे दिन ज़ुहर के वक़्त तन्हा गया।जब हवेली के दरवाज़े पर पहुंचा तो एक दर्बान बैठा था और लोग आ जा रहे थे।मैं आगे गया तो हवेली के अंदर एक दरवाज़ा था और दरवाज़ा के सामने एक दालान था।उस दालान में हज़रत मौलाना फ़ख़्रुद्दीन एक तख़्त-पोश  पर तशरीफ़ फ़रमा थे जिस पर सफ़ेद चाँदनी बिछी हुई थी और बड़ा गाव-तकिया रखा हुआ था।इधर मेरी हालत ये थी कि कपड़े मैले और सर के बाल बढ़े हुए थे।मैं ने अपना हाल देखा और मुतफ़क्किर हुआ।इतने में हज़रत मौलाना साहिब की नज़र-ए-मुबारक मुझ पर पड़ी।बंदा को आगे तलब किया।

जब मैं नज़दीक गया तो आप उठे और मुआ’नक़ा किया फिर अपने पास ही तख़्त पर बिठा लिया और पूछा कि कौन सा वतन है।मैंने अ’र्ज़ किया कि पाक पत्तन के क़रीब।पाक पत्तन शरीफ़ का नाम सुनकर बहुत ख़ुश हुए।फ़रमाया हज़रत बाबा साहिब रहमतुल्लाहि अ’लैह की औलाद से हो।मैंने अ’र्ज़ किया कि नहीं।पूछा यहाँ कैसे आए हो।अ’र्ज़ किया कि मैंने सुना है कि आप ता’लीम देते हैं।मैं भी उम्मीदवार हूँ।पूछा पहले कहाँ पढ़ा है।मैंने अ’र्ज़ किया कि मियाँ बरख़ुर्दार जीव के पास। फ़रमाया हमारा पढ़ाना मुद्दत से मौक़ूफ़ है इसलिए बेहतर यही है कि अभी उन्ही से पढ़ो।फ़ारिग़ हो कर यहाँ तकरार के लिए आ जाया करो।मैंने अ’र्ज़ किया कि

‘अ’र्सा माबैन बिस्यार अस्त-ओ-मसाफ़त बई’द , वक़्त-ए-मा दरीं आमद-ओ-रफ़्त ज़ाए ख़्वाहद शुद’।

तर्जुमा

आपके और उनके मकान के दरमियान बहुत फ़ासला है। आमद-ओ-रफ़्त में वक़्त ज़ाए’ होगा।

आपने मुस्कुरा कर ये शे’र पढ़ा:

मा बरा-ए-वस्ल कर्दन आमदेम

ने ब-रा-ए-फ़स्ल कर्दन आमदेम

तर्जुमा

हम विसाल कराने के लिए आए हैं जुदाई डालने के लिए नहीं आए।

और फ़रमाया ख़ैर मेरे पास ही पढ़ो। फिर बड़ी नवाज़िश फ़रमा कर पढ़ाना शुरूअ’ कर दिया।हज़रत मौलाना साहिब की ख़िदमत में रह कर क़िब्ती का दर्स लेना शुरूअ’ किया।हज़रत मौलाना साहिब ने फ़रमाया ‘तुम अपना वक़्त इ’ल्म-ए-ज़ाहिरी में ज़ाऐ’ न करो।ज़रूरत के मुताबिक़ इतना इ’ल्म काफ़ी है अब उस इ’ल्म में मश्ग़ूल हो जाओ जिसके तुम लाएक़ हो। इस से ये मा’लूम होता है कि आपने क़िब्ती पर ही अपनी ता’लीम ख़त्म कर दी मगर मनाक़िबुल-महबूबीन में सियरुल-औलिया के हवाले से लिखा है कि आपने मज़ीद उ’लूम भी हासिल किए यहाँ तक कि हदीस की सनद ली।

बैअ’त

हज़रत मौलाना साहिब सन1165 हिजरी सन 1751 ई’स्वी में औरंगाबाद से हिजरत कर के दिल्ली में मुस्तक़िल क़याम के लिए तशरीफ़ लाए थे।उनकी तशरीफ़-आवरी के छः माह बा’द आप उनसे बैअ’त हुए।जब आपने बैअ’त के लिए अ’र्ज़ किया तो हज़रत मौलाना साहिब ने फ़रमाया कि पहले इस्तिख़ारा करो उस के बा’द बैअ’त होगी।आपने इस्तिख़ारा किया। रात को ख़्वाब में देखा कि किसी ने खाने का तबक़ आपके हाथ में दे दिया और हज़रत मौलाना साहिब का जुब्बा आपकी गर्दन में डाल दिया।हज़रत मौलाना साहिब आगे आगे चल रहे हैं और आप उनके पीछे पीछे जा रहे हैं।सुब्ह को आपने रात की हक़ीक़त बयान की।फ़रमाया अब चंद दिन कलिमा-ए-इस्तिग़्फ़ार पढ़ो।इस से फ़राग़त हुई तो हज़रत ख़्वाजा क़ुतुबुद्दीन बख़्तियार काकी के मज़ार-ए-मुबारक के क़रीब ले जा कर बैअ’त फ़रमाया।

पाक-पतन शरीफ़ का सफ़र

दिल्ली में तशरीफ़-आवरी के कुछ अ’र्सा बा’द हज़रत मौलाना साहिब ने पाक-पत्तन शरीफ़ का सफ़र-ए-मुबारक इख़्तियार किया।आप भी हज़रत मौलाना साहिब के साथ थे।मीलों का ये तवील सफ़र हज़रत मौलाना साहिब रहमतुल्लाहि अ’लैह ने पा-पियादा तय किया।पाँव में छाले पड़ जाते तो आबलों में मेहंदी लगाते।थक जाते तो कहीं शब-बाशी कर लेते।अभी मुकम्मल आराम न करते कि फिर रवाना हो जाते।दिल्ली से पहले पानीपत आए और हज़रत शैख़ शरीफ़ुद्दीन बू-अ’ली क़लंदर की दरगाह शरीफ़ में क़याम किया।फिर लाहौर पहुंचे और वहाँ आठ दिन क़याम किया।यहाँ से रवाना हो कर पाक पत्तन से कुछ दूर एक गाँव में ठहरे।पिछले-पहर जब आप बेदार हुए तो हज़रत मौलाना साहिब को न पाया।बहुत तश्वीश हुई।तलाश किया तो सिर्फ़ ना’लैन-ए-मुबारक पड़ी हुई थीं। आख़िर पता चला कि वो अकेले ही नंगे-पाँव पाक-पत्तन शरीफ़ रवाना हो गए हैं और हज़रत बाबा फ़रीदुद्दीन गंज-शकर के एहतिराम में जूते इस जगह उतार गए हैं।आप भी फ़ौरन पाक-पत्तन गए।

हज़रत मौलाना साहिब पाक-पत्तन शरीफ़ पहुंचे तो दीवान साहिब हज़रत ख़्वाजा मोहम्मद यूसुफ़ साहिब ने जो उस वक़्त सज्जादा-नशीन थे बहुत तवाज़ो’ की।हज़रत मौलाना साहिब मज़ार-ए-मुबारक के क़रीब एक हुजरा में क़याम-पज़ीर हो गए और आपको हुक्म दिया कि महार-शरीफ़ जाओ और अपनी वालिदा के पास क़याम करो।आप महार-शरीफ़ तशरीफ़ लाए। वालिदा की क़दम-बोसी की और दीगर अ’ज़ीज़-ओ-अक़ारिब से मिले और वहाँ मस्जिद-ए-महार में शब-ओ-रोज़ इ’बादत में मश्ग़ूल हो गए।कुछ अ’र्सा क़याम के बा’द आप पाक-पत्तन शरीफ़ हज़रत मौलाना साहिब की ख़िदमत में हाज़िर हो गए। हज़रत मौलाना साहिब ने आपको बुर्ज-ए-निज़ामी में इ’बादत में मश्ग़ूल रहने का हुक्म दिया।उस ज़माना में जो शख़्स भी मुरीद होने के लिए आता हज़रत मौलाना साहिब उसको आपकी ख़िदमत में भेज देते और फ़रमा देते कि उनकी बैअ’त हमारी बैअ’त है।चुनांचे बहुत से लोग उस साल आप से बैअ’त हुए।उ’र्स-ए-मुबारक ख़त्म होने के बा’द हज़रत मौलाना साहिब ने पाक पत्तन शरीफ़ में मज़ीद क़याम किया।आपने ये अ’र्सा अपने पीर-ओ-मुर्शिद के हुक्म के मुताबिक़ महार शरीफ़ में गुज़रा।जब वापस आए तो अपने असातज़ा-ए-अ’ज़ीज़-ओ-अक़रिबा और बिरादरान का एक क़ाफ़िला भी हज़रत मौलाना साहिब से बैअ’त के लिए आपके साथ आया।ख़ुलासतुल-फ़वाइद में है कि हज़रत मौलाना साहिब ने पाक-पत्तन शरीफ़ में दो महीने ग्यारह दिन क़याम किया और फिर वापस दिल्ली तशरीफ़ ले गए।आप भी अपने पीर-ओ-मुर्शिद के साथ दिल्ली चले गए।

ख़िलाफ़त 

पाक-पत्तन शरीफ़ से वापसी के बा’द ये दस्तूर रहा कि आप छः माह के क़रीब दिल्ली रहते थे और छः माह महार शरीफ़। ख़ज़ीनतुल-अस्फ़िया में मर्क़ूम है कि एक दिन हज़रत मौलाना साहिब ने आपसे फ़रमाया।ऐ नूर मोहम्मद मख़्लूक़ को आपसे काम पड़ेगा।आपने अ’र्ज़ किया कि “मैं एक कम-तरीन पंजाबी हूँ।किस तरह इस आ’ला मर्तबा के लाएक़ समझा गया हूँ।” हज़रत मौलाना साहिब रहमतुल्लाहि अ’लैह ख़ामोश रहे। चंद दिनों बा’द ख़िलाफ़त अ’ता फ़रमा कर महार-शरीफ़ में क़याम का हुक्म दे दिया।मन्क़ूल है कि आपके महार-शरीफ़ चले जाने के बा’द हज़रत मौलाना साहिब ये पढ़ा करते थे-

‘मक्खन ले गया पंजाबी छाछ पियो संसार’

गुलशन-ए-अबरार में है कि जब हज़रत मौलाना साहिब आपको ख़िलाफ़त-ओ-इजाज़त अ’ता फ़रमा कर महार-शरीफ़ की तरफ़ रुख़्सत फ़रमाया तो पाँच वसीयतें फ़रमाईं।

1۔ अगर मेरी वफ़ात की ख़बर मिले तो दिल्ली न आना

2۔ इस मुल्क में हिन्दुस्तानी लिबास न पहनना

3۔ अगर तुम्हें कोई शख़्स तकलीफ़ पहुंचाए तो दर गुज़र करना और उसके साथ भलाई करना

4۔ तुम्हारे पास उस इ’लाक़ा के उ’लमा सादात और हज़रत गंज शकर रहमतुल्लाहि अ’लैह की औलाद रुजूअ’ करेंगे उनकी ता’ज़ीम-ओ-तकरीम करना

5۔ एक अमीर तुम्हारे दामन से वाबस्ता होगा उसकी निगहदाश्त करना।

हज़रत क़िब्ला-ए-आ’लम रहमतुल्लाहि अ’लैह ने इन वसीयतों को दिल-ओ-जान से क़ुबूल किया।

महार शरीफ़ में क़याम

महार शरीफ़ में क़याम के बा’द आपने रुश्द-ओ-हिदायत के काम का आग़ाज़ किया।जल्द ही चारों अतराफ़ से मख़्लूक़-ए-ख़ुदा आने लगी जिनमें हर तबक़ा के अफ़राद थे।उलमा-ओ-फ़ुज़ला भी थे,शाह-ओ-उमरा भी और दरवेश-ओ-मसाकीन भी।हर एक यक्साँ फ़ैज़-याब होता था।आपकी सोहबत अ’जब तासीर रखती थी।जो उस ख़ानक़ाह में पहुंच जाता उसकी ज़िंदगी में इन्क़िलाब आ जाता।हज़रत ख़्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमान तौंस्वी रहमतुल्लाहि अ’लैह फ़रमाते थे कि मेरे पीर-ओ-मुर्शिद के दस्त-ए-मुबारक में अ’जब तासीर थी।जो कोई भी आपका हाथ पकड़ लेता उसकी ज़िंदगी बदल जाती।आपका ज़्यादा वक़्त रुश्द-ओ-हिदायत में गुज़रता और मज्लिस हर वक़्त गर्म रहती।

मा’मूलात-ओ-ख़साइल

आप शरीअ’त के सख़्ती के साथ पाबंद थे।सफ़र-ओ-हज़र में नमाज़-ए-बा-जमाअ’त अ’दा फ़रमाते।ता’दील-ए-अर्कान और आदाब-ए-नमाज़ में बहुत ग़ुलू फ़रमाते।हत्ता कि आपसे मुस्तहब भी तर्क न होता।वुज़ू में ज़्यादा पानी सर्फ़ न फ़रमाते।आ’म तौर पर किसी दूसरे शख़्स से वुज़ू न करवाते। हर वुज़ू के साथ मिस्वाक करते।नमाज़-ए-तहज्जुद की बहुत ताकीद फ़रमाते।

आप खाना बहुत कम खाते थे।तआ’म में हरगिज़ तकल्लुफ़ न करते। जो कुछ भी मयस्सर आता खा लेते।लिबास दरवेशाना और सादा था।आप फ़रमाते थे कि मुझे मेरे शैख़ से इस तरह फ़रमान हुआ था कि लिबास-ओ-ग़िज़ा लतीफ़ इस्ति’माल करना क्योंकि इस से दिल पर लतीफ़ अनवार वारिद होते हैं। आप हमेशा दो ज़ानू हो कर बैठते थे।मुरब्बअ’ हो कर कम बैठते थे।जब आख़िर-ए-उ’म्र में ज़ो’फ़ आ गया तो तकिया लगा कर बैठने लगे।हर किह वो मिह से मोहब्बत से पेश आते।तमाम लोगों की अ’र्ज़ सुनते। हर साइल को जवाब देते।हर एक की दिल-जोई फ़रमाते।बे-कसों पर शफ़क़त फ़रमाते। अक़रिबा से हुस्न-ए-सुलूक करते।उ’लमा की बहुत इ’ज़्ज़त करते।आपके लंगर शरीफ़ से हर ग़रीब-ओ-मिस्कीन को खाना मिलता था।आपका कलाम ख़ाली अज़ हिक्मत न होता था।मुतालआ-ए’-कुतुब का बहुत शौक़ था।लवाइहि, नफ़्ख़ातुल-उन्स, फ़ुक़रात,  शरहुलमआ’त,  अ’शरा-ए-कामिला और फ़ुसूसुल-हिकम अक्सर मुतालआ’ में रहतीं।

मुर्शिद की नज़र में

(1) एक दफ़ा’ हज़रत मौलाना साहिब वुज़ू करते वक़्त बहुत ख़ुश थे।आपसे पूछा कि तुम्हारे आबा-ओ-अज्दाद क्या कसब करते थे।आपने अ’र्ज़ किया कि ज़राअ’त करते थे और मवेशी चराते थे और उनका दूध दूहते थे।अलबत्ता अब जो आप हुक्म फ़रमाएं उस पर अ’मल करूँगा।हज़रत मौलाना साहिब ने क़दरे सुकूत के बा’द फ़रमाया।अब मैं तुम्हें अपना कसब सिखाऊंगा

(2) एक दफ़ा’ किसी ने हज़रत मौलाना साहिब से अ’र्ज़ किया कि लोग कहते हैं कि हज़रत सय्यिद रसूल रहमतुल्लाहि अ’लैह हर शख़्स से पाँच सौ रुपया नज़्र लेकर उसे आल-ए-हज़रत सल्लल्लाहु अ’लैहि वसल्लम की मज्लिस में दाख़िल कर देते थे।ये दुरुस्त है या नहीं।फ़रमाया दुरुस्त है।मगर हक़-तआ’ला ने हमें एक मुरीद दिया है जो ख़ुदा-नुमा है और बग़ैर नज़्र लिए ख़ुदा से मिला देता है और उस मुरीद से मुराद हज़रत क़िब्ला-ए-आ’लम रहमतुल्ल्हि अ’लैह थे।

(3) मौलवी दीदार बख़्श पाक-पत्तनी ख़ानदान-ए-चिश्तिया साबरिया के एक मश्हूर बुज़ुर्ग मियाँ साबिर बख़्श साहिब के हवाले से बयान करते हैं कि जब हज़रत मौलाना साहिब के विसाल के अय्याम क़रीब आए तो मैं और दीगर मशाइख़ जम्अ’ हो कर हज़रत मौलाना साहिब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और अ’र्ज़ किया कि या हज़रत आपके विसाल के बा’द आपके ख़ुलफ़ा में से किसको आपके सज्जादा-ए-इर्शाद पर बिठाया जाए।फ़रमाया मुझे जिसको अपनी जगह ख़लीफ़ा-ओ-क़ाइम-मक़ाम बनाना था पहले ही बना चुका हूँ और उस काम से फ़राग़त पा चुका हूँ और वो मियाँ नूर मोहम्मद महारवी हैं।

(4) नवाब ग़ाज़ीउद्दीन ख़ान रहमतुल्ल्हि अ’लैह ने रिसाला-ए- अस्माउल-अबरार में लिखा है कि हज़रत मौलाना साहिब के ख़लीफ़ा मौलाना ज़ियउद्दीन जयपुरी फ़रमाते थे कि हम जैसे मुरीदों ने



This post first appeared on Hindustani Sufism Or Taá¹£awwuf Sufi | Sufinama, please read the originial post: here

Share the post

हज़रत ख़्वाजा नूर मोहम्मद महारवी-प्रोफ़ेसर इफ़्तिख़ार अहमद चिश्ती सुलैमानी

×

Subscribe to Hindustani Sufism Or Taá¹£awwuf Sufi | Sufinama

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×