Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Read Lead and Succeed

दोस्तों ,आज का लेख ३ शब्दों पर बेस्ड है बल्कि यूँ कहें कि ये रूल है सफलता प्राप्त करने का सटीक तरीका ….

वो तीन शब्द हैं रीड, लीड, सक्सीड ….Read .Lead and Succeed ………

सच मानिये कमाल के ये तीन शब्द हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं आपको सिर्फ ये शब्द अपने जेहन में उतार लेने हैं आइये जानते हैं ये तीन शब्द कैसे अपना जादू बिखेरते हैं

पहला शब्द है  Read  –  दुनियां के सबसे Rich लोग books पढ़ते हैं चाहे वो bill Gates हों या मार्क जुकरबर्ग सबका पहला शौक है पढ़ना ..सिर्फ पढ़ना ही नहीं बल्कि अच्छी किताबें पढ़ना…

अच्छी किताबें सच्ची दोस्त होती है और दोस्त आपको  success कि ओर ले जाने में आपकी मदद करते हैं …जितने भी लोग दुनियां में अब तक सफल हुए है वो सब पढ़ते है …किताबें… कोई एक किताब एक दिन में पढ़ जाता है कोई हर हफ्ते नयी किताब पढता है..वारेन वाफे तो किताबें पढ़ पढ़ कर इतने धनवान हो गए ….

तो किताबें अपने मतलब कि आप भी ढूढ़िये और पढ़ना स्टार्ट कीजिये ….youtube पर पढ़िए Google कीजिये …Kindle पर पढ़िए हर जगह पढ़िए जहाँ आप पढ़ सकते है

अगला शब्द है Lead

चाहे आप व्यवसाय कर रहे हों या नौकरी ..चाहे आप student हो या घर सभालतें हो ..चाहे आप किसान हो या मेकैनिक ..कुछ भी क्षेत्र  हो आपका ..आप कोशिश कीजिये वहां लीड करने को …..

जो Leader होता है वो आगे होता है ये तो सभी जानते हैं ..Lead कैसे किया जाये ये जानना जरुरी है ….

लीड करने के लिए आपके पास Idea होना चाहिए या ज्ञान ….ज्ञान कहाँ से आएगा किताबों से …Correct है न ?

again किताबें पढ़िए ..ज्ञानार्जन कीजिये ..सबसे आगे रहिये …एटलीस्ट कोशिश कीजिए आगे रहें ….सबसे अच्छा कीजिये सबसे unique कीजिये आप स्वयं आगे होजाएंगे ….फिर आपको लीड करना है …आगे बढ़ते रहना है …अपने जगह को बनाये रखना है

आखिरी शब्द है Succeed  ……पहले के दो करना आरम्भ कीजिये …करते रहिये ,,इसे habbit  बनाइये तीसरा अपने आप मिलने लगेगा हर काम में …

और हर काम में जब success मिलने लगे तो इसका मतलब है कि आप अब तैयार हैं ….अगला कार्य या अगले मंजिल कि ओर रुख करने को …

ये आपको अपने desired goal  कि तरफ ले जायेगा .

Who is Priya Prakash Varrier? अगले hindi post में हम पढ़ेंगे ये मलयालम सेंसेशन कौन है और ऐसा क्या किया की कुछ समय में ही इतनी success और famous  हो गयी …क्यों इतने लोग google कर रहे हैं इनको ..क्यों इतने Facebook followers  हो गए हैं सबकुछ डिटेल में ….एक कदम सफलता की ओर !

Santosh Pandey

The post Read Lead and Succeed appeared first on Santosh Pandey.in.



This post first appeared on Santoshpandey.in, please read the originial post: here

Share the post

Read Lead and Succeed

×

Subscribe to Santoshpandey.in

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×