हाइलाइट्स

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बने बाएं हाथ के बल्लेबाज
रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में उन्होंने ऐसा किया
रूट ने दाएं की जगह बाएं हाथ का बल्लेबाज बन की बल्लेबाजी

नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक जैसा पिच का बर्ताव रहा है उसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. पहली पारी में इंग्लैंड ने 4 बल्लेबाजों के शतक की बतौलत 657 रन बना डाले तो पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बना डाले. तीन बल्लेबाजों ने उनकी टीम में से शतक जमाया. मैच के चौथे दिन पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कुछ ऐसा किया जिससे पिच का अच्छा खासा मजाक बन गया. पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा वीडियो शेयर करने से बाद से यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में 1 दिसंबर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ. एक दशक बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही इंग्लैंड के लिए यहां ऐसा पिच तैयार की गई जिसने बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले कर दी. पहली पारी में इंग्लैंड के टॉप 5 में से 4 बल्लेबाजों ने शतक जमाया और सिर्फ एक जो रूट ही इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए रूट ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह वायरल हो गए.

Tags: Babar Azam, Joe Root, Pakistan vs England, Sunil gavaskar



Source link