Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Mehandipur Balaji Nearest Railway Station Kaun Sa Hai – JSBJM.ORG

मेहंदीपुर बालाजी ब्लॉग वेबसाइट पर आपका स्वागत है। प्रति वर्ष लाखों लोग मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए Mehandipur Balaji Dham आते हैं। लेकिन बहुत सी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो कभी मेहंदीपुर नहीं आए हैं। ऐसे नए लोग बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं और अक्सर इन्टरनेट पर सर्च करते हैं कि Mehandipur Balaji Nearest Railway Station Kaun Sa Hai.

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि मेहंदीपुर बालाजी नियरेस्ट रेलवे स्टेशन कौन सा है। भक्तों, आपको बता दें कि Mehandipur Balaji एक छोटा सा कस्बा है और यह राजस्थान के दौसा जिले के सवाई माधोपुर और टोडाभीम की सीमाओं पर स्थित है।

कमाल की बात यह है कि बालाजी महाराज का मन्दिर का आधा हिस्सा एक जिले में तो दूसरा अन्य जिले मे आता है। खैर, मुद्दे पर आते हैं। मेहंदीपुर बालाजी मे स्वयं का कोई रेल्वे स्टेशन नहीं है।

Mehandipur Balaji Nearest Railway Station

बालाजी Mehndipur का सबसे nearest रेलवे स्टेशन बांदीकुई रेलवे स्टेशन (Bandikui Railway Station) है।

Location Of Bandikui Railway Station

बांदीकुई का रेलवे स्टेशन SH-25 बांदीकुई राजस्थान मे आता है। अगर आप Google Map पर सर्च करना चाहते हैं तो लिस्ट में हमने कॉलम नम्बर 2 मे Map का लिंक दिया हुआ है। आप लिंक पर जाकर बांदीकुई जंक्शन को नक्शे पर देख सकते हैं।

1स्थानSH 25, बांदीकुई, राजस्थान
11स्टेशन का टाइम टेबलClick Here
2MapBandikui Junction
Click Here For Map
3समुद्र तल से ऊँचाई222 मीटर/728.346 ft.
4स्वामित्वभारतीय रेलवे
5संचालनकर्ताउत्तर पश्चिम रेलवे
6No. Of Platforms6
7Tracks10
8यातायात से जुड़ावसभी ऑटो रिक्शा और प्राइवेट बसे
9पार्किंग की सुविधामौजूद है
10स्टेशन कोडBKI

यह स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित होता है और जयपुर डिविजन के अंतर्गत आता है। दिल्ली – जयपुर मार्ग पर दौसा के नजदीक यह स्टेशन है। अगर आप Delhi to Mehandipur Balaji By Train जाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

  • Delhi to Mehandipur Balaji – A Complete Travel Guide

Mehandipur Balaji Railway Station Code

ट्रेन में Reservation कराने के लिए आपको अपना डेस्टिनेशन Bandikui सिलेक्ट करना होगा या आपको स्टेशन कोड की आवश्यकता पड़ेगी। आपको बता दें कि यहां का स्टेशन कोड BKI है।

बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी

आपको बता दें कि बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी सिर्फ 36 किलोमीटर है। बालाजी जाने वाली सड़क यहां से काफी अच्छी और चौड़ी है। आप मात्र 35 से 40 मिनटों में मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंच जायेंगे।

ट्रेन से उतरकर जैसे ही आप स्टेशन से बाहर निकलेंगे आपको सवारी की दिक्कत का सामना तो बिल्कुल नहीं करना पड़ेगा। पर्याप्त संख्या में यहां से आपको प्राइवेट बसे और जीप मिल जाती है।

शेरिंग basis पर आप जीप बस आदि कर सकते हैं। किराये की बात करें तो फिलहाल 50 से 60 रुपये मात्र ही लगता है। वैसे जीप – बस वाले भीड़ देखकर ही किराया तय करते हैं। निर्भर करता है कि किस दिन आप बालाजी पहुंच रहे हैं।

अगर आप मंगलवार या शनिवार के दिन यहां पहुंच रहे हैं तो आपको कुछ ज्यादा भी खर्च करना पड़ सकता है। अगर आप बस से जा रहे हैं तो बस आपको मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से 1 से 2 किलोमीटर दूर अंजनी माता मंदिर के पास उतार देती है। अगर आपके पास luggage ज्यादा है तो आपको tuktuk रिक्शा करना होगा।

लेकिन अगर आप जीप से पहुंच रहे हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि जीप वाला आपको बिल्कुल मंदिर के समीप ही उतारेगा।

तो भक्तों आपको अब समझ आ गया होगा कि मेहंदीपुर बालाजी नियरेस्ट रेलवे स्टेशन कौन सा है और कैसे आप यहां से बालाजी पहुंच सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि जिन्हें जानकारी न हो उन तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़िए :-

  • दरख्वास्त मेहंदीपुर बालाजी की क्या है – कब, क्यों और इसे कैसे लगाते हैं?
  • जानिए कैसे लगती है मेहंदीपुर बालाजी में अर्जी और अर्जी लगाने का तरीका
  • Mehandipur Balaji Temple – Janiye Yahan Ki Poori Jankari Hindi Me
  • कैसे करने जाये दर्शन मेहंदीपुर बालाजी मंदिर मे || Darshan Mehandipur Balaji ||
  • भरोसा बालाजी पर तो मिलेगी डुबकी दया के सागर में

The post Mehandipur Balaji Nearest Railway Station Kaun Sa Hai – JSBJM.ORG appeared first on Mehandipur Balaji Blog Website.



This post first appeared on Mehandipur Balaji, please read the originial post: here

Share the post

Mehandipur Balaji Nearest Railway Station Kaun Sa Hai – JSBJM.ORG

×

Subscribe to Mehandipur Balaji

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×