Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कंप्यूटर मेमोरी क्या है – Cache & Virtual Memory In Hindi

दोस्तों Computer तो हम सभी इस्तेमाल करते है, पर क्या आपको computer memory के बारे में पता है? अगर नही! और आप जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह हो, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको computer memory के बारे में डिटेल से बताऊँगा, और हम जानिंगे की कंप्यूटर मेमोरी क्या है? Cache & Virtual मेमोरी क्या है? कैसे काम करती है? मेमोरी के प्रकार? फ़ायदे? All About memory in hindi.

hello दोस्तों यदि आप एक कंप्यूटर यूजर हैं? और जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर मेमोरी क्या होती है? कंप्यूटर मेमोरी के कितने प्रकार होते हैं और आपके कंप्यूटर में cache मेमोरी & virtual मेमोरी क्या है? इसका क्या काम होता है! तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस लेख में आपको कंप्यूटर मेमोरी से संबंधित पूरी जानकारी बेहद सरल शब्दों में बताई जा रही है!

  • मोबाइल क्या है और किसने बनाया – What Is Mobile In Hindi
  • कंप्यूटर क्या है और किसने बनाया – What Is Computer In Hindi

दोस्तों आज कंप्यूटर का महत्व इतना अधिक बढ़ चुका है कि आज न सिर्फ ऑफिस में बल्कि घरों में भी सामान्यतः इसका उपयोग किया जाने लगा है, इस स्थिति में कंप्यूटर यूजर के लिए कंप्यूटर के विभिन्न parts के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है! जिससे हमें system के बारे में अधिक गहराई से सीखने को मिलता है!

दोस्तों जिस तरह मनुष्य के पास चीजों को याद रखने के लिए दिमाग होता है उसी तरह कंप्यूटर की याददाश्त शक्ति कंप्यूटर Memory में होती है अतः जब हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं तो उन निर्देशों का पालन करने में memory कंप्यूटर की साहयता करती है!

अब यह मेमोरी भी कई अलग-अलग प्रकार की होती हैं, जिनका कार्य भी अलग अलग होता है! इसलिए एक user के लिए कंप्यूटर मेमोरी के कार्यों को जानना जरूरी हो जाता है अतः इस लेख में step by step कंप्यूटर की सभी मेमोरी के बारे में बताया जा रहा है!

पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया था की RAM क्या है? और इसके प्रकार – What Is RAM In Hindi और रोम (ROM) क्या है? – What Is ROM In Hindi और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की कंप्यूटर मेमोरी क्या है – Cache & Virtual Memory In Hindi

चलिये दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि कंप्यूटर मेमोरी क्या है?

यह भी पढ़े: 10 Secret Android Mobile Tips & Tricks In Hindi

कंप्यूटर मेमोरी क्या है – What Is Computer Memory In Hindi

कंप्यूटर मेमोरी मानव के मस्तिष्क (mind) की तरह कार्य करती है जिसका मुख्य कार्य डेटा तथा निर्देशों को store करना होता है! कंप्यूटर में मेमोरी स्टोरेज space होती है! memory का बड़ी संख्या में छोटे-छोटे parts में विभाजन होता है जिन्हें कंप्यूटर की भाषा में cell कहा जाता है। तथा प्रत्येक लोकेशन या cell का एक विशेष एड्रेस होता है!

दोस्तों यदि हम आसान शब्दों में memeory को जानें तो मेमोरी एक यूनिट होती है जो किसी डेटा, प्रोग्राम या user द्वारा दी गयी कमांड/ निर्देशों को store करती है! जिस वजह से इसे storage डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये

कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार – Types of Computer Memory in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी मुख्यतः तीन प्रकार की होती है!

  1. Primary Memory
  2. Secondary Memory
  3. Cache Memory

1. Primary Memory

Primary Memory क्या होती है?

Ram तथा Rom कंप्यूटर डिवाइस में एक प्राइमरी मेमोरी होती है! अर्थात यह एक मुख्य मेमोरी होती है Ram एक volatile मेमोरी का एक प्रकार होता है जबकि Rom नॉन-volatile मेमोरी होती है!

यदि हम बात करें कंप्यूटर की primary मेमोरी की तो इसे इंटरनल मेमोरी/main मेमोरी/स्टोरेज डिवाइस आदि नामों से भी जाना जाता है! primary memory केवल उन डेटा तथा निर्देशों को save करके रखती है जिस पर वर्तमान में कार्य चल रहा होता है! आमतौर पर यह मेमोरी सेमीकंडक्टर डिवाइस से बनी होती है!

Ram तथा ROM को दो subcategories में विभाजित किया जाता है!

यह दोनों ही primary मेमोरी होती हैं परन्तु Rom एक non volatile मेमोरी होती है अर्थात कंप्यूटर के पावर off होने के बावजूद इसमें डेटा स्टोर रहता है! मतलब power off होने के बाद इसमें रखा डेटा/इनफार्मेशन save रहता है! दूसरी ओर Ram वह मेमोरी या चिप होती है जो volatile मेमोरी का एक प्रकार होती है! कंप्यूटर के power ऑफ होने के बाद इसमें save डेटा आटोमेटिक डिलीट हो जाता है!

Rom का मुख्य कार्य कंप्यूटर के start up प्रक्रिया के दौरान शुरू होता है, उदाहरण के तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम को load करने के दैरान!

जबकि Ram कंप्यूटर में विभिन्न एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर को चलाने का कार्य करती है! इसकी स्पीड rom से अधिक होती है!

Primary Memory की विशेषताएं!

  • प्राइमरी मेमोरी सेमीकंडक्टर मेमोरी होती हैं!
  • प्राइमरी मेमोरी को main मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है!
  • अचानक कंप्यूटर बंद हो जाने से डाटा गायब हो जाता है, क्योंकि यह volatile मेमोरी होती है!
  • यह सेकेंडरी मेमोरी से फास्ट होती हैं इसलिए यह प्रोग्राम तथा एप्लीकेशन को तेजी से चलाने में सहायक होती है!
  • यह मेमोरी वर्किंग मेमोरी भी कही जाती है क्योंकि यह अपना कार्य करती रहती है!
  • सबसे खास बात यह है कि बिना प्राइमरी मेमोरी के कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता!
  • प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस का डाटा डायरेक्ट Cpu द्वारा एक्सेस किया जाता है!

यह भी पढ़े: मोबाइल की इंटरनल मेमोरी (Internal Storage) कैसे बढ़ाये

2. Secondary Memory

दोस्तों यदि हम सेकेंडरी मेमोरी की बात करें तो यह प्राइमरी मेमोरी की तुलना में आकार में अधिक बड़ा, धीमा तथा प्रति GB कम खर्चीला होता है! तथा डायरेक्ट cpu द्वारा एक्सेस नहीं किया जाता है! हार्ड डिस्क,सॉलि़ड स्टेट ड्राइव आदि इसके उदाहरण है!

सेकेंडरी मेमोरी को नॉन-वोलेटाइल मेमोरी भी कहा जाता है! क्योंकि पावर ऑफ होने के बाद इसमें डाटा सेव रहता है साथ ही इसेcexternal मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है! क्योंकि इसमें डाटा तथा सूचना स्थाई रूप से store रहता हैं।

सीपीयू इनपुट आउटपुट routine के आधार पर इन मेमोरीज को एक्सेस करता है। disk, CD-ROM, DVD, इसके मुख्य उदाहरण हैं!

Secondary Memory की विशेषताएँ!

  • क्योंकि यह मेमोरी डाटा को store करने का कार्य करती है अतः इसे बैकअप मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह कंप्यूटर में storage का कार्य करती है तथा इसमें सभी म्यूजिक वीडियोस डाक्यूमेंट्स आदि अन्य files save रहते हैं।
  • प्राइमरी मेमोरी की तुलना में यह मेमोरी धीमी होती है परंतु इसमें कहीं सारा डाटा स्टोर किया जा सकता है!
  • आपका यहां जानना जरूरी है कि कंप्यूटर बिना सेकेंडरी मेमोरी के भी कार्य कर सकता है।
  • कंप्यूटर शट डाउन होने के बावजूद इसमें डाटा कई महीनों तथा सालों तक सेव रहता है!
  • यह एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी होती है!

दोस्तों यह थी सेकेंडरी मेमोरी की कुछ विशेषताएं अब हम जानते हैं कि Cache Memory क्या होती है?

यह भी पढ़े: एंड्राइड (Android) क्या है? – What Is Android In Hindi

3. Cache Memory

cache मेमोरी एक हाई-स्पीड सेमीकंडक्टर मेमोरी होती है! जो cpu को तेज गति प्रदान करने का कार्य करती है। यह main मेमोरी तथा cpu के बीच मध्यवर्ती का कार्य करती है cache मेमोरी का मुख्य कार्य डाटा तथा प्रोग्राम्स के उन हिस्सों को स्टोर करना होता है जो सीपीयू द्वारा सबसे अधिक उपयोग में लिए जाते हैं। जिससे कंप्यूटर प्रोसेसर तेजी से cache मेमोरी से उस जानकारी को प्राप्त करता है तथा उसे main मेमोरी के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती!

ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा data तथा programms के पार्ट्स को disk से cache मेमोरी में ट्रांसफर किया जाता है। जिसके बाद Cpu उन्हें एक्सेस कर सकता है!

दोस्तों जिस वजह से इसे cpu मेमोरी भी कहा जाता है!

जब microprocessor स्पीड डाटा प्रोसेस करता है तो सबसे पहले cache मेमोरी में देखता है कि क्या यह डाटा/निर्देश इससे पहले भी भी खोजे गए हैं यदि हाँ तो cache मेमोरी की सहायता से उन यूजर को तेजी से परिणाम दर्शाता करता है! इस तरह उसे किसी main मेमोरी या अन्य स्टोरेज डिवाइस में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती! इसलिए memory कंप्यूटर ऑपरेशन तथा प्रोसेसिंग की गति को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती है!

दोस्तो अब हम cache मेमोरी की मुख्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं!

Cache Memory की विशेषताएँ!

  • cache मेमोरी main मेमोरी से फास्ट होती इसलिये इसका एक्सेस समय main मेमोरी से कम होता है!
  • यह प्रोग्राम्स को स्टोर करती है जिससे उन प्रोग्राम्स को दोबारा तेजी से खोजा जा सके!
  • यह अस्थाई (temporary) रूप से डाटा को स्टोर करता है.

उम्मीद है की अब आपको Computer Memory क्या है? और इसके प्रकार? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, अब अगर आप memory के बारे में और जानना चाहते हो तो चलिए देखते है की Virtual Memory क्या है? memory कैसे काम करती है? और memory के फ़ायदे क्या है?

  • सर्च इंजन क्या है – What Is Search Engine In Hindi
  • सॉफ्टवेयर (Software) क्या है? – What Is Software In Hindi

Virtual Memory

virtual memory क्या होती है?

वर्चुअल मेमोरी को जानने से पूर्व हमें यहाँ ram के बारे में समझना अत्यंत आवश्यक है किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में विभिन्न एप्लीकेशन तथा प्रोग्राम्स को run करने के लिए कंप्यूटर में रैम कार्य करती है! परंतु जब ram में कमी के कारण सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को run करना हो तो वर्चुअल मेमोरी का इस्तेमाल होता है।

तथा यदि ram slow होती है तो वर्चुअल मेमोरी डाटा को दूसरे space यानी कि पेज इन फाइल में move कर देता है जिससे कंप्यूटर की रैम फ्री होने लग जाती है तथा उस टास्क को कंप्यूटर बेहतर तरीके से run कर पाता है!

वर्चुअल मेमोरी ऑपरेटिंग सिस्टम का एक भाग होता है यदि आपके कंप्यूटर में रैम कम है तो आप वर्चुअल मेमोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं! तथा वे सारी एप्लीकेशन जिन्हें आप एक्सेस नहीं कर पाते उन्हें कर सकते हैं!

दोस्तों आइए जानते हैं सरल शब्दों में की मेमोरी कैसे कार्य करती है?

यह भी पढ़े: UPI Address क्या है? – What Is UPI ID In Hindi

मेमोरी कैसे काम करती है? – How Memory Works In Hindi

मेमोरी वास्तव में एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज होता है! कंप्यूटर शुरू होने से लेकर कंप्यूटर को शटडाउन करने तक सीपीयू लगातार मेमोरी का उपयोग करता है। तथा रीड ओनली मेमोरी या रेंडम एक्सेस मेमोरी से डाटा को लोड करता है तथा जब भी कोई एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर ओपन किया जाता है तो रेंडम एक्सेस मेमोरी अपना कार्य करती है। मेमोरी के के कुछ प्रकार यह हैं RAM, ROM, DRAM, virtual, SIMM, and DTMM.

दोस्तो जब आप अपने कंप्यूटर में किसी वेब ब्राउज़र को ओपन करते हैं तो यह सबसे पहले hard drive से load होकर रैम में परिवर्तित हो जाता है जिससे कंप्यूटर प्रोसेसर के साथ programms high स्पीड में कम्युनिकेट कर पाता है! तथा जब आप कंप्यूटर में किसी वीडियो या इमेज को सेव करते हैं तो वह हार्ड ड्राइव में सेव होता है!

यह भी पढ़े: एनीमेशन क्या है और कैसे बनाये – What Is Animation In Hindi

कंप्यूटर मेमोरी के फायदे – Benefits Of Memory In Hindi

कंप्यूटर में विभिन्न सॉफ्टवेयर/एप्लीकेशन तथा टास्क को पूरा करने के लिए कंप्यूटर में मेमोरी की आवश्यकता होती है अतः यह एक महत्वपूर्ण मेमोरी है! कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार की मेमोरी होती हैं! जैसे की Ram, Rom इत्यादि अतः इन सभी मेमोरी का कार्य भी अलग अलग होता है! अतः यदि हम संक्षेप में कहें तो बिना मेमोरी के कंप्यूटर की कार्य प्रणाली ठप्प हो जाएगी!

अब आप इसे एक उदाहरण की सहायता से समझ सकते हैं, आपके कंप्यूटर से storage डिवाइस remove करने का मतलब है कि किसी कारण के टायर्स को निकाल दिया जाए! जिससे उस गाड़ी का इंजन स्टार्ट होगा परंतु आप उस गाड़ी को ड्राइव नहीं कर सकते अतः मेमोरी कंप्यूटर का एक बेहद जरूरी भाग होता है जिसके बिना एक सामान्य टास्क पूरा नहीं किया जा सकता!

उम्मीद है की अब आपको memory और computer memory से related पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की कंप्यूटर मेमोरी क्या है? Cache & Virtual मेमोरी क्या है? कैसे काम करती है? मेमोरी के प्रकार? फ़ायदे? All About memory in hindi.

यह भी पढ़े:

    • VPN क्या है – What Is VPN In Hindi
    • वायरस क्या है – What Is Virus In Hindi
    • फ़ायरवॉल क्या है – What Is Firewall In Hindi
    • मदरबोर्ड क्या है – What Is Motherboard In Hindi
    • राउटर क्या है कैसे काम करता है – What Is Router In Hindi

Hope की आपको कंप्यूटर मेमोरी क्या है – Cache & Virtual Memory In Hindi? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

The post कंप्यूटर मेमोरी क्या है – Cache & Virtual Memory In Hindi appeared first on FutureTricks.



This post first appeared on FutureTricks - Learn Something Technical!, please read the originial post: here

Share the post

कंप्यूटर मेमोरी क्या है – Cache & Virtual Memory In Hindi

×

Subscribe to Futuretricks - Learn Something Technical!

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×