Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चाय बेचकर महीने में कमाता है 1 लाख रुपये

57 Views

चाय बेचकर महीने में कमाता है 1 लाख रुपये | Raghuveer delivers tea at doors in Jaipur

Businessऔर पैसे कमाने के लिए एक अच्छे idea की जरुरत होती है और यह idea आता है हमारे आसपास के लोगो से, उनकी समस्याओ से कि कहा आप उनको मदद कर सकते है| वैसे Problems का आना कभी कभी अच्छा भी होता है क्योंकि वही छुपी होती है business की opportunity. और इसी opportunity को देखा जयपुर के रहने वाले रघुवीर सिंह चौधरी ने और आज वह सिर्फ चाय बेचकर महीने के 1 लाख रुपये आसानी से earn कर रहे है|

रघुवीर सिंह के घर की Financial Condition अच्छी नही थी इसीलिए रघुवीर सिंह को अपनी पढ़ाई छोड़कर  पैसे कमाने के लिए Amazon कंपनी में डिलीवरी boy के रूप में काम करना पड़ता था| Amazon के आर्डर घर घर पहुचाने का काम करने लगे और इस काम के उन्हें 9000rs/month मिलते थे| ऑर्डर्स को घरो तक पहुचाने के लिए उनके पास एक साइकिल थी|

Read More : चार्टर्ड अकाउंटेंसी छोड़ इस शख्स ने चाय बेचकर कुछ यूँ खड़ा किया करोड़ों का कारोबार…

साइकिल चलाकर घर-घर तक डिलीवरी का सामान पहुचाना बहुत ही थकावट भरा काम था और इस थकान को मिटाने के लिए किसी चाय की दुकान को खोजते तो रास्तो में कही अच्छी चाय की दुकान भी नही होती थी जहाँ वो कुछ समय रुककर चाय से अपनी थकान मिटा ले क्योंकि जहाँ भी वे रास्ते में चाय पीने के लिए रुकते तो चाय की दुकान या तो किसी नाले के पास होती या कोई उसे कूड़े के ढेर के पास चला रहा होता|

बस यही से उन्हें चाय बेचने का idea आया| जहा वे खुद चाय के लिए परेशान हो रहे है ऐसे दुसरे लोग भी परेशान होते होंगे एक अच्छी चाय पीने के लिए और उन्होंने चाय के ऑर्डर्स लेने का काम चालू कर दिया और कस्टमर्स तक चाय पहुचाने लगे|

रघुवीर ने यह काम अपने 3 दोस्तों की मदद से शुरू किया| रघुवीर चाय के साथ नाश्ता भी लोगो तक सीधे पहुचाने लगे| शुरुआत में उन्होंने नेटवर्क बिल्ड किया और यह कस्टमर्स का नेटवर्क आज इतना बढ़ चूका है कि हर महीने उन्हें 1 लाख तक चाय और नाश्ते के आर्डर मिलते है| उन्हें रोज 500-600 चाय के आर्डर मिलते है| अब रघुवीर ने अपने लिए एक bike भी खरीद ली है जिसकी मदद से अब वो चाय और नाश्ता डिलीवर करते है|

Read More : चायवाले की बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, एयरफोर्स के ऑपरेशन से ली प्रेरणा

इसके अलावा रघुवीर के जयपुर में चार टी-सेंटर है जहा से वो चाय और नाश्ता लोगो तक पहुचाते है| आज उनकी जयपुर के बड़े बड़े शोरूम तक पहुच चुकी है| रघुवीर की चाय की सबसे ख़ास बात यह है की यह पूरी तरह हाईजैनिक होती है और चाय बनाने के लिए मिनरल वाटर का इस्तेमाल किया जाता है| जहा दूसरी चाय 8 रूपए में मिलती है जो हाईजैनिक भी नही होती वही रघुवीर की चाय की कीमत मिनरल के साथ साथ दूसरी चाय से भी कम है वो चाय को सिर्फ 5 रुपये में बेचते है| आज वो चाय के आर्डर Whatsapp , फ़ोन कॉल्स और messages पर भी लेते है|

Digital marketing ...."contact-us"
Source : wiyss

The post चाय बेचकर महीने में कमाता है 1 लाख रुपये appeared first on Achiseekh.



This post first appeared on Achiseekh, please read the originial post: here

Share the post

चाय बेचकर महीने में कमाता है 1 लाख रुपये

×

Subscribe to Achiseekh

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×